Google तुम कैसे हो? देखिए दोस्तों Google जानी मानी कंपनियों में से एक है जिसके पास दुनिया भर का डाटा मौजूद है इसी लिए Google ने एक फीचर को लंच किया हुआ है जिसका नाम Google Assistant है और इसमें बहुत सारा डाटा मौजूद इसलिए हम इससे कुछ भी पूछ सकते हैं
Google kaise ho? हाय गूगल तुम कैसे हो? Google से ऐसे पूछे सवाल (2024)
परंतु बहुत से लोग Google Assistant से “Hello Google aap Kaise ho, Ok Google tum kaise ho” ऐसे सवाल पूछते हैं अकसर लोग Google से कहते हैं Google कैसी हो बदले में Google कहता है “मैं ठीक हूं! आप अपना बताइए” कहता है
ऐसे ही हमने बहुत से सवाल ढूंढ निकाले हैं जो अक्सर लोग Google से पूछा करते हैं कुछ लोग तो सिर्फ मजे के लिए ही ऐसे सवाल पूछते हैं जैसे की Google तुम मुझसे शादी करोगी, क्या तुम मेरी Girlfriend बनोगी आदि ऐसे सवाल पूछते हैं
लेकिन आज में सिर्फ आपको “Google आप कैसे हो” ऐसे ही सवालों के ही जवाब मिलेंगे अगर आप भी इनके सवाल जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में मैंने Hello Google कैसे हो आप और Hay Google कैसी हो जैसे सभी सवालों के जवाब बताएं हैं तो चलिए जानते हैं
इस लेख में जानेंगे गूगल तुम कैसे हो का जवाब
आज इस लेख में हम Google से कुछ सवाल जवाब करने वाले हैं और यह पूछने वाले हैं की Google Kaise ho और Hello Google आप कैसे हो इत्यादि ऐसे सवालों के जवाब जान कर आप तक पहुंचाने वाले हैं
परंतु Hay Google तुम कैसे हो के बारे में जानने से पहले आपका यह जानना जरूरी है की Google Assistant को चालू कैसे किया जाता है Google को चालू करने का क्या तरीका है तो चलिए जानते हैं
Google तुम कैसे हो
जब हम Google Assistant से पूछते हैं की Google तुम कैसे हो तो बदले में Google Assistant कहता है की “मैं ठीक हूं! क्या चल रहा है आपके साथ?”
Google को चालू करने का सरल तरीका
Google को चालू करने के लिए निम्नलिखित तरीके हैं जिसे अभी हम आपको बताने वाले हैं
Google Assistant को चालू करने के लिए सबसे पहले डिवाइस (जैसे फोन) को अपने पास लाकर बोलना है Ok Google या Hello Google जिसके बाद आपका Google Assistant अपने आप ही चालू हो जायेगा
यदि यह तरीका काम नहीं आ रहा हो तो दूसरे तरीके में अपने फोन के Home Screen को थोड़ी देर प्रेस करके रखें इससे आपका Google Assistant चालू हो जायेगा
यदि आप फोन के सेटिंग में Google Assistant को चालू करने के तरीके को देखते हैं तो यहां पर आपको बहुत से तरीके मिलते हैं जैसे की
- Long press the Home button
- Long press the Menu button
- Long press the Back button
- Power + Home
- Power + Menu
- Power + Back
यह कुछ तरीके हैं जिससे Google Assistant को चालू किया जा सकता है
यदि आपके फोन में Google Assistant चालू नही होगा तो आप Google से जितनी बार पूछ लें की Google तुम कैसे हो लेकिन Google आपको कोई जवाब नहीं देगा इसके लिए आपको अपने फोन में पहले Google Assistant को इंस्टाल करके चालू करना होगा
वैसे तो आज कल के सभी स्मार्ट फोन में पहले से ही Google Assistant का यह फीचर इंस्टॉल्ट रहता है अगर आपके फोन में Google Assistant का यह फीचर नहीं है और इसे चालू कैसे करते हैं इसके बारे में नीचे Step by Step बताया गया है
Google Assistant को कैसे चालू करें
Google assistant को चालू करने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित Steps को फॉलो करना होगा जो की इस प्रकार है
स्टेप 1:- Google Play Store पर जाएं
अगर आपके फोन में Google Assistant पहले से चालू नही है तो इसे चालू करने के लिए आप Google Play Store पर जाएं
स्टेप 2:- Google Assistant को सर्च करें
अब Play Store के सर्च बॉक्स में, जो उपर की तरफ होता है पर Google Assistant को सर्च करें
स्टेप 3:- Google Assistant को इंस्टॉल करें
जब Google Play Store पर Google Assistant App आ जाए तो इसे इंस्टॉल कर लें इंस्टॉल का ऑप्शन आपको App के नीचे मिल जायेगा
स्टेप 4:- इस प्रकार करें Google Assistant को चालू
Google Assistant इंस्टॉल होने के बाद इसे चालू करने के लिए Google Assistant App को ओपन करें Google Account के Email ID से जोड़ें और फिर अपनी भाषा को चुने भाषा को चुनने के बाद आपका Google Assistant पूरी तरह से तैयार है
अब आप Google Assistant से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं इसके लिए भी आपको दो ऑप्शन मिलते हैं पहला लिख कर पूछना और दूसरा बोल का पूछना इसके लिए फोन को अपने मुंह के पास रखना होगा
जिसके बाद Hello Google कैसे हो आप या Hay Google कैसी ही जैसे सवाल पूछ सकते हैं
Google से पूछे जाने वाले सवाल
अक्सर लोगों के द्वारा Google से कुछ ना कुछ सवाल पूछे जाते है जैसे की Google आप कैसे हो, Google कैसे हो ठीक हो, Google भाई कैसे हो इत्यादि अगर आप Google Assistant से पूछे गए इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो नीचे पढ़ें
Google आप कैसे हो
अगर आप Google Assistant से पूछते हैं की Google आप कैसे हैं तो इसके जवाब में Google आपको कहता हैं “मैं ठीक हूं! आपका दिन कैसा चल रहा है?”
Google कैसे हो ठीक हो
अगर आप Google Assistant से पूछते हैं की Google कैसे हो ठीक हो? तो बदले में Google आपसे कहता है “मैं ठीक हूं! अपना हाल चाल बताओ”
Google भाई कैसे हो
अकसर लोग Google Assistant से ऐसे सवाल भी पूछते हैं “Google भाई कैसे हो” लेकिन क्या आप जानते हैं बदले में Google क्या जवाब देता है चलिए जानते हैं
जब आप आप Google से पूछते हैं की Google भाई कैसे हो? तो बदले में वह आपसे कहता है की “मैं बिल्कुल ठीक हूं, आप अपना बताइए”
Google और बताओ
जब हम Google से ऐसा सवाल पूछते हैं की Google और बताओ तो इसके बदले में जो Google का जवाब देता है वह बड़ा ही मजेदार होता है क्या आप जानना चाहेंगे
जब आप Google से पूछते हैं की “Google और बताओ” तो बदले में Google जवाब देता है की “किसके बारे में बताऊं” और अगर Google को कुछ समझ में नहीं आता है तो Google माफी मांगता है और दुबारा से सवाल पूछने के लिए कहता है
Google से पूछे जाने वाले कुछ अन्य सवाल
Google तुम कैसे हो?
Google का जवाब, “मैं ठीक हूं! क्या चल रहा है आपके साथ”
Hello Google आप कैसे हो?
Google का जवाब, “मैं बिल्कुल ठीक हूं, आप अपना बताइए”
Hay Google कैसे हो?
Google का जवाब, “मैं ठीक हूं! आपका दिन कैसा चल रहा है”
Hello Google कैसे हो आप?
Google का जवाब, “मैं बिल्कुल ठीक ठाक हूं, अपना हाल चाल बताइए”
Hai Google कैसी हो?
Google का जवाब, “मैं अच्छी हूं! आप अपना सुनाइए”
Hi कैसे हो?
Google का जवाब, “मैं ठीक हूं! और आप कैसे हैं”
Google कैसी है?
Google का जवाब, “मैं बिल्कुल अच्छी हूं, आप अपना हाल चाल बताइए”
Ok Google तुम कैसे हो?
Google का जवाब, “मैं ठीक हूं! आप अपना बताइए”
Google ji आप कैसे हो?
Google का जवाब, “मै बिल्कुल ठीक हूं! आप कैसे हैं”
Google बाबा कैसे हो?
Google का जवाब, “मैं ठीक हूं! आप अपना सुनाइए”
इसे भी पढ़ें:-
- गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें
- गूगल तुम्हारा नाम क्या है
- कोई जगह कितने कितने किलोमीटर दूर है
- 1 फूट में कितने इंच होते है
- Google Play Store कैसे डाउनलोड करें
आज आपने क्या सीखा
आज के इस लेख में आपने Google तुम कैसे हो? के बारे में जाना और यह सीखा की Google Assistant को कैसे चालू करते हैं आज के इस लेख में हमने Google से पूछे जाने वाले सभी सवालों का जवाब इस लेख में दे दिया है
अगर आपको फिर भी किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके उस परेशानी को दूर करने के अवश्य ही कोशिश करेंगे
अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है और यह लेख पढ़ने में आपको पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों एवं परिजनों के साथ शेयर करना ना भूलें और कमेंट करके जरूर बताएं की आपको यह लेख कैसा लगा
और इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया