आज हम जानेंगे English sikhne ke liye best app कैसे Download करें अक्सर ये देखा गया है की कुछ लोगों को English ना आने के कारण वो महफिल या फिर अपने दोस्तों के बीच में मजाक का पात्र बन कर रह जाते हैं ऐसा होने के कारण वो अंदर से एक दम टूट से जाते हैं अगर आप मजाक का पात्र ना बनकर और बेहतर इंग्लिश बोल कर अपना Atitude बरकरार रखना चाहते हैं तो आज की ये पोस्ट English sikhne wala app आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है
Top 10 English सीखने वाला Apps डाउनलोड 2024
आज मैं आपको English sikhne ka tarika और App दोनों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे और जानेंगे की बेहतर English bolna sikhe इन App की मदद से आज में आपको जितने भी Apps के बारे में बताने वाला हूँ वो सभी English पढने वाला और सीखने वाला Best App है जिसे आप Free Download कर सकते हैं
आज मैं आपको ऐसे 10 Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिस आप Perfect English बोलना सीख जायेंग इन Apps का प्रयोग करना बेहद ही आसान है और दूसरा ये सभी App बिलकुल Free हैं वैसे इन सभी App का Premium भी है अगर आप लेना चाहे तो ले सकते है अन्यथा आप ऐसे भी बेहतर इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं
Table of Contents
English सीखने वाला App डाउनलोड
अगर English sikhne wala app की बात करें तो Play Store पर आपको ऐसे ही कितने App देखने को मिल जायेंगे जिसे आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ऐसे कितने ही लोग हैं जो इंग्लिश सीखना चाहते हैं क्योंकि इंग्लिश बोलने से आपकी personality बढती है लोगों के बीच में आपकी तारीफ होती है इज़त बढती है
अगर आप भी लोगों के में अपनी Personality बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि इस पोस्ट को पढने के बाद आप समझ जायेंगे की इन Apps की मदद से आप इंग्लिश कैसे सीख सकते हैं और जिन Apps का मैंने इस पोस्ट में जिक्र किया है वो एकदम फ्री और सुरक्षित App है
Duollingo English सीखने के लिए बेस्ट App
Duollingo App में इंग्लिश सीखने के साथ साथ 30 भाषाएं तो भी मौजूद है मतलब की आप इंग्लिश के अलावा 30 और भाषाओं का ज्ञान ले सकते हैं इस App में इंग्लिश सीखने के लिए मजेदार छोटे छोटे Lessons उपलब्ध जिसे सीखना आपको कोई Game खेलने के समान लगेगा दूसरा ये एक Free App है जो रोजाना अपने आप को इंग्लिश सीखने के लिए Inprove करता है
इस App में मौजूद इंग्लिश सीखने के छोटे छोटे Lessons आपको इंग्लिश पढ़ने, लिखने, बोलने और सुनने में वाक्यों को जोड़ने और नए नए शब्द सीखने में आपकी मदद करता है इस App ने दुनिया भर में कई लोगों के इंग्लिश बोलने के ढंग को सुधारा है और लोगों को इंग्लिश सिखाता है अगर आप इस App का प्रयोग करते हैं तो यकीनन आप कुछ ही समय में बेहतर इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं
इस App में लगभग 30 भाषाएं उपलब्ध है जैसे की इंग्लिश, चीनी, जापानी, कोरियाई, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, रूसी, पुर्तगाली, तुर्की और कई अन्य भाषाएं मौजूद है जिन्हे आप निशुल्क सिख सकते हैं जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है की ये App बिलकुल Free और असली है
इस App को Duollingo कंपनी द्वारा ही बनाया गया है जिसे Play Store पर लगभग 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है जिससे आप पता लगा सकते हैं की ये कितना किफायती और प्रयोगशाली App है और इस App को लोगों ने अपने प्यार स्रूप 4.6 की User Rating दी है
Hello English English सीखने का बेस्ट App
ये भारत का नंबर 1 Free इंग्लिश स्पोकन App है जहां पर आप इंग्लिश पढ़ना, लिखना और बोलना सीख सकते हैं इस App में आपको कई देशों के भाषाएं सीखने वाला इंग्लिश और ग्रामर मौजूद है जैसे की हिंदी, इंडोनेशियाई, थाई, अरबी, उर्दू, बांग्लादेशी बंगाली, बंगाली, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मराठी, गुजराती, उड़िया, असमिया, मलयालम, चीनी, पुर्तगाली, तुर्की और नेपाली इतियादी में बोली जाने वाली इंग्लिश सीख सकते हैं
ये Free इंग्लिश सीखने वाला कोर्स है जिसे आज 50 मिलियन से भी अधिक लोग इंग्लिश बोलने, व्याकरण और शब्दावली सिखने के लिए इस App का प्रयोग कर रहे हैं Google संपादकों को ये App इतना पसंद आया की उन्होंने 2018,2017 से इस App को सन्मानित भी किया और 2017 का सबसे बढ़िया App माना गया है और IAMAI के तहत इस App को 2016 का सबसे Best App माना गया है
इस App को Culture Alley कंपनी के द्वारा बनाया गया है जिसे Play Store पर अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है इससे आपको पता चल चूका होगा की इस App को कितना पसंद किया जा रहा है और इस App की User Rating 4.5 है और इस App को आप Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
Hello talk English सीखने का बेस्ट Apps
Hello Talk App भी इंग्लिश सिखने का बेस्ट App है इस भाषा सिखने वाले App में Chat के माध्यम से इंग्लिश सिख सकते हैं ये एक विश्व भाषा सिखने और और भाषा को बदलने वाला App है जहाँ पर आप दुसरे देशों में रहते लोगों से Chat के माध्यम से बात करके उन से इंग्लिश सिख सकते हैं इस App में आपको सभी प्रकार की भाषा जैसे इंग्लिश, जापानीज, कोरियाई, स्पैनिश, फ्रेंच, जर्मन जैसे लगभग 150 भाषा में बात करके उन की भाषा सीख सकते हैं
ये App सच में इंग्लिश सिखने के लिए बहुत प्रयोगशाली है और बहुत सारे लोगों का इंग्लिश सीखने के लिए ये पहली चॉइस है इस App में Boring Book Lesson को Stylish और आपके लिए आसन और Fit बनाता है इस App की मदद से आप मुश्किल Word को भी बड़ी आसानी से सीख सकते हैं
चलिए जानते हैं की Users इस App को चुनना पसंद करते हैं:-
- The largest language exchange community
- Core feature – Moments flow
- Perfect your Pronunciation
- Enhance your Garmmer Skills
- 1 on 1 language lessons
- Start practicing languages right away
इन्ही कुछ जरुरी बातों के कारण Users इस App को चुनते हैं
इस App को Hello Talk Learn languages App कंपनी के द्वारा बनाया गया है जिसे Play Store पर अभी तक लगभग 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है जिसे ये अंदाजा लगाया जा सकता है की इस App को लोगों के द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है और इस App की User Rating 3.7 है जिसे 2 लाख से भी अधिक Review मिल चूका है
Enguru English सीखने का तरीका App
इंग्लिश सीखने और बोलने के लिए धाराप्रवाह रूप से Enguru भारत में बहुत ज्यादा पसंद करने वाला App है इस App ने अभी तक 4 करोड़ से भी छात्रों को इंग्लिश सीखने और बोलने के लिए उनमें आत्मविश्वास को बढ़ाया है और आने वाले Opportunity के लिए बेहतर बनाने में मदद की है ये App एक प्रकार से मास्टर Key है जिससे आप प्रेक्टिस करके इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं
यहां पर आप Live Classes का आनंद ले सकते हैं जो अच्छे सोच वाले कैंब्रिज योग्य Teachers ऐसे बहुत सारे Live Classes के Subscription का ऑफर देते हैं जहां पर आपको Personal Attention के साथ एक ग्रुप में रहकर रोजाना Conversation टॉपिक, क्विज Games or कुछ Activities के साथ आप बेहतर इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं
इस App को खास तौर पर छात्रों के हिसाब से ही बनाया गया है जहां पर कभी कभी बीच में प्रोग्राम्स की सुविधा भी उपलब्ध है इस App में पहले दो दिन तक बिलकुल Free Live Classes है अगर आप इंग्लिश Live Classes को एक बार Try करना चाहते हैं तो आप इसका जरूर प्रयोग करें और अगर इंग्लिश सीखने का तरीका अच्छा लगे तो इस App में जरूर Sign in करें
अगर इस App की बात करें तो इसके चाहने वालों की संख्या लगभग 1 करोड़ से भी अधिक है जिन्होंने इस App को डाउनलोड किया है और अगर इसके User Rating की बात करें तो 4.5 की Rating मिली है अब आप जान ही चुके होंगे की इस App को कितना पसंद किया जा रहा है मैं आपको यही राय दूंगा की आप इस App का प्रयोग जरूर करें
Elsa Speak English सीखने वाला Apps
लगभग 130+ देशों के छात्र और पेशेवर इंग्लिश सीखने के लिए ELSA App का प्रयोग करते हैं ELSA का पूरा नाम (English Language Speech Assistant) है। जो की एक मात्र ऑनलाइन इंग्लिश सीखने वाला App है जहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हर शब्दांश के उच्चारण की गलतियों को ठीक करने में आपकी मदद कर सकते हैं इसके अलावा 10 मिलियन छात्र, Professionals और Travelers विश्वसनीय कम्युनिटी में शामिल है
इंग्लिश सीखने और बोलने वाले App को खास तौर पर इंग्लिश प्रतियोगिता और परीक्षा के लिए ही डिजाइन किया गया है जो इंग्लिश सीखने और इंग्लिश का अभ्यास करने में आपकी मदद करने के लिए और TOEFL, TOEIC, और IELTS परीक्षाओं और ESL कक्षाओं की आसानी से तैयारी करने में आपकी मदद करता है
इस App में कुछ फीचर्स भी हैं जिसके कारण इस App को इतना पसंद करने का कारण है
- Speaking Proficiency Score
- Billingual Expertise
- Top & Advisory
- Learning Games
इसके अलावा आप इस App का Subscription भी ले सकते हैं जिसके बाद आपके समय की बचत होगी आप अपने Engage को Grow कर सकते हैं इसमें आपको 3000+ Bite Sized English Online Learning Lesson मिलते हैं
इस App को ELSA Speak कंपनी के द्वारा ही बनाया गया है जिसे अभी तक Play Store पर 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस App को 4.4 की User Rating मिली है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है इस App को कितना पसंद किया जा रहा है
Memrise English कैसे सीखे App
इस App में French, Spanish, German, Japanese, Korean, और 17 देशों में बोली जाने वाली इंग्लिश सीख सकते हैं 60 मिलियन से भी अधिक लोग इसके साथ जुड़ चुके हैं और Memrise के साथ भाषा सीख रहे हैं इस Most लोकप्रिय भाषा App में Video Clips के जरिए इंग्लिश सिखाया जाता है जो User Friendly Interface के लिए बहुत मददगार साबित होता है
इस App में आसान Lesson उपलब्ध है जिन्हें आप Game की तरह भी खेल खेल में सीख सकते हैं इस App में यही दरसाया गया है की देशी वक्ता लोग किस प्रकार से इंग्लिश बोलते हैं अगर वो बोल सकते हैं तो आप क्यों नहीं आपकी इसी समस्या को हल करने के लिए इस App को बनाया गया है जिससे विदेशों में बोले जाने वाली अंग्रेजी आप भी आसानी से बोल सकते हैं
इस App Memrise कंपनी के द्वारा बनाया गया है जिसे Play Store पर लगभग 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है जिससे पता चलता है की इस App को कितना पसंद किया जा रहा है और इस App को 4.6 की User Rating मिली है
Cambly English पढ़ने वाला App
देशी वक्ता के साथ वीडियो चैट की मदद से इंग्लिश का अभ्यास करने के लिए आपको शुरुआती प्लान 1549 है इस App में इंग्लिश का अभ्यास खास तौर पर वीडियो चैट के माध्यम से होगी जो आपको देशी वक्ता मतलब की Native Speakers के द्वारा दी जाती है ये एक तरह से Paid App है लेकिन शानदार App है
ये App लाइव वीडियो चैट पर किसी भी देश की अंग्रेजी बोलने वालों तक तुरंत पहुंच प्रदान करता है आपके अनुकूल इंग्लिश टुटर्स आपको इंग्लिश सीखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और ये आपको Conversation Skill, Pronunciation और भी कुछ English Skills जिसे आप अच्छे से Improve कर सकें उसकी प्रेक्टिस करवाते हैं Cambly इंग्लिश सीखने वाले नए Users के इंग्लिश प्रेक्टिस के लिए शानदार App है आप एक बार इस App को जरूर प्रयोग करें
इस App को Cambly कंपनी के द्वारा बनाया गया है जिसे Play Store पर अभी तक 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इस App को 3.4 की User Rating मिली है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की इस App को कितना पसंद किया जा रहा है
Babbel English पढ़ने वाला Apps
Babbel इंग्लिश सीखने का ही एक प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप बेहतर इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं ये जल्दी भाषा सीखने वाला App है जहा पर आप भाषा सीखने के लिए चयन कर सकते हैं जैसे की Spanish, French, Itelian, German और भी कई भाषाओं का चयन कर सकते है
Babbel के लाखों इंग्लिश सीखने वाले लोगों के साथ इस App के माध्यम से जुड़े इस App में आपको मजेदार Lessons मिलते हैं जिसको आप खेल की तरह सीख सकते है इस App में इंग्लिश मैथड सीखने के लिए आपको काफी Variety मिल जाते हैं जिसमे Interface इंग्लिश लेसन भी Include है जिसकी मदद से आप पहले दिन से ही इंग्लिश के कुछ शब्द बोलना सीख सकते हैं
इस App में भाषा सीखने वाले कोर्स हैं जिन्हे 150 Dedicated Expert के द्वारा Craft किया है 60 हज़ार+ Lesson हैं जिस को पढ़ने के बाद आप बेहतर इंग्लिश बोल सकते हैं और इस App का सबसे खास बात ये है की इस App में 7 दिन का फ्री ट्रायल पैक भी आपके लिए उपलब्ध है
इस App को Babbel कंपनी के द्वारा ही बनाया गया है जिसे Play Store पर अभी तक लगभग 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है इस App को 4.4 की User Rating मिली है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस App को कितना पसंद किया जा रहा है
Namaste English इंग्लिश बोलना सीखे App
इंग्लिश बोलने और सीखने की प्रेक्टिस करने वाला ऑनलाइन कोर्स हिंदी App है आज लाखों लोग इस App के ज्वाइन किया है जिसमे इंग्लिश को बोलना लिखना, ग्रामर और शब्दकोश इतियादी की बिल्डिंग है इस App को Hinkhoj के द्वारा बनाया गया है जो हिंदी मीडियम वालों को इंग्लिश बोलना और लिखने की प्रेक्टिस करने में मदद करता है
इस App से आप Direct फ़ोन से ही इंग्लिश बोलना और बात करने की प्रेक्टिस करने की मदद करता है इंग्लिश सीखने वाला बढ़िया App है जिसमें आपके लिए ग्रामर और डेली इंग्लिश Conversations मौजूद है इस App की सबसे खास बात ये है की और ये बात बताते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है ये बिलकुल फ्री App है।
इस App को HinKhoj.com के द्वारा बनाया गया है जिसे Play Store पर अभी तक 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं की इस App को कितना पसंद किया जा रहा है और इस App को 4.2 का User Rating मिला है
Lingbe English बोलना कैसे सीखे App
Lingbe App भी इंग्लिश सीखने का बढ़िया प्लेटफार्म है जहां पर आप प्रोफेशनल इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं इस App में भी आपको देशी वक्ता ही आपको इंग्लिश बोलने की प्रेक्टिस करवाते हैं इसमें ये मैटर नहीं करता है की आप कहां की इंग्लिश सीखना पसंद करते हैं चाहे Spanish, French, Itelian, German, Japanese इतियादी ये Community हमेशा ही किसी ना किसी देश वक्ता को ढूंढ कर आपको भाषा की प्रेक्टिस कराने में आपकी मदद करेगा।
ये एक रेगुलर मैसेजिंग प्लेटफार्म App है जहां पर आप देशी वक्ता से मैसेज की मदद से बात करते करते इंग्लिश सीख सकते हैं इसके अलावा इस App में ग्रामर, Pronunciation और Fluency की सुविधा भी उपलब्ध है
कुछ Users ये सोचते होंगे की इस App को किस लिए यूज करना है इसमें क्या खास बात है तो उन Users के लिए बता दूं कि इस App की सबसे खास बात ये है की ये बिलकुल फ्री App है जहां पर आप इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं और बाकी की कुछ जरूरी बाते कुछ इस प्रकार है
- Instant Response
- Prectice languages anytime and anywhere from your smartphone
- Social
- Collaborative
- Rating
- Rewards
- Download lingbe and get 15 minut of free prectice
इस App को Lingbe कंपनी के द्वारा ही बनाया गया है और इस App को Play Store पर अभी तक 10 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है इस App को 4.3 की User Rating मिली है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है की इस App को कितना पसंद किया जा रहा है
इसे भी पढ़े:-
- गाना डाउनलोड करने वाला Best App डाउनलोड करो
- Instagram पर Follower बढ़ाने वाला App डाउनलोड करो
- Video पर गाना लगाने वाला App डाउनलोड करो
- Shorts Video देखने वाला App डाउनलोड करो
- फोटो बनाने वाला Best App यहाँ से डाउनलोड करो
आज आपने क्या सीखा
आज हमने जाना की English sikhne wala Apps कौन कौन से हैं अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो आप जान जायेंगे की English sikhne Wale App कौन कौन हैं जिस से आप बेहतर इंग्लिश बोलना सीख सकते है
अगर आपको हमारे द्वारा लिखी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे शेयर करना ना भूलें क्योंकि हमारे भारत देश में ऐसे कितने ही लोग हैं जो इंग्लिश सीखना चाहते हैं
इसके अलावा आप हमें नीचे Comment करके भी बता सकते हैं की आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा और ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें हम आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लिखते ही रहेंगे