Promo Code का मतलब क्या होता है Promo Code Meaning in Hindi

अगर आप Promo/Coupon Code के बारे में अत्यधिक जानकारी चाहते है तो कहीं ना कहीं आपको कभी किसी भी प्रकार का कोई Coupon Code हाथ लगा ही होगा लेकिन आप ये जानना चाहते हो की Promo Code क्या होता है (Promo Code Meaning in Hindi) इस Promo Code से आपको अत्यधिक फायदा कैसे मिल सकता है और अगर आपको और भी Promo Code चाहिए तो वो आपको कहाँ से मिलेगा और ऐसी कौन- कौन सी कंपनियां है जो आपको Promo Code देती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
promo code meaning in Hindi

इस आर्टिकल में Promo/Coupon Code से जुड़े आपके सभी सवालों को निश्चित रूप से हल किया जायेगा जिससे आप आसानी से समझ पाएंगे की Promo Code आपके लिए सचमुच कितने उपयोगी हैं तथा कंपनी किस तरह के कस्टमर को किस प्रकार का Promo Code Offer करती है इसके साथ ही इस आर्टिकल के अंत में आपके लिए एक जबरदस्त Promo Code भी दिया जायेगा अंत तक पहुचने से पहले आपके लिए ये समझना जरुरी है की Promo Code का क्या मतलब होता है और ये कितने प्रकार के होते हैं

Promo Code (Coupon Code) का मतलब क्या होता है

Promo Code को हिंदी में प्रचार कोड कहते है इसे Coupon Code, Voucher Code एवं Discount Code के नाम से भी जाना जाता है आसान भाषा में कहें तो कंपनी इसे अपने प्रोडक्ट के प्रचार-प्रसार हेतु इस्तेमाल करती है जो की कुछ शब्दों और अंको का एक मिश्रण होता है जिसे इस्तेमाल करके आप कंपनी के द्वारा निर्धारित किसी वस्तु पर उचित छुट प्राप्त कर सकते हैं

इसे आप एक तरह की मार्केटिंग रणनीति का नाम दे सकते हैं जो की किसी भी कंपनी को एक अच्छा खासा लाभ देने में सहायक है आपने अक्सर देखा होगा किसी भी Shopping Mall में आपको Buy2Get1FREE जैसे ऑफर प्रदान करती है या फिर आपको किसी एक निश्चित खरीद मूल्य पर आपको एक Discount Coupon दिया जाता है जिसके इस्तेमाल से आप अपनी अगली खरीद पर निश्चित छूट प्राप्त कर सकते हैं

अब अगर आप इसे थोडा ध्यान से देखें तो आप पाएंगे की कहीं ना कहीं आपने अपने सोचे हुए सामान से भी ज्यादा की खरीद उस Shopping Mall से कर चुके हैं और कंपनी ने आपको एक ऐसे जाल में भी फंसा दिया है जिसकी वजह से आप अगली बार उसी Shopping Mall से अपने सामान को खरीदना चाहेंगे क्योंकि आपको यहाँ से एक Discount Coupon भी प्राप्त हुआ है

इतना ही नहीं आजकल Online Shopping, Mobile Recharge, Bill Payment और Online Food Order पर भी उचित Cashback दिया जाता है जिस Code को आप Redeem कर सकते हैं भिन्न-भिन्न प्रकार के Discount प्राप्त कर सकते है आइये देखते है की कंपनियों के तरफ से आपको कितने प्रकार के Promo Code प्राप्त हो सकते हैं

Promo Code कितने प्रकार के होते है

आपको अलग अलग जगहों पर भले ही कई प्रकार के Promo Code Offer किये जायेंगे जिनमे से Buy2Get1FREE, Buyworth5000&Get25%Discount, Rechargeupto200&Get100%Cashback, PayBillusingWallet&Get5000WorthCoupon ये सब मशहूर हैं लेकिन अगर इसे कंपनी के आधार पर बांटा जाये मुख्यतः Promo Code तीन प्रकार के होते हैं

Public Promo Code:

कंपनी के द्वारा निर्धारित इस Promo Code के अंतर्गत इसका लाभ उस कंपनी के सभी कस्टमर को सामान रूप से दिया जाता है इसका उपयोग कोई भी कर सकता है ये एक प्रकार का सार्वजनिक कोड होता है जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है और कंपनी के द्वारा निर्धारित ऑफर का लाभ ले सकता है इसका इस्तेमाल ज्यादातर कंपनियां नए कस्टमर को लुभाने के लिए करती है

Private Promo Code:

इस तरह के Promo Code का इस्तेमाल किसी एक तरह के कस्टमर समूह के लिए उपयोग किया जाता है अगर उदहारण के लिए देखे तो किसी कंपनी ऐसे कस्टमर जो की हर महीने किसी निर्धारित मूल्य तक ही खरीद करते है ऐसे में उन्हें उनके निर्धारित मूल्य से 500-1000 रुपये बढाकर उन्हें एक Promo Code Offer किया जाता है की अगर आप इतने रुपये की Shopping करेंगे तो आपको एक निश्चित उपहार प्रदान किया जायेगा जिसकी वजह से उनकी सेल और भी बढ़ जाती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Restricted Promo Code:

कंपनी इस तरह के Promo Code को किसी ऐसे कस्टमर के लिए लागु करती हो जिसने उस कंपनी के किसी ऐसे Achievement को unlock किया हो जो की मुमकिन नहीं था उदहारण के लिए किसी कस्टमर ने पिछले एक हफ्ते में 1 लाख रुपये तक की Shopping की है जो की कंपनी के लिए एक बड़ी Achievement है तो ऐसे में कंपनी उस ग्राहक को कोई ऐसा Promo Code Offer करेगी जिससे वो कस्टमर उनके साथ बना रहें

Promo Code/Coupon Code कहाँ से मिलेगा

वैसे तो कंपनी खुद समय समय पर आपके लिए Promo Code Offer लाती रहती है जो की आपको उनकी ही Website और Apps के द्वारा पता चल जाता है लेकिन कई बार आपको उनसे जुड़े अन्य Website से भी आपको Promo Code Offer मिल जाता है ऐसी कुछ Websites की लिस्ट मै आपको नीचे दे रहा हूँ

  • Grabon.in
  • Coupondunia.in
  • Couponraja.in
  • Couponwala.com

मेरी तरफ से एक Promo Code आपके लिए हाजिर है जैसा की आर्टिकल के शुरुआत में ही मैंने आपसे कहा था की आपको मै एक मस्त सा Promo Code Offer देने वाला हूँ

अगर आप Meesho App से Online Shopping करते है तो आपको किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर करते समय अगर इस Promo Code: RDUNCNV52535 का इस्तेमाल करने पर आपको 30% का डिस्काउंट मिलेगा ध्यान रखे की ये Promo Code सिर्फ नए कस्टमर के लिए Valid हैं ऊपर दिए गए लिंक से ही इस App को डाउनलोड करने पर आपको Discount मिलेगा

Promo Code (Coupon Code) कैसे इस्तेमाल करें

किसी भी तरह के Promo Code को इस्तेमाल करने के लिए आपको उनकी Website या App से जो भी वस्तु खरीदनी है उसे अपने Cart में जोड़ लें अब आपको यहाँ पर आर्डर प्लेस करते समय Billing Ammount के पास ही एक छोटा सा बॉक्स मिलेगा जिसमे आपको उस Promo Code को डालना होगा इसके बाद स्वतः उतना Ammount आपके Total Ammount में से कम हो जायेगा

अगर आपको किसी Shopping Mall का Promo Code प्राप्त हुआ है तो आप वहां पर सामान खरीदने के बाद बिलिंग काउंटर पर पैसे भुगतान करते समय उस Promo Code को दिखाकर अपने सामान पर उचित डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है

Promo Code का इस्तेमाल करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

अभी तक आपको इतना तो समझ में आ ही गया होगा की Promo Code Offer कंपनी अपने मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल करती है ऐसे में अगर आप किसी Promo Code के लालच में अपने बजट से अधिक की शॉपिंग कर रहे है तो ये बिलकुल ही गलत है ऐसे में आपको Promo Code जैसे Offer तो मिल जायेंगे लेकिन कहीं ना कहीं आप अपने मंथली बजट को काफी बड़ा नुकसान पहुचाओगे

इसलिए कभी भी किसी ऐसी चीज की शॉपिंग बिल्कुल मत करें जिसकी आपको शायद आपको जरुरत नहीं थी लेकिन सिर्फ Promo Code के लालच में आप जबरदस्ती उसे खरीद रहे है

मार्केटिंग की कुछ ऐसी तकनीक भी है जिसमे आपको लगेगा की आप तो फायदे का सौदा कर रहे है लेकिन आप दरअसल अपनी ही जेब ढीली कर रहे होते हैं ऐसे में आप अपने पर्सनल फाइनेंस को बिगाड़ लेते हो इसके लिए कई बार कंपनी आपको आपके Promo Code पर एक Expiry Date भी डाल देती है जिसकी वजह से आप जरुरत के समय से पहले ही उस सामान को खरीद लेते हो जो की बिलकुल भी ठीक नहीं है

Promo Code (Coupon Code) के इस्तेमाल से ग्राहक को क्या लाभ है

अगर आप Promo Code को ध्यानपूर्वक अपने बजट को देखते हुए शॉपिंग के दौरान इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ एक्स्ट्रा रिवॉर्ड मिल जाते है कई बार तो हमें किसी चीज को खरीदते समय 100% तक का कैशबैक मिल जाता है जिससे की हमें जिस सामान के लिए पैसे देने है वो बिलकुल फ्री में ही मिल जाता है

अगर आप Promo Code का ज्यादा लाभ लेना चाहते है तो ज्यादातर सभी सामान एक साथ खरीदें एक मजे की बात बताता हूँ हो सके तो पडोसी के सामान को भी अपने सामान के साथ ख़रीदे जिससे की आपको ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है जिससे की आपको ज्यादा डिस्काउंट मिलने के चांस बढ़ जाते है

इस तरह आप Promo Code की मदद से उचित लाभ ले सकते है मै आपसे इतना जरुर कहना चाहूँगा की किसी Promo Code को या ऑफर को पाने के लिए अंधाधुन्द पैसे ना खर्च करें इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप Promo Code की मदद से लाभ ले सकते है

Promo Code के इस्तेमाल से कंपनी को क्या लाभ है

कंपनी Promo Code जैसी तकनीक का इस्तेमाल ही अपने फायदे के लिए ही करती है इसकी मदद से उनके कस्टमर की संख्या बढती है और उनके ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बिकते है जिसकी वजह से उन्हें काफी फायदा होता है

इसके साथ ही Promo Code कंपनियों के पुराने कस्टमर को बनाये रखने में काफी मददगार साबित होती है इसके लिए उन्हें अलग से किसी भी प्रकार कोई और मार्केटिंग तकनीक पर पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है

जहाँ बात लूट की होती है वहां पर लोग एक दुसरे से उनके स्कीम के बारे में बात करते है जिससे कंपनियों को आम के आम और गुठलियों के भी दाम मिल जातें है

Promo Code का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ किया जाता है

इसका इस्तेमाल आजकल लगभग सभी कंपनी कर रही है चाहे वो Offline Market हो या Online Market इस समय आप सभी कंपनियों के द्वारा इस मार्केटिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए पाओगे हो सकता है की उनके तरीके अलग अलग हो लेकिन मकसद सिर्फ एक की किस प्रकार लुभावने Discount, Coupon & Offer अपने ग्राहकों के बीच रखकर अपनी सेल को बढाया जाये यहाँ पर नीचे मै कुछ चुनिन्दा कंपनियों के नाम की लिस्ट दे रहा हूँ जिसके बारे में आपने पहले जरुर सुना होगा

  • Amazon
  • Flipkart
  • Snapdeal
  • Shopclues
  • Myntra
  • Paytm
  • Google Pay
  • Phone Pe
  • Meesho
  • Shopsy

Promo Code Meaning in Hindi से जुड़े अन्य सवाल

Promo Code (Coupon Code) कैसे मिलेगा

समय समय पर कंपनी अपना प्रोमो कोड निकालती रहती है जो की आपको उनकी वेबसाइट या किसी सोशल मीडिया पर Advertisement के रूप में देखने को मिल जाएँगी

Promo Code कितने अक्षर का होता है

अधिकतर प्रोमो कोड 6 से 8 अक्षर का होता है जो की Alphabet और Number को मिलाकर बनाया जाता है

इसे भी पढ़ें:

आज आपने क्या सीखा

अभी आपने इस आर्टिकल में देखा की Promo Code का क्या मतलब होता है [Promo Code Meaning in Hindi] इसका क्या उपयोग तथा कैसे आप इसका लाभ ले सकते है इसमें आपने ये भी देखा की आखिर वो कौन सी महतवपूर्ण बातें है जो की एक ग्राहक को Promo Code का इस्तेमाल करते समय करनी चाहिए

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया और इससे कुछ भी नया सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिससे की वो भी कुछ नया सिख पायें अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हमें आपके सवाल का इंतजार रहेगा

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment