App Kaise Banaye – मोबाइल में फ्री App कैसे बनाएं 2024 में

अगर आप भी App कैसे बनाते हैं के बारे में जानने के लिए इस लेख को पढ़ने आए हैं तो यकीन मानिए आज का लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि आज के इस लेख में App कैसे बनाया जाता है के बारे में विस्तार से बताएंगे

देखिए दोस्तों! आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं और अपने फोन में अलग अलग प्रकार के Apps को रखना पसंद करते हैं इसी कारण ज्यादातर App Developer भी Android फ़ोन के लिए App बनाना पसंद करते हैं

app kaise banaye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुछ App Developer “Java” प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के जरिए App बनाते हैं तो वहीं कुछ App Developer बिना कोर्डिंग के App बनाना पसंद करते हैं अगर आप भी Application कैसे बनाते हैं बिना कोर्डिंग के तो आज के इस लेख में आपको इसका उत्तर भी मिल जायेगा

और मेरे बहुत से दोस्तों को इस सवाल का जवाब भी मिल जायेगा की अपना App कैसे बनाए इन हिंदी बस आपसे गुजारिश है की इस लेख को अंत तक पढ़ें तो चलिए जानते हैं

App क्या होता है

App एक Software Application होता है जो स्मार्टफ़ोन, टैबलेट, कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर चलाया जा सकता है यह Application उपयोगकर्ताओं को विभिन्न कार्यों को करने में मदद करता है

जैसे कि संदेश भेजना, इंटरनेट पर सर्च करना, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करना, खेल खेलना, स्वास्थ्य मॉनिटर करना, ई-कॉमर्स खरीदारी करना, बैंकिंग करना आदि

Apps के द्वारा उपयोगकर्ताओं को एक उपयोगकर्ता-मित्र संवाद का स्थान भी प्रदान किया जाता है, जहां वे अपनी आवश्यकताओं और मनोरंजन के अनुसार विभिन्न ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं

मोबाइल में फ्री App कैसे बनाएं

अगर आप मोबाइल में Free में App बनाने की सोच रहे हैं तो Google पर ऐसे बहुत से वेबसाइट मौजूद है जहां पर आप Free में App बना कर उससे पैसे कमा सकते हैं आज के समय में बहुत से लोग Free में App बना कर Play Store पर पब्लिश करते हैं हां लेकिन Play Store पर पब्लिश करने के चार्ज जरूर लगता है

अगर आप भी इन्हीं की तरह Free में App बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए App बनाने के Websites के बारे में पढ़ सकते हैं जिसमें मैंने Website में App कैसे बनता है इन सभी के बारे में बताया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Appsgeyser से App कैसे बनाएं

Appsgeyser एक वेबसाइट है जो आपको फ्री में App बनाने की सुविधा देता है जिस से आप अपना खुदका एक Business App बना सकते हैं Appsgeyser से Computer और Mobile में App बनाने के लिए आपको कुछ निम्मलिखित स्टेप्स को फॉलो करने की आवश्यकता होगी जो कुछ इस प्रकार है

स्टेप 1:- सबसे पहले आप Appsgeyser को अपने फोन के Chrome Browser में ओपन करें

स्टेप 2: आप किस तरह का App बनाना चाहते हैं उसकी Category चुने

स्टेप 3:- अब आप वेबसाइट का URL डालें, वेबसाइट बनाने से पहले वेबसाइट का URL डालने की जरूरत होती है

स्टेप 4:- इसके बाद आप App के लिए ईमेल और नया पासवर्ड डाल कर Sign up क्लिक करें

स्टेप 5:- अब आपके Email ID पर एक कन्फर्मेशन मेल आएगा जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे वेरिफाई करें

स्टेप 6:- वेरिफिकेशन के बाद आप Appsgeyser के डैशबोर्ड में जाकर दिए गए लिंक से App को डाउनलोड करें

स्टेप 7:- डाउनलोड करने के बाद App को पब्लिश करने से पहले उसे टेस्ट जरूर करें

स्टेप 8:- अगर इस App में किसी फीचर की कमी है तो उसे पूरा करें उसके बाद ही App को पब्लिश करें

अब आपका App पूर्ण रूप से तैयार है आप इस App की ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन करें और जल्द इस से पैसे कमाना शुरू करें

Appy pie Appmakr से App बनाए

Appy pie Appmakr वेबसाइट से App बनाने से पहले आपका यह जानना जरूरी है की यह App फ्री में App बनाने की सुविधा नहीं देता है इसके लिए आपको Rs.583 का मंथली चार्जेस देना होता है जिसके बाद ही आप इस साइट से App बना सकते हैं

Appy pie Appmakr वेबसाइट से App बनाने के लिए कुछ निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होता है जो नीचे लिखे अनुसार है:-

स्टेप 1:- सबसे पहले Appy pie Appmakr को अपने फोन के Chrome Browser में Open करें

स्टेप 2:- फिर Get Start पर क्लिक करें

स्टेप 3:- अब आप अपने App के नाम का चयन करें

स्टेप 4:- इसके बाद आप अपने App के लिए उचित Category का चयन करें

स्टेप 5:- फिर आप उसके Color Scheme को चुने

स्टेप 6:- अब आपसे Account Create के लिए कहा जाएगा यहां पर आप Save & Continue पर क्लिक करें

स्टेप 7:- इसके बाद आप Email और पासवर्ड से या फिर Google Account से साइन इन करें

स्टेप 8:- अब आप अपने App को Degine करने के लिए कस्टमाइज पर क्लिक करें फिर अंत में उसे save करें

स्टेप 9:- Save करने से पहले अपने App की Testing जरूर करें इसके लिए उस App को अपने फोन में Install करें

स्टेप 10:- और इस App में जिस भी फीचर की कमी है उसे पूरा करें और एक बार फिर से उसे Test करें

स्टेप 11:- जब लगे की आपका App अब पूरी तरह से तैयार है तो उसे पब्लिश कर दीजिए और फिर उसे प्रमोट करने में जुट जाएं

Apple फ़ोन या iPhone में App कैसे बनाएं

अगर आप iPhone का प्रयोग करते हैं और आप iPhone में प्रयोग हो कोई ऐसा App बनाने की सोच रहे हैं तो यह मुमकिन है Apple के iOS ऑपरेटिंग सिस्टम में भी आप बिना Cording किए आप Appy pie Appmakr से App बना सकते हैं

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं की Appy pie Appmakr वेबसाइट एक Paid वेबसाइट है जिसके लिए आपको पहले Monthly Charges देना पड़ता है

यदि आप Appy pie Appmakr से App कैसे बनाते हैं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इसे उपर वाली Hadding पढ़ सकते हैं जिसमें हमने Step by Step बताया है की Appy pie Appmakr से App कैसे बनता है

Computer में बिना कोडिंग के App कैसे बनाएं

देखिए दोस्तों बहुत से लोगों का यह सवाल है की बिना Cording के Computer पर App कैसे बनाएं तो Google पर ऐसे बहुत से साइट्स उपस्थित है जिसके जरिए आप Computer पर बिना Cording किए App बना सकते हैं

जैसे कि Appsgeyser, Appy pie Appmakr, mobirollar, App Machine और The App Builder इत्यादि अभी तक हमने ऊपर दो Website के जरिए App बनाने के बारे में जाना

अब जानते हैं की Mobirollar से Computer में Free और बिना Cording के App कैसे बनाया जाता है इसके लिए नीचे लिखे निम्नलिखत स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1:- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के Chrome में Mobirollar वेबसाइट्स को ओपन करें फिर Try for Free पर क्लिक करें

स्टेप 2:- अब आप इस वेबसाइट को लॉगिन करें इसके लिए आप अपने Email ID का प्रयोग कर सकते हैं

स्टेप 3:- इसके बाद आप आप अपने App का नाम लिखें और Continue पर क्लिक करें

स्टेप 4:- अब आप अपने App के लिए एक Template या Theme को सेलेक्ट करें

स्टेप 5:- अब आपके सामने App Generation Completed Successfully का मैसेज आएगा इसी के नीचे Go to Control Panel का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें

स्टेप 6:- इसके बाद App का Control Panel खुल जायेगा Control Panel खुलने के बाद आपको App के लिए कंटेंट लाने की आवश्यकता होगी इसके लिए App Content पर क्लिक करें

स्टेप 7:- अब यहां पर आपको Content Add करने के लिए बहुत से ऑप्शन मिल जायेंगे जैसे की Contact us from, Instagram, Maps, Whatsapp Botton, FAQ और Music आदि

स्टेप 8:- आप अपने App के जरूरत के हिसाब से किसी भी Content को अपने App में Add कर सकते हैं

स्टेप 9:- इतना सब होने के बाद Control Panel में Generate App के बटन पर क्लिक करें कुछ समय इंतजार के बाद आपका App डाउनलोड हो जायेगा

अब आप इस App की Testing करें और अगर उस App में किसी भी फीचर की कमी है तो उसे पूरा करें और उसे पब्लिश कर दें

इसे भी पढ़ें:

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है की आप ने, “App कैसे बनाएं” के बारे में विस्तारपूर्वक जान लिया है इस लेख में मैंने आपको Free और Paid दोनों तरीके से App बनाने के बारे में बताया है जिसमें मैंने App बनाने वाले उम्म्दा Websites के बारे में भी बताया है

अगर आप भी एक उच्च क्वालिटी का और बढ़िया App बना कर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप ऊपर बताए गए तरीके में से किसी भी तरीके का प्रयोग कर सकते हैं और अपना खुद का एक App बना कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं

अगर आपको यह लेख पढ़ने में पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिजनों से साथ जरूर शेयर करें और उन्हें भी App बना कर पैसे कमाने का सुझाव दें और कमेंट में जरूर बताएं की आपको यह लेख कैसा लगा और इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment