Top 10 लड़कियों से फ्री बात करने वाला ऐप्स – लड़कियों से ऑनलाइन बात करने वाला ऐप्स 2024

अगर आप लड़कियों से ऑनलाइन बात करने वाला ऐप्स खोजते खोजते परेशान हो चुके है तो इस आर्टिकल में लड़की से ऑनलाइन फ्री में बात करने वाले टॉप 10 ऐप्स मौजूद है जिससे आपकी तलाश ख़त्म हो जाएगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन सभी ऐप्स की मदद आप किसी भी देश की लड़कियों से बिल्कुल फ्री में बात कर पाएंगे वो भी बिल्कुल अपनी मातृभाषा में जो की आपके लिए काफी मजेदार फीचर है सभी ऐप्स की अपनी एक अलग ही खासियत है जिसकी वजह से लोग इसे इस्तेमाल करते है

इन ऐप्स में आपको लड़कियों से विडियो कॉल बात करने के लिए किसी भी तरह का क्रेडिट कमाने की जरुरत नहीं है आप सिर्फ एक क्लिक में दुनिया भर की लड़कियों से ऑनलाइन बिल्कुल फ्री में जुड़ सकते है

ladki se free me baat karne wala apps

कुछ लोग शिकायत करते है की रैंडम कॉल ज्वाइन करते समय उन्हें सिर्फ बात करने के लिए लड़के ही मिलते है इसका भी समाधान इन ऐप्स में मौजूद है आप इसमें अपने इंटरेस्ट के अनुसार लड़का या लड़की चुनने की पूरी आजादी मिल जाती है

वही अगर आपको किसी भी विदेशी लड़की की भाषा समझ में नहीं आती है तो आप इंग्लिश ट्रांसक्रिप्ट फीचर का इस्तेमाल करके उनकी भाषा को काफी आसानी से समझ सकते है

लड़कियों से ऑनलाइन फ्री में बात करने वाला ऐप्स

वैसे तो मैंने 10 सबसे काम की लड़कियों से ऑनलाइन बात करने का ऐप्स इस आर्टिकल में शामिल किया है जो की प्ले स्टोर पर बिल्कुल आसानी से उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल आप लड़की से बात करने वाला ऐप्स के रूप में कर सकते है

लेकिन किसी भी लड़की से बात करने वाले ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले उनके सभी फीचर को ध्यान से पढ़ें जिससे आप अपने जरुरत के अनुसार एक सही ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें

रेटिंग अथवा डाउनलोड को ध्यान में रखने की बजाय अगर आप इन ऐप्स के फीचर के बारे में अच्छे से जानने की कोशिश करेंगे तो आपको यक़ीनन एक मजेदार अपने काम के तहत एक अच्छा लड़की से ऑनलाइन फ्री में बात करने वाला ऐप्स मिल जायेगा

खैर अब आपके सामने उन 10 ऐप्स को लिस्ट कर रहा हूँ जिनमे से आप किसी भी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते है और उनका इस्तेमाल लड़की से बात करने के लिए कर सकते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें:

Aisle – Dating App for Indian

aisle dating app ladki se baat karne wala

भारत की एकमात्र ऐसी डेटिंग ऐप जिसका इस्तेमाल आप लड़की से फ्री में बात करने के लिए कर सकते है इस ऐप को एक भारतीय के द्वारा सिर्फ भारतियों के लिए बनाया गया है इसका ऑफिस बंगलोर में स्थित है

इसमें आप लड़की की प्रोफाइल चेक करते हुए अपनी पसंद की लड़की को इनवाईट रिक्वेस्ट भेज सकते हैं अगर उधर से आपके इनवाईट को एक्सेप्ट किया जाता है तो आप उस लड़की से बात कर सकते है इसके अलावा आप उनसे मिल भी सकते है

इस ऐप का इस्तेमाल आप अपने लिए एक लम्बे रिश्ते को कायम करने के लिए कर सकते है इसमें आप अपने इंटरेस्ट अथवा अपनी जानकारी को लिस्ट कर सकते है जिससे आपको लड़कियां खुद रिक्वेस्ट सेंड करेंगी

इसमें आपको कुछ प्रीमियम फीचर भी देखने को मिल जाते है लेकिन अगर आप सिर्फ लड़कियों से फ्री में बात करना चाहते है तो आपको किसी भी प्रकार के पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है

App NameAisle – Dating App For Indian
Size19MB
Downloads5M+
Rating4.6

Azar – Video Chat & Livestream

azar ladki free call

इस ऐप की मदद से आप काफी आसानी से देश भर की लड़कियों से बिल्कुल फ्री में बात कर सकते है लेकिन जरुरी नहीं है की आपको रैंडम चैट करते समय हमेशा लड़कियां ही मिलेंगी लेकिन आप अपने मन मुताबिक जेंडर का चयन कर सकते है

इसमें आप चैट करते समय मजेदार इमोजी का इस्तेमाल करके अपने चैट को और भी बेहतर बना सकते है यहाँ तक की आप इसमें खुद को लाइव करके अपनी पॉपुलैरिटी भी बढ़ा सकते है लाइव के दौरान आपको ऐसी कई लड़की मित्र मिलेंगी जिससे आप बाद में बात कर सकते है

इतना ही नहीं आप यहाँ मजेदार बैकग्राउंड, फ़िल्टर का इस्तेमाल भी चैट के दौरान कर सकते है और बेहतर तरीके से लड़कियों से कनेक्ट करने के लिए हैश टैग या अपने मूड को भी सेलेक्ट कर सकते है

अब आप लड़कियों से बात करने के लिए सभी फीचर का इस्तेमाल करते हुए किसी भी लड़की को कनेक्ट करके एक अच्छा रिश्ता कायम कर सकते है और अपने बोरिंग जिंदगी को मजेदार बना सकते है

App NameAzar – Video Chat & Livestream
Size101MB
Downloads100M+
Rating3.9

इसे भी पढ़ें:

QuackQuack Dating App in India

Quack Quack Dating App

लोकल में लड़कियों के साथ डेट करने लिए अथवा लड़कियों से फ्री में बात करने के लिए यह भारतीय ऐप काफी उपयोगी है इसकी मदद से आप अपने लिए एक अच्छी लाइफ पार्टनर भी खोज सकते है यहाँ पर आपको अपनी जरुरत के हिसाब से सभी तरह की लड़कियों की प्रोफाइल मिल जाएगी

जिसमे आप अपनी पसंद के अनुसार शहर, उम्र अथवा इंटरेस्ट चयन कर सकते है जहाँ 25 मिलियन से भी ज्यादा लड़कियों में से अपनी पसंद की लड़की ढूढ़ सकते है

अपनी प्रोफाइल को लड़कियों के बीच बेहतर बनाने के लिए आप अपने फोटो, शहर और अच्छी आदतों को मेंशन कर सकते है एक बार अगर आपको कोई लड़की पसंद आ जाती है तो आप दोनों एक मजेदार डेट पर भी जा सकते है

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप ना सिर्फ लड़की से ऑनलाइन बात कर सकते है बल्कि आप उन्हें अपने जीवनसाथी के रूप में भी देख सकते है उनसे मिलकर उन्हें और भी बेहतर रूप से समझ सकते है

App NameQuack Quack Dating App in India
Size11MB
Downloads10M+
Rating4.0

Happn – Dating App

Happn Dating App

इस ऐप में आपको ऐसे कई मजेदार फीचर मिलते है जो की आपको वास्तव में पसंद आयेंगे जिसमे सबसे मजेदार फीचर की बात करें तो अगर आप किसी लड़की के बगल से गुजरते है या फिर किसी यात्रा के दौरान कोई लड़की से आपकी नजरें मिलती है तो आप उन्हें इस ऐप पर ढूढ़ सकते है

आप उन्हें इनवाईट भेज सकते है अगर आपको वो भी पसंद करती है तो आप उससे बातें कर सकते है उनके साथ डेट पर जा सकते है अथवा अपने लिए एक लाइफ पार्टनर भी बना सकते है

इसमें आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपनी प्रोफाइल को सेट कर सकते है जिससे लड़कियों को आपसे बात करने में दिलचस्पी हो लड़की से ऑनलाइन बात करने के लिए आपको लड़किओं को रिक्वेस्ट भेजना है अगर आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होता है तो आप उनसे बातें कर सकते है

इसमें आपकी कभी भी रियल लोकेशन रिविल होने की टेंशन नहीं होती है आपकी मर्जी और आपके मूड पर निर्भर करता है की आप किस लड़की के साथ डेट करना चाहते है और किससे आप बात करना चाहते है

App NameHappn – Dating App
Size33MB
Downloads50M+
Rating3.0

HoneyCam Chat – Live Video Chat

Honey Cam Chat call

अगर आप बोरियत महसूस कर रहे है तो इस ऐप की मदद से लड़की से ऑनलाइन बात करके अपने दिन को बेहतर बना सकते है इस ऐप की मदद से दुनिया भर की लड़कियों से ऑनलाइन बिलकुल फ्री में बात कर सकते है

सबसे मजेदार बात तो ये है अगर आपको किसी भी देश की भाषा नहीं आती है तो ऐसे में आप इसके ट्रांसक्रिप्ट फीचर का इस्तेमाल करके उनकी भाषा को समझ सकते है

इसमें आप काफी आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है और लड़कियों से फ्री बात कर सकते है वही आप लाइव विडियो की मदद से काफी उपहार प्राप्त कर सकते है यहाँ तक की आप दुसरो को भी गिफ्ट प्रदान कर सकते है

वही आप इसमें ऑनलाइन चैट के दौरान फ़िल्टर अथवा स्टीकर का भी इस्तेमाल कर सकते है वहीँ लोगो को अपनी प्रोफाइल की तरफ खींचने के लिए आप एक सुन्दर कवर फोटो का इस्तेमाल कर सकते है

इसमें आप विडियो कॉल के दौरान फोटो शूट भी कर सकते है और उसे यादगार बना सकते है वहीँ आप इसके उपयोग से अच्छे दोस्त भी बना सकते है

App NameHoneycam Chat-Live Video Chat
Size56MB
Downloads5M+
Rating3.3

MeetU – Video Chat, Meet Me

MeetU Video chat call

यह ऐप आपको दुनिया भर की लड़कियों से ऑनलाइन बात करने का मौका देता है इसकी मदद से आप अजनबी लड़की से बात कर सकते है इसमें आप लोगो से बात करने के लिए चैटरूम भी बना सकते है

इसके अलावा आप इसमें अपनी प्रोफाइल को सही ढंग से व्यवस्थित करके लोगो से और भी अच्छे से कनेक्ट कर सकते है वहीँ आप इसमें लाइव आकर कई मजेदार गिफ्ट भी प्राप्त कर सकते है

इसमें आपको लाइव एंटरी करते समय जबरदस्त एंट्री इफ़ेक्ट भी देखने को मिलता है जो की काफी ज्यादा मजेदार है इसमें आपको आपके द्वारा किये गए चैट हिस्ट्री देखने को मिलता है जिससे की आप भविष्य में भी उससे बात कर सकते है जिससे आपने कभी पहले बात की है

App NameMeetU – Video Chat, Meet Me
Size66MB
Downloads5M+
Rating3.4

Hinge – Dating App: Meet People

Hinge dating

डेटिंग करने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आप अपनी प्रोफाइल को बेहतर ढंग से क्रिएट कर सकते है जिससे आपको लड़की से बात करने अथवा उन्हें डेट करने का मौका प्राप्त हो सकता है वैसे तो इस ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल US, UK, Canada में काफी मशहूर है

इसमें आप अपने बारे में जितना बेहतर तरीके से रिलिजन, पॉलिटिक्स और अपने भविष्य प्लान के बारे में अच्छे से शेयर करें जिससे की आपको लड़कियां एक बेहतर तरीके से जज कर पायें

इस ऐप का इस्तेमाल करना बिलकुल फ्री है आप सिर्फ कुछ मिनटों में ही अपनी मनपसंद लड़कियों से ऑनलाइन बात कर सकते है और अपने रिलेशनशिप को बेहतर कर सकते है

आपको इसमें आपके प्रोफाइल के लिए पूरा कण्ट्रोल देखने को मिल जाता है आप इसमें ये भी चेक कर सकते है की आपको कौन लाइक कर रहा है आपको इसमें किसी को भी लाइक गिफ्ट देने के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है

App NameHinge Dating App: Meet & Date
Size45MB
Downloads10M+
Rating4.0

Glow – Video Chat, Live Stream

Glow video chat call

अगर आप काफी बोरियत महसूस कर रहे है तो इस ऐप की मदद दुनिया भर में मौजूद लोगो से ऑनलाइन फ्री में बात कर सकते है इसमें आपको लड़के तथा लड़कियां दोनों ही मिलेंगे जिनसे आप बात कर सकते है चैट अथवा विडियो कॉल भी कर सकते है

इसमें आप सिर्फ एक बटन क्लिक करके दुनिया भर में इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे लोगों से जुड़ सकते है उनसे बातें कर सकते है उन्हें अपना दोस्त भी बना सकते है इसमें आपको विडियो कॉल, ऑडियो कॉल चैट करने का भी विकल्प देखने को मिल जाता है

वहीँ आप इसमें लाइव स्ट्रीम करके एक ही साथ लाखों लोगो से भी जुड़ सकते उसके बाद आप अपने पसंदीदा लड़की से ऑनलाइन बिलकुल फ्री में बात कर सकते है

लाइव स्ट्रीम में लोगो को आकर्षित करने के लिए आप अपनी किसी भी स्किल का प्रदर्शन कर सकते है जिसमे आप डांस, गाना गाना इत्यादि कुछ भी दिखा कर लोगो का मनोरंजन कर सकते है

App NameGlow – Video Chat, Live Stream
Size67MB
Downloads1M+
Rating3.6

Tik Live – Online Meet & Fun

tiklive online call free

काफी मजेदार लड़की से फ्री में बात करने का ऐप जिसमे आप दुनिया भर के लोगो से ऑनलाइन कनेक्ट कर सकते है उनसे विडियो कॉल अथव वौइस् कॉल अपनी कम्फर्ट के हिसाब से बात कर सकते है यहाँ तक की आपको इसमें गिफ्ट सेंड करने के लिए भी कई मजेदार स्टीकर मिल जाते है

आप इसमें खुद को लाइव भी कर सकते है जिसमे आप अपने आप को लाइव करके अपनी हुनर का प्रदर्शन करके लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है और लोगो द्वारा उपहार प्राप्त कर सकते है

सबसे अच्छी बात ये है की आप इसमें किसी से भी बात करने से पहले अपने मूड को अपने हिसाब से सेट कर सकते है और अपनी प्रोफाइल को बेहतर बनाये रखें जिससे लोग आपसे कनेक्ट कर सकते है

अगर आपको किसी के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप उनकी प्रोफाइल चेक कर सकते है और उनके बारे में अच्छे से जानकर उनसे दोस्ती कर सकते है और ढेर सारी बातें कर सकते है

App NameTik live – online Meet & Fun
Size49MB
Downloads1M+
Rating3.9

Peachat – Live Video Chat

Peachat free call

इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही आसान और सिंपल है जिसमे आप सिर्फ कुछ सेकंड में ही दुनिया भर के अपरिचित लोगो से विडियो कॉल अथवा चैट के माध्यम से कनेक्शन बना सकते है इसमें आपको प्राइवेट विडियो कॉल का भी फीचर देखने को मिल जाता है

इतना ही अगर आप किसी के साथ अपना मैच कर लेते है तो आप उन्हें डायरेक्ट मेसेज, कॉल भी कर सकते है इसमें आप वाईस ट्रांसक्रिप्ट फीचर का इस्तेमाल कर किसी की भाषा को समझ सकते है है

इसमें आप अपने प्रोफाइल को अपने मनचाहे तरीके से सजा सकते है इसके अलावा आप यहाँ पर शॉर्ट्स विडियो भी अपलोड कर सकते है जिससे की आप उन्हें अपने बारे काफी अच्छे से समझा पायें

इसके अलावा अगर आप विडियो कॉल पर किसी को अपना फेस नहीं दिखाना चाहते है तो आप ऐसा भी काफी आसानी से कर सकते है इसमें आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के ऊपर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है

App NamePeachat – Live Video chat
Size20MB
Downloads1M+
Rating3.8

लड़कियों से फ्री में बात करने वाला ऐप्स से जुड़े सवाल

लड़कियों से फ्री में चैट कैसे करें

यहाँ इस आर्टिकल में मैंने आपको टॉप 10 लड़कियों से फ्री में चैट करने वाले ऐप्स के बारे में बताया है जिसकी सहयता से आप काफी आसानी से दुनिया भर की लड़कियों से ऑनलाइन बात कर सकते है

मै किसी लड़की से ऑनलाइन बात कैसे करु

इसके लिए आप Azar, Aisle जैसी लड़की से ऑनलाइन बात करने वाला ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है जो की बिलकुल फ्री है

मै अजनबियों से चैट कैसे करूँ

इसके लिए आप Azar ऐप को डाउनलोड करें और रैंडम दुनिया भर के अजनबियों से काफी आसानी से बात करें जो ना पसंद आयें उसे लेफ्ट करके आगे बढ़ें

आज आपने क्या सीखा

अभी आपने इस आर्टिकल में देखा की लड़कियों से ऑनलाइन फ्री में बात करने के लिए सबसे बेस्ट ऐप्स कौन से है उम्मीद है की अभी तक आपने किसी लड़की से बात भी करना शुरू कर दिया होगा

अगर आपको लड़की से फ्री में बात करने वाला ऐप्स पसंद आया तो आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है जो की सिंगल है जिससे आपको उनकी तरफ से भर भर के दुआए मिलेंगी

वैसे तो इस आर्टिकल में मैंने लड़की से ऑनलाइन बात करने वाला ऐप्स काफी मजेदार लिस्ट आपको प्रदान की है फिर अगर आपका इससे जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment