1 फुट में कितने इंच होते हैं

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे की 1 फुट में कितने इंच होते हैं। क्या आप जानते हैं की 1 फुट में कितने इंच होते हैं अगर नही जानते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है। आज के इस पोस्ट में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे की 1 फीट में कितने इंच होते हैं और ये भी बताएंगे की 1फुट में कितने मीटर और सेंटीमीटर होते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1 foot mein kitne inch hote hai

आज कल के छात्रों को इस की जानकारी होना बेहद ही जरूरी होता है क्योंकि जब छात्र कॉलेज में जाता है तो उसे ये जर्नल नॉलेज की चीजें बहुत काम आते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ये भी बताएंगे की फुट को कैसे नापा जाता है। यह छोटी छोटी जानकारी आगे चलकर आपको बहुत काम आता है।

अब आपका ज्यादा समय न लेते हुए जानते हैं की 1 फुट में कितने इंच होते हैं और ये भी जानते हैं की फुट क्या होता है इसको किसने बनाया तो चलिए शुरू करते हैं।

फुट क्या होता है

फुट लंबाई नापने की एक इकाई है जिसे अमरीका के साइंसेटिस्टों ने लंबाई नापने के लिए बनाया था। वैसे दूरी नापने के लिए हम किलोमीटर का प्रयोग करते हैं ऐसा नहीं है की इसे लंबाई नापने के लिए हम किलोमीटर का प्रयोग नहीं कर सकते।

लेकिन रोजाना हमें नापने के लिए ज्यादा लंबी चीजें नहीं मिलती हैं कई बार हमें छोटी चीजों को भी नापना पर सकता है जिसे हम किलोमीटर से नही नाप सकते। जिसके लिए हम फुट का प्रयोग करते हैं और फुट कि सबसे ज्यादा जरूरत छात्रों को पड़ती है

संयुक्त राज्य अमरीका के वैज्ञानिकों ने इसी चीज को हल करने के लिए फुट का अविष्कार किया जिसे अमरीका के साथ साथ कई देशों में मान्यता दी गई है। फुट को दूसरी भाषा में हम Unit भी कह सकते है

फुट की मदद से आज हम छोटी से छोटी चीज़ की नाप सकते हैं इसके अलावा आप किसी भी चीज को फुट से इंच में और इंच से फुट में आसानी से बदल सकते हैं। बस उसके लिए कुछ सूत्रों का प्रयोग करना होगा।

1 फुट में कितने इंच होते हैं

हमने अभी जाना की फुट दरअसल में होता क्या है लेकिन क्या आप ये जानते हैं की 1 फुट में कितने इंच होते हैं। 1 फुट में 12 इंच होते हैं या फिर ये भी कह सकते हैं की 12 इंच का 1 फुट होता है। अगर मीटर की बात करें तो 1 फुट में 0.3048 मीटर होता है।

हमने ये तो जान लिया है की 1 फुट 12 इंच का होता है लेकिन आपने कभी ये सोचा है कभी आपको किसी भी संख्या के फुट को इंच में बदलना पड़े तो ये कैसे होगा। इस पहेली को हम एक उदाहरण दे कर समझते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब मान लीजिए आपके पास 6 फुट को इंच में बदलना है तो उसके लिए आप फुट को इंच के साथ गुना (Multiply) कर देना है।

  • 6*इंच
  • 6*12=72 इंच

अब तो आप जान ही गए होगे की किसी बड़े संख्या वाले फुट को इंच में कैसे बदलें।

चलिए अब आपको उदाहरण सहित समझते हैं की फुट को इंच, सेंटीमीटर और मीटर में किस प्रकार परिवर्तन करते हैं

फुटइंचसेंटीमीटरमीटर
0.5618.2880.1524
1.01230.480.3048
1.51845.720.4572
2.02460.960.6096
2.53076.20.762
3.03691.440.9144
3.542106.681.0668
4.048121.921.2192
4.554137.161.3716
5.060152.41.524

1 इंच में कितने फुट होते हैं

फुट को इंच में बदलना आपने अच्छे से सीख लिया है लेकिन क्या आप इसी के उल्ट इंच को फुट में बदलना जानते हैं कई बार हमें इंच को फुट में भी बदलना पड़ सकता है। इसके लिए भी हम आपको एक उदाहरण के साथ ही समझते हैं।

जैसा कि पहले आप ने देखा की फुट को इंच में बदलने के लिए हमने फुट को इंच के साथ गुना किया था लेकिन इसमें आपको गुना नही करना है इसमें आप भागकार (Devide) करोगे।

मान लीजिए हमारे पास 45 इंच की कोई वस्तु है अब हमें ये जानना है की वह कितने फुट का है इसके लिए आप 45 को 12 के भाग ( Devide) कर देंगे।

  • 45/12= 3.75 फुट

फुट को कैसे नापा जाता है

फुट को नापना बेहद ही आसान है लेकिन फिर भी कुछ लोगों को फुट को नापने में कठिनाई आती है या फिर जानते ही नहीं है। तो चलिए जानते हैं की फुट को कैसे नापा जाता है।

किसी भी जमीन घर इतियादी की लंबाई और चौड़ाई को फुट में नाप कर उसे गुना किया जाता है जिसके बाद उस घर या जमीन का क्षेत्रफल हमे Square Fit में मिलता है।

उदाहरण सहित आपको समझाए तो मान लीजिए आपके घर या जमीन की लंबाई 100 फुट है और चौड़ाई भी 100 फुट है। जिसके बाद इन लंबाई और चौड़ाई को गुना कर दीजिए 100*100=10000। इसका मतलब आपका घर या जमीन 10000 Square Fit का है।

यही अगर आपके घर या जमीन की लंबाई 100 फुट होती और चौड़ाई 50 फुट तो आपके घर का Square Fit कुछ इस प्रकार होता 100*50=5000 Square Fit

इसे भी पढ़ें:

आज आपने क्या सीखा

अब आप जान ही चुके होगे की 1 फुट में कितने इंच होते हैं और इसी के साथ हमने ये भी जाना की फुट को इंच में और इंच को फुट में कैसे बदलें। इस आर्टिकल में आपने ये भी जाना की 1फुट में किल्लत मीटर होते हैं।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना भूलें आपके एक शेयर से बहुत लोगों का भला हो सकता है खास करके उन छात्रों का जो मैथमेटिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं।

इसके अलावा आप हमें नीचे कमेंट करके भी बता सकते हैं की आपको पोस्ट कैसा लगा और ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमसे जुड़े रहे। हम आपके लिए ऐसे ही पोस्ट लिखते ही रहेंगे।

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment