Laptop/Computer में App कैसे download करें – 2 आसान तरीके

आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं की Laptop/PC में App कैसे डाउनलोड करें हम अपने स्मार्टफोन में तो बड़ी आसानी से Apps डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन Laptop में Apps को डाउनलोड करने का तरीका ना पता होने के कारण App डाउनलोड नही कर पाते हैं पर आज के इस लेख Laptop या Computer में Application को कैसे डाउनलोड करें के बारे में किन्ही दो आसान तरीका बताने वाला हूं जिसको विस्तार से पढ़ने के बाद आप जान जायेंगे की किसी भी Laptop/Computer में Application को कैसे Install करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
laptop me app kaise download kaise kare

जैसा की आप लोग जानते ही हैं की स्मार्टफोन में Apps को डाउनलोड करने के लिए Play Store का ऑप्शन होता है ठीक उसी प्रकार Laptop या PC में Apps को डाउनलोड करने के लिए Microsoft Store का ऑप्शन होता है जिससे बड़ी आसानी से Apps को डाउनलोड किया जा सकता है इसकी मदद से आप Whatsapp भी डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि बहुत से लोगों का यही सवाल रहता है की Laptop में Whatsapp कैसे डाउनलोड करे तो चलिए आज की जानकारी शुरू करते हैं

Laptop या Computer में Apps कैसे डाउनलोड करें

मोबाइल फोन में तो Apps को डाउनलोड करने का तरीका सभी को पता है लेकिन Laptop/PC में Apps को किस प्रकार डाउनलोड करना इसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता रहते है इसी लिए उनको अपने PC या Laptop में जरूरी App डाउनलोड ना कर पाने के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है

इसी लिए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आज के इस लेख में किसी दो तरीके के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने किसी भी Windows Laptop और Computer में Apps को डाउनलोड कर सकते हैं इस तरीके से आप Windows 7 और Windows 10 के लिए भी App डाउनलोड कर सकते हैं

Microsoft Store से Laptop/PC में App डाउनलोड कैसे करें

Microsoft Store से Apps डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Email Account या फिर Microsoft Account से Microsoft Store में लॉगिन करना होगा जिसके बाद ही आप इसका प्रयोग करके App को डाउनलोड कर सकते हैं

Microsoft Store की मदद से आप Apps को किसी भी प्रकार के Windows जैसे Windows XP, Windows 7, Windows 8 और Windows 10 Laptop और Computer में App डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए जाiiiiiiiuनते हैं Step by Step की किस प्रकार हम Microsoft Store से App डाउनलोड कर सकते हैं

  • सबसे पहले आप अपने Laptop या PC के Wiindows Key को दबाएं नही तो Left Corner में Windows के Icon पर क्लिक करें
  • इसके बाद Search Bar के ऑप्शन में Microsoft Store लिख कर Search करें और फिर इसे Open करें
  • Microsoft Store Open होने के बाद ऊपर की ओर आपको एक User का Icon मिलेगा उस पर क्लिक करें और फिर Sign in पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप अपने Gmail Account या फिर Microsoft Account से इसे Login करें
  • अगर आप अपने Laptop पर किसी प्रकार का कोई Pin लगा रखा होगा तो पहले उसे एंटर करें इसके बाद अपने Gamil या Microsoft Account का पासवर्ड डाल कर Login करें
  • जब आप Microsoft Store में Sign in कर लेते हैं तो आपको Play Store की तरह ही इसमें भी Apps दिखेंगे
  • आप अपने जरूरी App को डाउनलोड करने के लिए Search Bar में Search करें
  • इसके बाद आप Aap पर क्लिक करें और फिर App के नीचे Get पर क्लिक करें अगर आप पहली बार App को डाउनलोड कर रहे है तो आपसे आपकी उम्र पूछी जायेगी जिसे आपको एंटर करना है
  • इतना सब कुछ करने के बाद आपका App आपके Laptop/PC में Install हो जायेगा अब आप Start Button पर क्लिक करके और Search Bar में उस App को Search करके उसका प्रयोग कर सकते हैं

Web/Website से Laptop या Computer में Apps कैसे डाउनलोड करें

अभी हमने Laptop में App डाउनलोड करने के लिए पहला तरीका जाना अब हम App डाउनलोड करने का दूसरा तरीका जानेंगे जिसमे हम Web Browser से App को डाउनलोड करने के बारे में सीखेंगे Web Browser पर ऐसे कितने ही Websites मौजूद है जिससे हम अपने Laptop या Computer में Apps को डाउनलोड कर सकते हैं

और इस तरीका का प्रयोग करना बिलकुल ही आसान है क्योंकि

  • सबसे पहले अपने Laptop या Computer में Web Browser को Open करें
  • अब Google Search Bar में अपने App को Search करें जैसे की Whatsapp को लिख कर Search करें
  • इसके बाद आपको बहुत सारे Website मिलेंगे लेकिन आप अपने App के Official Site पर ही क्लिक करें
  • फिर इसके बाद आप उस Site के अंदर EXE File में App को डाउनलोड करें
  • App के डाउनलोड होने के बाद उसके बताए गए तरीके से App को Install करें
  • अपने Laptop या Computer के Start बटन पर क्लिक करें और फिर Search Bar में उस App को Search करके उसका प्रयोग करें

Laptop में Whatsapp कैसे डाउनलोड करे

कुछ लोगों का ये सवाल रहता है की अपने Laptop या PC में Whatsapp को कैसे डाउनलोड करें और वो लोग अपने इस सवाल का जवाब Google पर ढूंढते हैं लेकिन उचित जानकारी ना मिल पाने के कारण वो अपने Laptop में Whatsapp डाउनलोड नही कर पाते हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको इसकी जानकारी भी प्राप्त हो जायेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमने ऊपर जो दो तरीकों बताए हैं जिससे Laptop में App डाउनलोड कैसे करें के बारे में बताया है इन्ही दोनो तरीकों से आप अपने Laptop में Whatsapp को भी डाउनलोड कर सकते हैं और ये दोनो तरीके बेहद ही आसान है जिससे आप अपने Laptop/PC में Whatsapp को डाउनलोड कर उसका आनन्द उठा सके

इसे भी पढ़ें:-

आज आपने क्या सीखा

आज हमने सीखा की किसी भी Windows के Laptop और Computer में App को कैसे डाउनलोड करें और लगे हाथ हमने ये भी जाना की Laptop में Whatsapp कैसे डाउनलोड करें इसकी हम उचित जानकारी प्रदान की है

मैं उम्मीद करता हूं की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूलें जिससे की और लोगों को भी मदद मिल सके

इसके अलावा आप हमें नीचे कमेंट करके भी बता सकते हैं की आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप Digitalajeet.com के साथ जुड़े रहें

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment