खेत नापने वाला Apps Best 5+ App Download यहां से करें

क्या आप भी अपना खेत नापना चाहते हैं और खेत नापने वाला App की तालाश में लगे हुए हैं। आज का यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपका तालाश करना बंद हो जायेगा आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की खेत या जमीन नापने का ऐप कौन सा है और इस खेत नापने वाला App को डाउनलोड कैसे करें। Play Store पर बहुत खेत नापने वाला एप्स उपलब्ध है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
khet napne wala app

आज बहुत से लोग मोबाइल से खेत नापने का App का प्रयोग करते हैं। क्योंकि इसका प्रयोग करना बहुत आसान है। Khet Measurement App का प्रयोग करने में कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती बस अपने मोबाइल का GPS को ही ON करना पड़ता है। जिसके बाद आप कुछ Steps को Follow करके अपने खेत को नाप सकते हैं।

इसका प्रयोग ज्यादातर वहीं लोग करते हैं जिनके पास ज्यादा जमीन, खेत या फिर कोई नई नई जमीन खरीदता है। उन्हें ये जानना बहुत आवश्यक होता है कि उसका कितना जमीन है। क्योंकि आज कल सभी जानते हैं कि जमीन को लेकर कितना धोखाधड़ी हो रही है। जमीन को लेकर बहुत ही विवाद होते हैं इस लिए जमीन की जांच पड़ताल करना बहुत ही आवश्यक होता है

GPS Field Area Measure

Khet napne wala app के लिए ये App बहुत ही बढ़िया है। इस App में आपको क्षेत्र, दूरी अथवा परिमाप (परिधि) को नापने के लिए इसमें बेहतर टूल्स मिलते हैं जिससे कि जमीन को नापना बहुत ही आसान हो जाता है।

इस App को प्रयोग करना बेहद ही आसान है। क्षेत्र, दूरी अथवा परिमाप (परिधि) के प्रबन्धक के लिए बहुत ही उपयोगी App है। इस App का प्रयोग लाखों लोग अपने खेतों को नापने और नापे हुए खेतों k बिंदु को चिह्नित करने के लिए और अपने सहयोगियों से सांझा करने के लिए इस App का प्रयोग करते हैं।

Jameen napne wala app gps area measure

इस App को Alana Robins के द्वारा बनाया गया है जिसे Play Store पर 10 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है और इस App की User Rating 4.4 है जिससे पता चलता है की इस App को लोगों द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है।

GPS Fields Area Measure की विशेषता

  • फास्ट क्षेत्र/दूरी मापन की सुविधा।
  • इस App में बहुत सटीक पिन प्लेसमेंट के लिए स्मार्ट कार्ड मोड कि सुविधा उपलब्ध है।
  • इसके अंदर आप Name, Save, Group और माप संपादित भी कर सकते हैं।
  • इसके अंदर आपको Undo कि सुविधा भी मिलती है। इसका मतलब है कि अगर कोई भी File इस App से डिलीट हो जाता है तो उसे आप वापिस प्राप्त कर सकते हैं।
  • सीमाओं के आस पास चलने वाले और ड्राइविंग के लिए GPS Track/ Auto Map कि सबिधा उपलब्ध है।
  • इस App कि मदद से आपके द्वारा पिन किए क्षेत्र, दिशा और मार्ग को आप अपने दोस्तों कि लिंक शेयर कर सकते हैं।

Area Calculator

Area Calculator App भी Khet napne ka App के लिए ये बहुत बढ़िया App है।Area को नापने के लिए ये App भी बहुत बढ़िया है। इसका प्रयोग करना भी बेहद आसान है। ये आपको आसानी से play store पर मिल जाएगा। इसका प्रयोग करके भी आप किसी भी जमीन या फिर खेत का माप पता कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि इस App में कौन कौन से फीचर्स हैं।

Gps area calculator jameen napne wala app

इस App को KBK Infosoft के द्वारा बनाया गया है जिसे Play Store पर अभी तक 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और User Rating 4.4 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Area Calculator की विशेषता

  • Google Map का प्रयोग करके कहीं का भी क्षेत्र चुनने की सुविधा।
  • 2D और 3D आकृतियों के लिए क्षेत्रफल गणना की सुविधा।
  • Convert Unit, Compass और Leveler की सुविधा।
  • नक्शा को देख कर क्षेत्र के विवरण कि सुविधा भी मिलती है।
  • बिंदु जोड़ने एवं हटाने कि सुविधा।
  • क्षेत्रफल और परिमाप ( परिधि) गणना करने की सुविधा।
  • बाद में देखने के लिए Area को Save करने की सुविधा।
  • किसी भी समय List को Save करने के लिए नक्शा देखें
  • इसमें नक्शे को अपने हिसाब से बदलने कि सुविधा मिलती है।
  • Area को भी आप अपने हिसाब से बदल सकते है इसमें इसकी भी सुविधा है
  • Screen पर भी आप क्षेत्र को दिखा सकते हैं।

Land Calculator: Area, Length

Jameen napne wala App के लिए ये App बहुत ही अच्छा है। जमीन नापने के लिए ये भी बहुत बढ़िया App है। किसान, इंजिनियर, फील्ड वर्कर्स और GIS के छात्र भी इस App का प्रयोग कर सकते हैं। इस App का प्रयोग सभी Map और भूमि नापने वाले भी करते हैं। ये बहुत ही बढ़िया App है इसका प्रयोग करना भी बहुत सरल है।

Land calculator jameen naapne ka app

इस App को Disciple Skies Software के द्वारा बनाया गया है। जिसे Play Store पर अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है और User Rating 3.9 है।

Land Calculator: Area, Lenght की विशेषता

  • नक्शे पर किसी भी प्रकार की कोई भी आकृति बनाए और उसका क्षेत्रफल पता करने के लिए क्षेत्र सर्वेक्षण बनाने की सुविधा।
  • किसी भी आकार वाले क्षेत्र की भूमि का परिमाप (परिधि) प्राप्त कर सकते हैं।
  • बिंदु से बिंदु को मापने के लिए भिविन्न प्रकार के Map उपकरणों और सर्वेक्षण उपकरणों की सुविधा।
  • क्षेत्र और परिमाप(परिधि) की इकाई को बदलने का Tools कि सुविधा।

Area Calculator for Land

Jameen napne ka apps के लिए ये बहुत बढ़िया App है। जमीन या फिर खेत का क्षेत्र, परिमाप(परिधि) और क्षेत्र मीटर को नापने के लिए ये बहुत ही ज्यादा बढ़िया App है। इससे आप क्षेत्र और वास्तविक समय के स्थानों के बीच दूरी, परिधि और एकड़ की गणना कर सकते हैं। ये बहुत ही बढ़िया और आसान App है। इसका प्रयोग करना बेहद ही आसान है।

Area calculator jamin napne wala app

इस App को clstudio.info के द्वारा बनाया गया है जिसे Play Store पर 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इस App की User Rating 4.1 है।

Area Calculator For Land की विशेषता

  • जमीन को बेहतर से नापने के लिए Latest GPS और Place Service की सुविधा
  • किसी भी जमीन के क्षेत्रफल की गणना करने हेतु आप परिमाप (परिधि) का पता लगा सकते हैं
  • पास की ओर दूर की दूरी को स्टिकता के साथ अनुमान लगाया जा सकता है
  • जमीन या खेत को नापने के समय खेत के चारों तरफ घूमते समय Real time Tracking कीसुविधा भी उपलब्ध होगी
  • इसका प्रयोग करने पर इसमें आपको बेहतर मापन रिजल्ट मिलेगा।

Mobile se jamin napna। Map Area Calculator

अब Mobile से जमीन को नापना हुआ बेहद ही आसान। अब आप Play Store पर से jameen napne ka app download कर सकते हैं और उस App की मदद से आप कभी भी कहीं भी जमीन नाप सकते सकते हैं। यह App किसी भी क्षेत्र और दूरी को नापने में उपयोगी है। इस App की मदद से आप सर्वोत्तम और स्टिकटा के साथ किसी भी क्षेत्र और दूरी को नापने के लिए आप कहीं भी बिंदु लगा सकते हैं।

Mobile se jameen napne wala app

इस App को Urva Apps के द्वारा बनाया गया है जिसे अभी तक Play Store पर 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है और इस App को 4.2 User Rating मिली है जिससे पता चलता है की लोगों के द्वारा इस App को कितना पसंद किया जा रहा है।

इस App का प्रयोग और फीचर्स

  • किसी भी क्षेत्र को जानने के लिए उसके चारों और क्लिक करें
  • इसके बाद क्लिक किए गए क्षेत्र को प्लॉट में बदले और उनके बीच की रेखाएं खींचे
  • रेखा खींचने के बाद चुना हुए क्षेत्र आपके नक्शे पर प्रदर्शित होगा

इस App के कुछ नए Features

  • आस पास के स्थान खोजने की सुविधा
  • दिशा कम्पास
  • स्थान का पता खोजने की सुविधा
  • टॉर्च लाइट, स्पिरिट लेवल
  • यूनिट कन्वर्टर इन हिंदी
  • कैश कैलकुलेटर
  • स्पीडोमीटर, डिवीजन कैलकुलेटर
  • ज्योमेट्री, फिक्स्ड बग
  • अपडेट्स यूआई, पाई बग़ फिक्स

GPS field Area Measurement App

खेत नापने वाला ऐप में इस App ने भी अपनी भूमिका निभाई है। GPS Field Area Measurement App में आपको बेहतरीन Tool मिलते हैं जिस से आप क्षेत्र और दूरी का आसानी से पता लगा सकते हैं। GPS माप और GPS Field Area Measurement App से भूमि को मापे और क्षेत्र से क्षेत्र अनुमान लगाएं

Area measure khet napne wala app

इस App को Farmis के द्वारा बनाया गया है। जिसे Play Store पर 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी User Rating तो बहुत कमाल की है 4.4 की जिससे पता चलता है की इस App को कितना पसंद किया जा रहा है।

GPS Field Area Measurement App का प्रयोग

  • GPS Field Area Measurement App द्वारा फील्ड का पता लगाएं
  • GPS Field Area Measurement द्वारा गोलाकार क्षेत्र या फिर साधारण बहुभूज भूखंड क्षेत्र की गणना करें
  • GPS रूम Area Measurement App Construction सर्वेयर और लैंडस्केप आर्टिस्ट के लिए बहुत मददगार है
  • यह App आपको सतह क्षेत्र मापने में आपकी मदद करेगा
  • इस App में विभिन्न प्रकार के भूमि इकाइयों में क्षेत्रों कि दूरी को नापने के लिए इनबिल्ट यूनिट कन्वर्टर भी उपलब्ध है
  • क्षेत्र की गणना करें GPS खोजकर इस App के द्वारा फील्ड को मापे

GEO Area Calculator

khet napne wala App के लिए आप इस App को Download कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन में बहुत सारे मल्टीपल फंक्शन्स है। जैसे कि GPS Area Calculator for Land, कंपास, स्पिरिट लेवल, Area Measurement, Unit Converter और Live Location कि सुविधा उपलब्ध है। इस App में आपको बेहतरीन Tools भी मिलते हैं जिस से आप क्षेत्र, और दूरी को नक्शे पर या फिर GPS Compass कि मदद से नाप सकते हैं।

Geo area calculator jameen napne wala app

इस App को Jugnud Camp द्वारा बनाया गया है जिसे Play Store पर अभी तक 1 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसका User Rating 4.2 है।

GEO Area Calculator के Features

  • GEO Area Calculator बिल्कुल ही मुफ्त App है और किसी भी जमीन का क्षेत्र पता करना भी मुफ्त है
  • अपनी जरूरत के हिसाब से इकाइयों, मीटर, किलोमीटर, एकड़ की गणना करने की सुविधा
  • क्षेत्र के आस पास घूमते समय वास्तविक समय में ट्रैकिंग और गणना करने की सुविधा
  • भूमि क्षेत्र की गणना और कन्वर्टर कि सुविधा
  • ये App आपके प्रयासों को कम करती है और आपके समय को भी बचाती है
  • जमीन को फुट, एकड़, मीटर, किलोमीटर और क्षेत्रफल में नापने के लिए कैलकुलेटर में क्षेत्रफल कैलकुलेटर मापन बचत और संपादन मापन कि इकाई बदलने कि भी सुविधा उपलब्ध है
  • इस App में आपको Map, Normal, Satellite, terrain और Hybrid Mode की सुविधा भी उपलब्ध है
  • किसी भी क्षेत्र को मापने के लिए कन्वर्टर कि सुबिधा
  • दिशा सूचक यंत्र

Area Calculator for all Shapes

इस App का प्रयोग करके भी आप किसी भी जमीन क्षेत्र का माप का पता लगाया जा सकता है। इस App ka प्रयोग करना बहुत ही आसान है। ये App आप Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Area calculator all shapes jameen napne wala apps

इस App को Dear App Corner के द्वारा बनाया गया है जिसे Play Store पर लगभग 5 हजार से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और इसका User Rating 5.0 की है और इस App की Rating ही बता रही है की ये App कितना काम का है और लोग इसे कितना पसंद कर रहे हैं।

App के मुख्य Shapes

  • Square Calculator
  • Rectangle Calculator
  • Rectangle Border Calculator
  • Circle Calculator
  • Trapezoid Calculator
  • Triangle Calculator
  • Annulus Calculator
  • Ellipse Calculator
  • Rhombus Calculator
  • Sector Calculator

इस App के Features

  • यह बिल्कुल Free App। इस App में कोई भी इन App खरीदारी और कोई भी ऑफर नहीं है। और ये App Life Time बिल्कुल फ्री है।
  • यह Offline App है इसका मतलब है कि बिना इंटरनेट का भी आप इस App को प्रयोग कर सकते हैं।
  • आंखो को भाने वाले सुंदर डिजाइन
  • ये App फोन में बहुत कम स्पेस लेता है जिससे ये फोन की काम मेमोरी साथ भी बहुत अच्छे से काम कर लेता है
  • इसमें एक शेयर का बटन मिलता है जिसके माध्यम से आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं

SketchAndCalc- Area Calculator- Images- Map

इस App का प्रयोग भी बेहद आसान है। इसके प्रयोग से भी आप किसी भी जमीन को नाप सकते हैं। इसके अलावा नक्शे का प्रयोग करके आप कहीं के फोटो से आप किसी के क्षेत्र का पता लगा सकते हैं। इसमें आपको Live Location ki भी सुविधा मिलती है।

Sketch and calc khet napne ka app

इस App को iCalc के द्वारा बनाया गया है जिसे Play Store पर लगभग 10 हज़ार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसका User Rating 4.1 की है।

इस App के कुछ विशेताएं

  • किसी भी क्षेत्र की गणना करने के लिए फोटो या फिर नक्शे से पता खोजें और उसे अपलोड करें
  • वक्र या सीधी रेखा से परिमाप खींचिए नैनोमीटर से मील में शाही या फिर मीट्रिक
  • SketchAndCalc अपलोड की गई फोटो के क्षेत्र की गणना करने के लिए एकमात्र ये क्षेत्र कैलकुलेटर है।
  • इस App में एक अलग विशेषता है जो आकृति के परिमाप को ड्रॉ करने से पहले ही किसी भी फोटो के ड्रविंग स्केल को सेट करने की अनुमति दे देता है।
  • किसी भी इमेज को चुने या फिर ड्राइंग स्केल को से करें
  • Area सम फंक्शन्स के साथ कई ड्राइंग लेयर्स कि सुविधा

मोबाइल से खेत कैसे नापे

ऐसे कितने ही Apps है जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर अपना खेत नाप सकते हैं

खेत नापने का सबसे अच्छा App कौन सा है

GPS Field Area Measure सबसे अच्छा और आसान App है

खेत नापने वाले App असली है या नकली

दोस्तों कितने भी मैने खेत नापने वाले Apps के बारे में बताया हूं वो एकदम असली है इसमें कोई धोखाधड़ी नही है। यह 100% काम के App है

इसे भी पढ़ें:-

आज आपने क्या सीखा

आज हमने जाना कि Apps की मदद से किसी भी खेत या फिर जमीन को कैसे नाप सकत हैं। दरअसल होता ये है कि कुछ लोगों को खेत या जमीन नापने में बहुत ही ज्यादा कठिनाई आती है या फिर उनको उचित वस्तु खेत या फिर जमीन नापने के लिए नहीं मिलता। वह इसी सोच में रहते हैं कि काश इसे नापने का कोई आसान तरीका मिल जाए।

किसानों और जमींदारों की इसी समस्या को हल करने के लिए ही ये Apps बनाए गए हैं। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आए तो इसे शेयर करना ना भूलें। इसी के साथ आप हमें नीचे कॉमेंट करके भी बता सकते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा।

ऐसे ही पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमसे जुड़े रहें हम आपके लिए ऐसे ही पोस्ट लिखते रहेंगे और आपको नई नई चीजों से आपको जागरूक करवाएंगे।

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment