FM Whatsapp डाउनलोड और अपडेट कैसे करें – आसान तरीका

अगर आप Whatsapp की जगह FM Whatsapp का इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन आपको ये नहीं पता की FM Whatsapp कैसे डाउनलोड करें तो इस आर्टिकल में आपको FM Whatsapp को डाउनलोड और अपडेट करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है

अधिकतर लोग FM Whatsapp उसके मजेदार फीचर के लिए पसंद करते है जो की आपको नार्मल Whatsapp में देखने को नहीं मिलता है लेकिन FM Whatsapp आपको प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए नहीं मिलता है क्योंकि ये ऐप गूगल के नीतियों का उलंघन करता है

इसको डाउनलोड करने के लिए आपको FM Whatsapp Apk फाइल को अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इंस्टाल करना होगा जो की आपको गूगल की मदद से डाउनलोड करना होगा लेकिन FM Whatsapp को डाउनलोड अथवा अपडेट करना सिखने से पहले आपको कुछ बातें जानना बेहद जरुरी है

fm whatsapp download kaise kare
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए इस आर्टिकल में आपको मैंने आपको FM Whatsapp क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें और ये किस प्रकार नार्मल Whatsapp से अलग है इन सबके बारे में विस्तार से बताया है इन सबके अलावा आपको ये भी जानना चाहिए की क्या FM Whatsapp का इस्तेमाल अपने फ़ोन में करना उचित है

अब आप एक करके FM Whatsapp से जुडी सभी जानकारी विस्तार से ले सकते है और अपने फ़ोन FM Whatsapp डाउनलोड और अपडेट कर सकते है जिसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें

FM Whatsapp क्या है

FM Whatsapp भी Whatsapp का ही एक Moded Version है जो की नार्मल Whatsapp से अलग है मार्किट में Whatsapp के और भी कई Moded Apk मौजूद है दरअसल Whatsapp में आपको बहुत ही लिमिटेड फीचर देखने को मिलते है

इसलिए डेवलपर ऐसे Moded Apk बनाते है जिसमे आपको Whatsapp से भी ज्यादा एडवांस फीचर देखने को मिलते है Whatsapp के इस Moded Apk को Fouad Mokdad के द्वारा बनाया गया है और इनके ही शोर्ट फॉर्म के नाम पर इस Whatsapp के Moded App को FM Whatsapp का नाम दिया गया है

इसमें आपको Whatsapp पर डिलीट हुए मैसेज को पढने के अलावा और भी कई मजेदार फीचर देखने को मिलते है जिसमे Last Seen Hide, Lock Privacy इत्यादि फीचर देखने को मिलते है इसके सभी फीचर के बारे में हम अभी विस्तार से बताएँगे अभी हम FM Whatsapp कैसे डाउनलोड के बारे आपको जानकारी दे देते है

FM Whatsapp डाउनलोड कैसे करें

अगर आप अपने फ़ोन में FM Whatsapp डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने नार्मल Whatsapp का बैकअप ले लें और अपने पुराने Whatsapp को डिलीट कर दे नहीं तो आपको बाद में FM Whatsapp डाउनलोड करने में परेशानी हो सकती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक बार अगर आप अपने Whatsapp का बैकअप लेकर अपने Whatsapp को डिलीट भी कर देते है तो FM Whatsapp डाउनलोड करने के बाद अपने सभी चैट को वापस ला सकते है तो अब अगर आपने इन सभी स्टेप्स को कर लिया है तो अब आप अपने फ़ोन में FM Whatsapp डाउनलोड करने के लिए आगे का स्टेप्स देख सकते है

Step 1: अब आपको अपने फ़ोन में गूगल क्रोम को खोल लेना है

Step 2: अब आप दिए गए सर्च बार में सिर्फ FM Whatsapp Download लिखकर सर्च करना है

Step 3: अब आपको दिए गए सर्च रिजल्ट में से पहले नंबर पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है

Step 4: उस वेबसाइट पर आपको FM Whatsapp को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके FM Whatsapp का Apk फाइल को डाउनलोड कर लेना है

Step 5: जैसे ही आपकी Apk फाइल डाउनलोड हो जाती है आपको उस पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको एक वार्निंग दिखाई देगी

Step 6: अब आपको Unknown Source को इनेबल करना होगा इतना करते ही आपके फ़ोन में FM Whatsapp इनस्टॉल हो जायेगा

अब आप इस पर अपना अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है अगर आपको FM Whatsapp पर अकाउंट बनाना नहीं आता है तो आप इसके बारे में निचे सीखेंगे लेकिन उससे पहले कुछ लोगो को FM Whatsapp अपडेट करना पड़ सकता है इसलिए सबसे पहले मै आपको इसके बारे में बता देते हूँ

FM Whatsapp अपडेट कैसे करें

अक्सर FM Whatsapp डाउनलोड करने के बाद अपडेट करने के लिए कहा जाता है लेकिन प्ले स्टोर पर ना होने की वजह से आप इसे डायरेक्ट अपडेट नहीं कर सकते है इसके लिए आपको उस वेबसाइट नाम याद रखना होगा जहाँ से आपने FM Whatsapp डाउनलोड किया था

अगर आपको वेबसाइट का नाम नहीं भी याद है तो आप डायरेक्ट गूगल में FM Whatsapp Download लिखकर सर्च कर सकते है और जो भी पहली वेबसाइट आपको दिखाई देती है वहां पर जाकर एक बार फिर से आपको FM Whatsapp डाउनलोड कर लेना है

अब आप इसे जैसे ही अपने फ़ोन में इनस्टॉल करेंगे आपका FM Whatsapp अपडेट हो जायेगा अब आप आसानी से इस पर अकाउंट बना कर इसके एडवांस फीचर का आनंद ले सकते है

FM Whatsapp पर अकाउंट कैसे बनायें

अगर आपको नार्मल Whatsapp पर अकाउंट बनाना आता है तो आप बिलकुल उन्ही स्टेप्स की सहायता से FM Whatsapp पर भी अकाउंट बना सकते है लेकिन अगर आपने कभी भी Whatsapp पर अकाउंट नहीं बनाया है तो आप इन स्टेप्स की मदद से FM Whatsapp पर अकाउंट बना सकते है

  • FM Whatsapp खोलें और अपना नंबर डालें
  • अब आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको यहाँ पर भरना होगा
  • अब आपसे एक बार बैकअप के लिए पूछा जायेगा अगर आपके पास कोई भी बैकअप है तो बैकअप ले सकते है अन्यथा स्किप करके आगे बढ़ें
  • यहाँ पर आप अपना नाम और प्रोफाइल फोटो लगायेंगे

इतना करने के FM Whatsapp पर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा अब आप इसके एडवांस फीचर का लाभ ले सकते है जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है

FM Whatsapp के Features क्या है

  1. Changing its Theme – इसमें आपको कस्टमाइज करने के लिए कई मजेदार थीम्स और कलर थीम देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपने FM की लुक को और भी कूल बना सकते है
  2. No Need to Save Number – आपने अक्सर किसी व्यक्ति को एक बार भी मैसेज भेजने के लिए उनका नंबर सेव किया होगा फिर उन्हें कुछ मैसेज किया होगा लेकिन इसमें आपको मैसेज भेजने के लिए नंबर भी सेव करने की जरुरत नहीं पड़ती है
  3. Send Messages to upto 500 People – वैसे तो नार्मल Whatsapp में आप सिर्फ 250 लोगो को ही मैसेज भेज सकते है लेकिन इसमें आप 500 से भी ज्यादा लोगो को एक साथ मैसेज करने का विकल्प मिल जाता है
  4. Anti Delete Status – इस फीचर की मदद से अगर कोई अपनी स्टेटस को डिलीट भी कर देता है तब भी आप उस स्टेटस को देख तथा डाउनलोड भी कर सकते है
  5. See Deleted Messages – इस फीचर के अंतर्गत आपको एक ऐसे विकल्प मिलता है जिसको अगर आप एक्टिवेट कर देते है तो सामने भले ही उस मैसेज को डिलीट कर दे लेकिन आपके फ़ोन से वो मैसेज डिलीट नहीं होगा

FM Whatsapp डाउनलोड/अपडेट कैसे करें से जुड़े सवाल

एफएम व्हाट्सएप क्यों डाउनलोड नहीं हो रहा है?

यक़ीनन आप किसी ऐसे वेबसाइट का इस्तेमाल FM Whatsapp को डाउनलोड करने के लिए कर रहे है जहाँ पर वो Apk फाइल एक्सपायर हो चुकी है इसलिए इस आर्टिकल में बताये गए वेबसाइट से डाउनलोड करें

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करना कितना सुरक्षित है?

इसको डाउनलोड करना आपके लिए कई तरीको से हानिकारक साबित हो सकता है जिसमे सबसे पहले तो आप अगर प्ले स्टोर के अलावा कहीं और से ऐप डाउनलोड करते है तो आपके फ़ोन में वायरस आने की सम्भावना बढ़ जाती है वहीँ इसका इस्तेमाल करने से आपका Whatsapp अकाउंट भी बैन हो सकता है

मैं क्रोम पर व्हाट्सएप एफएम कैसे अपडेट करूं?

क्रोम के सर्च बार में FM Whatsapp डाउनलोड लिखकर कर सर्च करें और पहली वेबसाइट के लिंक पर जाकर अपडेटेड वर्शन को डाउनलोड करके अपने FM Whatsapp को अपडेट कर लें

इसे भी पढ़ें:

आज आपने क्या सीखा

अभी आपने इस आर्टिकल में देखा की FM Whatsapp डाउनलोड कैसे करें इसके साथ ही मैंने आपको FM Whatsapp अपडेट कैसे करें इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी जिसकी मदद से अब आप अपने फ़ोन में FM Whatsapp इस्तेमाल कर सकते है

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे उन लोगो के साथ शेयर करे जो की FM Whatsapp को डाउनलोड करके उसके एडवांस फीचर का आनंद लेना चाहते है

वैसे तो मैंने इस आर्टिकल में आपको FM Whatsapp डाउनलोड कैसे करें से जुडी सभी जानकारी दी फिर भी अगर आपके दिमाग में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment