अगर आप एक WhatsApp यूजर हैं और आप चाहते हैं की आपके WhatsApp पर Last seen कोई ना देख पाए तो WhatsApp में एक ऐसी सेटिंग भी मौजूद है जिससे आप WhatsApp में Last seen छुपा सकते हैं
WhatsApp में Last Seen कैसे छुपायें – बिल्कुल आसान तरीका
हमारे बहुत से दोस्त ऐसे है जो WhatsApp में Last seen कैसे छुपाएं? के बारे में जानने का प्रयास करते हैं लेकिन सही तरीका ना पता होने के कारण वह WhatsApp में Last seen छुपा नहीं पाते हैं
लेकिन आज जो मैं आपको तरीका बताने वाला हूं उससे आप कुछ सैकड़ों में अपने WhatsApp से last seen को छुपा सकते हैं इस सेटिंग का प्रयोग उस समय किया जाता है जब आप सामने वाले को यह नहीं दिखाना चाहते हैं की आप WhatsApp पर कब तक पर Online थे
WhatsApp में Last seen कैसे छुपाएं
अगर आप अपने WhatsApp में Last seen छुपाना चाहते हैं तो आपको निम्न लिखित Steps को फॉलो करना होगा जो नीचे दिए गए हैं तो चलिए जानते हैं
- सबसे पहले अगर आपके फोन में WhatsApp डाउनलोड नहीं है तो इसे Play Store से डाउनलोड कर इंस्टॉल करें
- अब WhatsApp ऐप को Open करें
- ऊपर की तरफ Three Dots पर क्लिक करें
- फिर Settings पर क्लिक करें
- अब Privacy वाले ऑप्शन को चुनें
- फिर Last seen and Online का चयन करें
- अब यहां पर Last seen को Set करने के लिए चार और Online दिखाने के लिए दो ऑप्शन हैं
- Last seen में Everyone, My contact, My contact expect और Nobody का ऑप्शन हैं
- और इसके नीचे Online में Everyone और Same as last seen का ऑप्शन है
- Everyone:- यदि आप इस ऑप्शन को चुनते हैं तो आपका Last seen वह सभी लोग देख सकते हैं जिनका नंबर आपके फोन में Save है या फिर आपका नंबर किसी ने Save कर रखा हो भले ही आपने सामने वाले यूजर का नंबर Save ना किया हो फिर भी वह आपका Last seen देख सकता है
- My Contact:- यदि आप इस ऑप्शन का चयन करते हैं तो आपका Last seen केवल वही लोग देख सकते हैं जिन WhatsApp यूजर्स का नंबर आपके फोन में Save होगा
- My contact expect:- इस ऑप्शन का चयन उस समय किया जाता है जब आप अपने WhatsApp का Last seen किसी खास Contact को दिखाना चाहते हो अर्थात आप उन Contact को चुन सकते हैं जिन्हें आप Last seen दिखाना चाहते हैं
- Nobody:- यह एक ऐसा ऑप्शन है जिसका चयन करने के बाद आपका Last seen कोई भी नही देख सकता है भले ही आपका कोई Contact क्यों ना हो पर आपका Last seen कोई भी नही देख सकता
- आप अपने पसंद से इनमें से कोई भी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं और उसे चुन सकते हैं
इसमें हमनें ऊपर बताया है था की Online के भी कुछ ऑप्शन हैं जिन्हें जानते हैं
- Everyone:- इस ऑप्शन को चुनने के बाद जिस प्रकार आपका Last seen सभी लोग देख सकते हैं ठीक उसी प्रकार आप Online हैं या नहीं इसके बारे में भी सबको पता चल जाता है
- Same as last seen:- जब आप इस ऑप्शन को चुनते हैं तो आप Online हैं या नहीं वही लोग देख पाएंगे जो आपने Last seen को दिखाने के लिए चुना था अर्थात यदि आप Last seen में Everyone के ऑप्शन को चुना था तो आपका Online का भी ऑप्शन Everyone हो जायेगा और यदि आपने Nobody के ऑप्शन को चुना था तो आपका Online भी भी Nobody हो जायेगा
WhatsApp में Last seen क्यों होता है
WhatsApp में Last seen का ऑप्शन इस लिए दिया होता है जिससे सामने वाले यूजर को यह पता चल सकते की आप कितने बजे तक Online थे या फिर कितने बजे तक आपने WhtasApp का प्रयोग किया है और यदि आप चाहे तो इस Last seen को छुपा भी सकते हैं
जिसके लिए आप ऊपर की Heading को पढ़ सकते हैं जिसमे आपको विस्तार से बताया है की WhatsApp में Last seen को कैसे छुपाएं इसका प्रयोग तब किया जाता है जब आप सामने वाले को नहीं दिखाना चाहते हैं की आप WhatsApp पर कितने बजे तक Online थे
इसे भी पढ़ें:
- किसी लड़की का व्हाट्सएप नंबर कैसे मिलेगा
- FM WhatsApp कैसे डाउनलोड करे आसान तरीका
- व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाएं पूरी जानकारी
- WhatsApp About में क्या लिखे पूरी जानकारी
आज आपने क्या सीखा
मैं आशा करता हूं की आज के इस लेख में WhatsApp में Last seen कैसे छुपाएं के बारे में विस्तृत रूप से ज्ञात हो गया होगा जिसमें हमने यह भी बताया है की WhatsApp में Last seen क्यों होता है इसके बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया है
अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है और यह लेख आपको पढ़ने पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों एवं परिजनों के साथ जरूर शेयर करें और उन्हें भी अपने WhatsApp का Last seen कैसे छुपाते हैं उसके बारे में बताएं
अगर आपके मन में इस लेख के संबंधित कोई सवाल है या कुछ पूछना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया और ऐसी ही जानकारी लेने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें