फाइल मैनेजर से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं – बिल्कुल आसान तरीका

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की फोन में डिलीट फोटो वापस कैसे लाए अगर आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप डिलीट किया हुआ फोटो वापस कैसे लाए को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें इस आर्टिकल में हमने ये भी बताया है की App की मदद से डिलीट फोटो को वापस कैसे लाए इसकी भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी है हमने इस आर्टिकल में कुछ उम्मदा App के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप अपने फोन से डिलीट फोटो को वापस कैसे निकालें को भी जानेंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस समय में सभी लोग स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं और अपनी जरूरी चीजें जैसे Photos, Videos को एक यादगार पल बना कर अपने फोन में ही रखते हैं और अपनी कोई जरूरी Document की भी Photos लोग Phone में ही रखना पसंद करते हैं

लेकिन आपकी छोटी सी गलती या फिर किसी और की गलती के कारण आपकी फोटो डिलीट हो जाती है और आप वो फ़ोटो वापस पाना चाहते हैं अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो आपके इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी ये जान जाओगे की किस प्रकार मोबाइल से पुरानी फोटो को गैलरी में वापस कैसे लाए या फिर File Manager से डिलीट फोटो वापस कैसे लाए

बिना किसी App के डिलीट फोटो वापस कैसे लायें

बिना किसी App के डिलीट फोटो को वापस लाना बेहद ही आसान है इस आर्टिकल में मैं आपको दो आसान तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से बिना किसी App के आप अपनी फ़ोटो को वापस ला सकते हैं

Gallery से डिलीट फोटो वापस कैसे निकाले

Delete फ़ोटो को आप Gallery से बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं पहले Delete फ़ोटो को Gallery से निकलना मुमकिन नहीं था लेकिन जैसे जैसे स्मार्ट फोन के Updates आते गए वैसे वैसे फोन में काफी नए फीचर्स भी आए जिसके कारण Gallery में एक नया फीचर आया Recently Deleted का इसकी मदद से आप लगभग अपने 30 दिन के डिलीट फोटो को भी निकाल सकते हैं

  • सबसे पहले आप अपने Gallery icon पर क्लिक करें
  • इसके बाद Album पर क्लिक करें
  • सबसे नीचे Recently Deleted का ऑप्शन देखेगा उस पर क्लिक करें
  • आप देखेंगे की आपके द्वारा डिलीट फोटो वहा पर मौजूद रहेगी जो लगभग 30 दिनों तक रहती है और उसके बाद अपने आप डिलीट हो जाती है
  • आप अपने Photos को Select करें और Restore पर क्लिक करें
  • इसके बाद Restore के साथ आपके Photos की Quantity लिखी होगी उस पर क्लिक करें
  • जिसके बाद आपकी सभी Photos Recover हो जायेगी

Photos App की मदद से डिलीट फोटो को वापस कैसे लाए

Photos App को Google के द्वारा बनाया गया है जो आपको सभी एंड्रॉयड फोन में देखने को मिल जाता है आप इसकी मदद से भी अपनी डिलीट फ़ोटो को वापस पा सकते हैं चलिए जानते हैं इसके कुछ स्टेप्स

  • सबसे पहले Photos के icon पर क्लिक करें
  • इसके बाद Library के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • फिर Bin पर क्लिक करें

आप देखेंगे की आपके द्वारा डिलीट की गई या फिर गलती से डिलीट हुई फोटो आपको Bin में मिल जायेगी इसमें आपकी डिलीट फोटो लगभग 60 दिन तक रहती है उसके बाद ये अपने आप ही गायब हो जाती है

मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लायें App

हमने पहले बिना किसी App की मदद से डिलीट फोटो को वापस कैसे लायें के बारे में जाना लेकिन अब जानेंगे की App की मदद से डिलीट फोटो को कैसे वापस लायें अकसर ऐसा होता है की हमारी गलती से या फिर बच्चों की गलती के कारण हमारी पसंदीदा फोटो जिसे हम डिलीट नही करना चाहते हैं वो गलती से डिलीट हो जाती है लेकिन आज मैं आपको कुछ App के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप अपनी डिलीट फोटो को वापस ला सकते हैं

Diskdigger App से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं

Diskdigger फ़ोटो Recover करने के लिए बहुत ही शानदार App है इस App की मदद से आप अपनी पुरानी फ़ोटो को भी Recover कर सकते हैं फोटो Recover करने के लिए अधिकतर लोग इसी App का प्रयोग करते हैं क्योंकि ये App बिलकुल फ्री है और फोटो रिकवर के लिए आपका फोन Root ना भी हो तब भी ये App काम करता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Diskdigger App को Defiant Technologies, LLC के द्वारा Develop किया गया है जिसे अभी तक 10 करोड़ से भी अधिक लोगोंको द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और User Rating 3.6 की है जिस से आप खुद जान सकते हैं हैं की ये App कितना बेहतरीन है

Diskdigger की मदद से फोटो को रिकवर करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना अनिवार्य है जिसे अभी मैं आपको बताने वाला हूं इसके बाद आप बड़ी आसानी से अपने डिलीट फोटो को वापस कैसे लाए के बारे में जान पाएंगे

  • सबसे पहले अपने फोन के Play Store से Diskdigger App को डाउनलोड कर Install करें
  • App को Open करें और Start besic photo search पर क्लिक करें
  • फिर परमिशन को Allow करने के बाद आपकी सभी फोटो स्कैन होना शुरू हो जाएगा
  • इसके बाद आप जिस फोटो को Recover करना चाहते हैं उस को Select करें और Recover के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे और आपको ये चुनना होगा की आप इस फोटो को किसने Save करना है आप सिंपल सेंटर वाले पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद Next Page पर आपको Select के ऑप्शन पर क्लिक करना है

जिसके बाद आपकी फोटो वापस आपके फोन के File Manager में आ जायेगी ऐसे ही कभी भी आपकी कोई पसंदीदा फोटो डिलीट हो जाए तो इस App की मदद से वापस भी ला सकते हैं

ऐसे ही कुछ और App हैं जिसकी मदद से आप अपने Deleted Photos को Recover कर सकते हैं आज में जितने भी Apps की सूची देने वाला हूं उसकी मदद से आप अपने सालों पुरानी डिलीट फोटो को कुछ मिनटों में निकाल सकते हैं और सबसे खुशी की बात ये है की ये सभी App बिलकुल फ्री और सुरक्षित है और इन सभी Apps का प्रयोग करना बेहद आसान है

Photos Recover Apps List

  • Restore Image
  • Data Recover
  • Delete Photo Recovery
  • EaseUS Movisever
  • Dumpster
  • ULtData
  • Dr. Fona -Data & Photo Recovery
  • Undeleter Restore Files & Data

इसे भी पढ़े:

आज आपने क्या सीखा

आज हमने सीखा की डिलीट फोटो को वापस कैसे लाए और हमने ये भी जाना की बिना किसी App की मदद से डिलीट फोटो को कैसे वापस लाया जाए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आप भी ये जान जायेंगे की किस प्रकार किसी भी डिलीट फोटो को वापस कैसे ला सकते हैं

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे की और भी लोग इस तरीके से लाभ उठा सके

और ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप Digitalajeet.com के साथ जुड़े रहें मैं आपके लिए ऐसे ही पोस्ट लिखता रहूंगा

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

1 thought on “फाइल मैनेजर से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं – बिल्कुल आसान तरीका”

Leave a Comment