नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नए लेख में Google Account डिलीट कैसे करें जैसा की आपको पता ही होगा की Google Account एक ऑनलाइन अकाउंट है जो सेवाओं और उत्पादन का उपयोग करने के लिए बनाया गया है
गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें (Temporary और Parmanentely) – 2024
जिससे आप Online चीजें देख सकते हैं और उनके सेवाओं का लाभ ले सकते हैं लेकिन किसी कारणवश कभी कभी हमें अपने फोन के Google Account को डिलीट करने की जरूरत होती है लेकिन Google Account कैसे डिलीट करें इसके बारे में पता ही नही होता है
लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप अपने फोन में Google Account को कैसे डिलीट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना पड़ेगा क्योंकि इस लेख में हमने Parmanentely और Temporary दोनो तरीके बताएं हैं
और यदि आप इस लेख को आधा पढ़ कर अपना Google Account Remove करने जाओगे तो आपको परेशानी हो सकती है वह कहते हैं ना आधी अधूरी जानकारी हानिकारक हो सकते है इस लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और चलिए जानते है
Table of Contents
गूगल अकाउंट क्या होता है
Google खाता (Google Account) एक ऑनलाइन खाता है जिसे आप Google सेवाओं और उत्पादों का उपयोग करने के लिए बनाते हैं इसमें आपको एक यूज़रनेम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करने की अनुमति मिलती है,
जिससे आप Gmail, YouTube, Google Drive, Google Photos, Google Calendar, Google Docs, Google Maps, Google Play और अन्य Google सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं
एक Google खाता बनाने के लिए आपको अपनी ईमेल पता, पासवर्ड, और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी जब आप एक Google खाता बनाते हैं, तो आपको विभिन्न Google सेवाओं और उत्पादों का एकीकृत Account मिलता है, जिसे आप एक स्थान से उपयोग कर सकते हैं
Google खाता आपकी व्यक्तिगत जानकारी, सेटिंग्स, और संग्रहित डेटा का प्रबंधन करने की सुविधा प्रदान करता है और आपको अपनी जानकारी और सेवाओं के बीच सिंक्रनाइज करने की अनुमति देता है
अगर आप एक Gmail Account बनाना चाहते हैं तो आप Gmail Account कैसे बनाएं वाला लेख पढ़ सकते हैं
Mobile से गूगल अकाउंट को Remove कैसे करें
अपने मोबाइल फोन से Google खाता (Google account) को हटाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन की Settings ऑप्शन में जाएं
- अब आप Accounts & Sync विकल्प का चयन करें
- इसके बाद आप Google पर क्लिक करें
- Google पर क्लिक करने के बाद आपने कितने Google Accounts को अपने डिवाइस या मोबाइल में जोड़ा है वह सभी आ जायेंगे
- जिस भी Google Account को डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
- फिर नीचे more वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और Remove के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपका Google Account Remove हो चुका है
आपके द्वारा Remove किए गए Google Account में सुरक्षित डेटा भी Remove हो जायेगा लेकिन बाद में इस Google Account को दुबारा से लॉगिन किया जा सकता है
Parmanentely गूगल अकाउंट को डिलीट कैसे करें
अभी तो हमने बताया की Google Account को अपने डिवाइस से Remove कैसे करें जिसे आप बाद में कभी भी Recover कर सकते हैं लेकिन अभी मैं आपको बताऊंगा की Google Account को Parmanentely डिलीट कैसे करते हैं
अगर मैं सबसे सरल तरीका बताऊं तो आप myaccount.google.com पर जाएं, प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, Google Account चुने, Data and privacy पर जाएं नीचे Scroll करें और Delete your Google Account पर क्लिक करें जिसके बाद आप बड़ी आसानी से अपने Google Account को डिलीट कर पाएंगे
अगर आप पूरी डिटेल में जानना चाहते हैं की Google Account को Parmanentely डिलीट कैसे करें तो इसके लिए कुछ निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:-
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन की Settings ऑप्शन में जाएं
- अब आप Google पर क्लिक करें
- यदि आपके फोन में जो Google Account पहले से लॉगिन है उसे डिलीट करना चाहते हैं तो ठीक है वरना आप एड Account पर क्लिक करे
- इसके लिए आप Google Account के सामने तीर के निशान पर क्लिक करें Add New Account पर क्लिक करें
- जिस Google Account को आप डिलीट करना चाहते हैं उसका Email और पासवर्ड डालें
- अगर आप Email भूल गए हैं तो फोन नंबर का प्रयोग कर सकते है जो आपने पहले Google Account बनाते समय डाला था जिसके बाद आपके उस नंबर पर एक OTP आएगा
- उसे एंटर करें फिर Privacy Policy पढ़ें और नीचे Yes I’m in पर क्लिक करें
- अब आप जो Google Account को डिलीट करना चाहते हैं उसे लॉगिन कर लिया है
- अब आप myaccount.google.com पर जाएं
- Data and Privacy पर क्लिक करें
- फिर नीचे Scroll करते जाएं और Delete your Google Account पर क्लिक करें
- अब उस Google Account का पासवर्ड डालें जो Account आपने डिलीट करना है
- इसके बाद नीचे Scroll करें और Delete Account के ऊपर दो Box नज़र आयेंगे उस पर क्लिक करें फिर Delete Account पर क्लिक करें
- जिसके बाद आपका आपका Account डिलीट हो जायेगा
याद रखें आप उस Account को 20 दिन के अंदर अंदर Recover कर सकते हैं लेकिन 20 दिन के बाद आप उस Account को Recover नहीं कर सकते हैं जिसके बाद उस Account पर सुरक्षित डेटा को दुबारा नहीं Recover कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें:-
- गैलरी से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं
- व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं
- गूगल तुम्हारा नाम क्या है
- किसी भी सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें
- गूगल से पूछे तुम कैसे हो
आज आपने क्या सीखा
मैं उम्मीद करता हूं की आज का यह लेख Google Account को कैसे डिलीट करें के बारे में आपको विस्तारपूर्वक ज्ञात हो चुका होगा इसमें हमनें Google Account को Temporary और Parmanentely दोनों तरीकों के बारे में बताया है
अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है और पढ़ने में पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों एवं परिजनों के साथ जरूर शेयर करें और Google Account को कैसे डिलीट किया जाता है के बारे में उन्हें भी बताएं
अगर इस लेख के संबंध में आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे और इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप digitalajeet के साथ बने रहें