Google Tumhara naam Kya hai? गूगल तुम्हारा नाम क्या है

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Google तुम्हारा नाम क्या है। आज सभी लोग Google को Google कहते हैं पर क्या आप जानते हैं कि Google का असली नाम क्या है और इसे Google ही क्यों कहते हैं। आज की इस पोस्ट में आपको इन सभी के विषय की जानकारी विस्तारपूर्वक मिलेगी।

इसी के साथ आपको ये भी बताएंगे की Google का फुल फॉर्म क्या है। आज Google में एक ऐसा फीचर आ गया है जिसमे आप ok, hello, hey Google तुम्हारा नाम क्या है पूछेंगे तो Google आपको अपना नाम बता देगा।

google tumhara naam kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको जान कर बड़ी हैरानी होगी पर ये बात सच है की Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च Engine है जहां पर आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं और Google उसे कुछ सेकंडों में ढूंढ कर आप तक पहुंचता है।

अब चलिए जानते हैं की Google तुम्हारा नाम क्या है, यह कहां की कंपनी है और इसका मालिक कौन है। Google काम कैसे करता है जानिए पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक।

Google तुम्हारा नाम क्या है

आज सभी लोग ये जानना चाहते हैं कि Google का नाम क्या है दरअसल Google का नाम Google ही है जो अमेरिका की बहुराष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी कंपनी है। Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है जहां पर यूजर्स को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलती है।

Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine होने के कारण जब आप किसी शब्द, सवाल या फिर किसी भी प्रकार की जानकारी को Search करते हैं तो इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों को Google आप तक पहुंचाता है।

Google के Server पर बहुत सारे वेबसाइट का एक्सेस होता है जिस कि मदद से Google अपने Server पर से आपके द्वारा लिखे गए प्रशन का उत्तर ढूढ़ कर आप तक पहुंचाने में मदद करता है और Google का Search Engine सबसे अच्छे और आसान जानकारी वाले वेबसाइट को रैंकिंग में शामिल करता है या फिर ये भी कह सकते हैं कि सबसे अच्छे वेबसाइट को ही रैंक करता है।

इसके अलावा Google के द्वारा इंटरनेट पर अलग अलग सेवाएं भी प्रदान की गई है। कुछ महत्त्वपूर्ण सेवाओं की बात करें जिसमें ई-मेल सेवा, वेबसाइट, सर्च इंजन, सॉफ्टवेयर और एंड्रॉयड ओएस इतियादी शामिल हैं।

Google पर आज लाखों लोग अपना व्यवसाय चला रहे हैं और Google से ही लाखों, करोड़ों छात्रों की एजुकेशन भी ही रही है। ये कहना गलत नहीं होगा कि Google पर आज करोड़ों लोग निर्भर करते हैं। Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine होने के साथ साथ YouTube कि दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो लाइब्रेरी भी है क्योंकि Google के द्वारा YouTube को सन् 2006 में 651.65 बिलियन में खरीद लिया गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube सोशल मीडिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है। इस पर वीडियो के माध्यम से किसी भी चीज की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जाती है। यह Google Search Engine के बाद दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है।

Google तुम्हारा असली नाम क्या है

अगर आप फ़ोन में Google Assistant की सहायता से गूगल तुम्हारा असली नाम क्या है ये पूछते है तो आपको जवाब के तौर पर गूगल का जवाब यही होता है की मेरा नाम Google Assistant है और मुझे ये नाम बहुत पसंद है क्या आपको अपना नाम पसंद है

मैंने सिर्फ मजाक की दृष्टि से Google Assistant से कहा की मुझे तुम्हारा नाम मुझे पसंद नहीं आया ऐसे में गूगल काफी बेहतरीन और बुद्धिमता पूर्वक आपको जवाब देता है की किसी ग़ालिब ने क्या खूब कहा है की नाम में क्या रखा है मुझे Google Assistant का ये जवाब काफी पसंद आया

Google मेरा नाम क्या है

Google मेरा नाम क्या है आप यह प्रश्न Google Assistant से पूछते है। क्योंकि Google के पास आपके बारे में सभी जानकारी होती है। जब आप कोई नया फोन लेते हैं तब आपको Google Account बनाना पड़ता है जहा पर Google आपके फोन का सारा डाटा एक्सेस कर लेता है।

Google Assistant Google का ही एक एप्लीकेशन है जब आप Google assistant से कोई सवाल पूछते हैं तो आपको उसका उत्तर तुरंत मिल जाता है।

  • इसके लिए आप सबसे पहले Google Assistant को Setup करें
  • Google Assistant के Setup होने के बाद फोन के सामने Ok Google बोलने पर Google Assistant Activate हो जायेगा
  • इसके बाद आप कोई भी सवाल Google से पूछ सकते हैं

Google का नाम Google क्यों और किसने रखा

Google का नाम Googol से रखा गया है जो Googol कि गलत स्पेलिंग है। जिसे सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने रखा था। सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने शुरुआती दौर में अपने Search Engine का नाम बैकरब रखा था। इसका कारण यह था कि यह Search Engine के पहले की कड़ियों (Backlinks) के हिसाब से ये किसी साइट की मजबूती तय करता था।

हमने आपको ये तो बता दिया है कि Google शब्द Googol के गलत स्पेलिंग से लिया गया है जिसका मतलब होता वो नंबर जिसके एक के बाद लगभग सौ शून्य आते हो और Google शब्द का अर्थ है कि इस कंपनी का Search Engine लोगों के लिए बड़ी मात्रा में जानकारी उपलब्ध करने का कार्य करता है।

Google तुम्हारा पूरा नाम क्या है

Google सुनने में बहुत ही छोटा नाम लगता है शायद ही कोई इसका पूरा नाम जनता होगा Google का पूरा नाम Global Organization of Orienteted Group Language of Earth ( ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ ऑरिंटेटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ अर्थ) है।

Google के मालिक कौन है

सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज Google के मालिक हैं। लैरी पेज का पूरा नाम लॉरेंस लैरी पेज है जिनका जन्म 26 मार्च 1973 में अमेरिका में हुआ था। इन्होंने सर्गेई ब्रिन के साथ मिल कर Google की स्थापना की थी इनको Google Guys के नाम से भी जाना जाता है। 2022 के हिसाब से Google 1549 बिलियन डॉलर का मालिक है।

अगर Google के शेयर्स की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार हैं।

  • Larri Page – 40.1 मिलियन शेयर्स
  • Sergey brin – 38.9 मिलियन शेयर्स
  • Vangaurd Group, Inc. – 22.6 मिलियन शेयर्स
  • BlackRock, Inc. – 20 मिलियन शेयर्स
  • T. Rowe Price Associates, Inc. – 12.2 मिलियन शेयर्स

लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के पास Google के ज्यादा शेयर होने पर ही इन्हें Google का मालिक कहा जाता है।

Google किस देश की कंपनी है

लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन का जन्म अमेरिका में हुआ था और अमेरिका में ही Google ki स्थापना की गई थी तो इस हिसाब से Google अमरीका की कंपनी है। जिसका मुख्यालय Mountain view, California जो USA में स्थित है।

Google के C.E.O कौन हैं

Google के C.E.O का नाम सुंदर पिचाई है जो भारत के नागरिक हैै। इनका जन्म 10 जून सन् 1972 में भारत केे चेन्नई में हुआ था।

Google किस प्रकार काम करता है

अभी तक हमने ये जाना की Google तुम्हारा नाम क्या है लेकिन क्या आप ये जानते हो की Google किस प्रकार काम करता है। Google के द्वारा बनाए गए बोट जिसे आप रोबोट भी कह सकते हैं ये सभी वेबसाइट को स्कैन करते रहते हैं और अपने सर्वर तक पहुंचते हैं इसके अलावा Google के पास बहुत सारे वेबसाइट की जानकारी मौजूद है और रोजाना कई वेबसाइट Google के साथ जुड़ते रहते हैं।

Google कोई भगवान नही है जो आपको अलग से किसी प्रकार की जानकारी प्रदान करता है ये सिर्फ वही जानकारी आप तक पहुंचता है जो इंटरनेट पर मौजूद होती है। जब आप किसी प्रकार का कोई भी प्रशन Google में Search करते हो तो Google के बोट अपने सर्वर पर या फिर वेबसाइट पर आपके द्वारा पूछे गए प्रशन को स्कैन करता है जब उसे आपके Search किए गए प्रशन के संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो वो यह जानकारी आप तक पहुंचता है।

Google के पास बहुत सारे वेबसाइटों का एक्सेस है और जब आप किसी शब्द या प्रशन को ढूंढते हो तो उस जानकारी को Google आपको इन्ही सब वेबसाइट के माध्यम से दिखाता है और इन सभी वेबसाइट को एक रैंकिंग पोजीशन देता है। जिसकी जानकारी सबसे अच्छी और सटीक होती है उसे ही नंबर एक पर रैंक करता है इसी प्रकार सभी साइट को एक रैंक पोजीशन देता है।

Google पैसे कैसे कमाता है

अब जानते हैं कि Google पैसे कैसे कमाता है। Google का पैसे कमाने का असल स्रोत Advertisement है। Google का एक अलग से ही विज्ञापन सेवा है जिसको Google Ads भी कहा जाता है। जब कोई व्यक्ति Google पर अपनी वेबसाइट बनाता है तब Google उस पर अपना Add चलाता है जिस से Google पैसे कमाता है और उसमें से कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको भी देता है

सन् 2003 में Google ने Google Adsense को शुरू किया था। जिसको आप YouTube चैनल से लिंक कर सकते हैं जिसके बाद Google aapke Youtube चैनल पर Add शुरू कर देगी जिससे Google के साथ आप भी पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा वेबसाइट पर भी आप Google Adsense को लिंक कर सकते हैं जिसके बाद Google अपना Add आपके साइट पर चला देगा जिसके बाद Google पैसे कमाता है और उसमें से कुछ प्रतिशत आपको भी देता है जिस से आपकी भी कमाई होती है।

इसके अलावा Google अपना प्रीमियम भी चलाता है जिससे Google paise कमाता है। E-mail की मदद से भी Google पैसे कमाता है। वैसे E- mail Google की फ्री सेवा है लेकिन जब G-mail के स्टोरेज की कैपेसिटी को बढ़ाना होता है तो उसके लिए हमें पेमेंट करना होता है।

Google का जन्मदिन कब आता है

Google का जन्म दिन हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है। इसका कारण यह है की Google का शुरुआती नाम बैकरब था जिसे 27 सितंबर सन् 1998 में Googol के गलत स्पेलिंग से Google रखा गया था। इस लिए Google का जन्म दिन हर वर्ष 27 सितंबर को ही मनाया जाता है।

इसे भी पढ़े:-

आज आपने क्या सीखा

आज हमने जाना की Google तुम्हारा नाम क्या है और इसी के साथ Google के बारे में और भी जानकारी हासिल की है। जैसे Google कहा की कंपनी है और इसका मालिक कौन है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मुझे नही लगता है की अब Google के बारे में आपको ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी होगी।

अगर आपको हमारी लिखी जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें आपके शेयर करने से बहुत लोगों की मदद हो सकती है। इसके अलावा आप हमें नीचे कमेंट भी कर सकते हैंनकी आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा है।

और ऐसे ही जानकारी हासिल करने के लिए आप हमसे जुड़े रहें हम ऐसे ही जानकारी लिख कर आप तक पहुंचाएंगे।

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment