WhatsApp के about में कया लिखें WhatsApp के Best Bio लिखें 2024

आप भी यही सोच रहे हैं की WhatsApp के about में क्या लिखें? परंतु इसका सही उत्तर ना मिल पाने के करना क्या आप अभी भी इसकी तलाश में हैं अगर हां! तो इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आपकी यह तलाश खत्म होने वाली है

whatsapp ke about me kya likhe
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि इस लेख में WhatsApp विवरण में क्या लिखें इसके विषय में जानने वाले हैं वैसे Google पर आपको बहुत से ऐसे Sites मिलेंगे जिसमें आपको बताया जाएगा की WhatsApp about में शायरी, Atitude Quotes, लिखें

परंतु WhatsApp में About फीचर को किसी और मकसद से लाया गया था इसमें शायरी और Atitude quotes की बजाए कुछ और ही लिखना होता है जिसे आज हम इस लेख में जानेंगे

यदि आप भी जानना चाहते हैं की शायरी के अलावा WhatsApp description में क्या लिखें जिससे की लोग आपके बारे जानने लगे तो इस लेख में हमनें उसी पर चर्चा की है यदि आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं

तो आप भी WhatsApp पर असल में क्या लिखें या फिर WhatsApp के about सेक्शन में क्या लिखें इसके विषय में पूर्णता जानकारी मिल जाएगी

WhatsApp about क्या है और इसका क्या उपयोग है

यदि आप जानना चाहते हैं की WhatsApp about क्या है तो इसे सरल तरीके से जानने की कोशिश करते हैं जैसे की कोई आपके बारे में पूछते Whats about you तो जो इसका जवाब आप सामने वाले को देते हैं ठीक वही जवाब आप WhatsApp about में लिखते हैं क्योंकि WhatsApp में about का यह फीचर इसी लिए होता है जिसमें आप अपने बारे में सामने वाले यूजर्स को बता सकें

अगर एक लाइन में समझें तो WhatsApp में about का मतलब “यूजर के बारे में” मतलब की “आप कौन है” होता है पहले के लोग WhatsApp about का उपयोग दूसरों को अपने काम के Schedule को दिखाने के लिए करते थे जैसे की At work, Sleeping, Available आदि

परंतु बिताते समय के साथ यूजर्स ने About का मतलब ही बदल कर रख दिया है अब WhatsApp about का उपयोग यूजर्स शायरी लिखने के लिए करते हैं जो की बिलकुल गलत है क्योंकि WhatsApp about का यह फीचर इस लिए लॉन्च किया था की आप क्या है इसके बारे में About में लिखें जिससे की यूजर About से जानकारी प्राप्त कर सके

WhatsApp about में क्या लिखें

WhatsApp about “Self Introduction” मतलब की खुद का परिचय करने के लिए होता है इस लिए आप इसमें अपने बारे में ही लिखें जैसे की आप क्या है, आपकी कोई खासियत, जो लोगों को अच्छा लगे लेकिन लिखने का अंदाज़ थोड़ा ऐसा होना चाहिए जिससे लोग अट्रैक्ट हो और लोगों को अच्छा भी लगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि अभी के समय में अधिकतर लोग WhatsApp about में शायरी और attitude quotes लिखते हैं लेकिन इसका असल उपयोग “आप क्या है” की पहचान करने के लिए होता है जिसे लोग About से पढ़ने के बाद आपके बारे में जान जाते हैं की आप क्या हैं और क्या कर रहे हैं

लेकिन इसके लिए आपको कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग करना होगा जो अट्रैक्टिव हो, जो पढ़ने में थोड़ा स्टाइलिश लगे जिसे पढ़ने के बाद यूजर आपको जानने के लिए बेबस हो जाएं, बस आप अपने लिखने के अंदाज़ को थोड़ा स्टाइलिश रखें जिससे आप एक जेंटलमैन पर्सन लगेंगे

WhatsApp about में दिए गए About list

जब आप WhatsApp about को एडिट करते समय आपको कुछ WhatsApp द्वारा कुछ Words दिए जाते हैं जो WhatsApp about में पहले से ही सेव रहते हैं जिसे आप चाहें तो उसका प्रयोग कर सकते हैं जैसे की:-

  • Available
  • Busy
  • Battery about to die
  • Can’t talk, WhatsApp only
  • In a meeting
  • Urgent calls only

इसके अलावा आप अपने द्वारा बनाए गए अट्रैक्टिव लाइन को भी WhatsApp about में सेव करके रख सकते हैं जिसे जरूरत पड़ने पर आप दुबारा उसका प्रयोग कर सकते हैं

WhatsApp About में कैसे लिखें

अभी हमने WhatsApp about में क्या लिखें के विषय में जाना लेकिन अब जानते हैं की WhatsApp about में कैसे लिखें, जैसे की हमने ऊपर बताया है की आपको ऐसे मैजिकल वर्ड के वाक्य का चयन करना है जो अट्रैक्टिव हो और जो आपके पर्सनेलिटी को भी पूरी तरह से प्रभाषित करते हों

और फिर इस वाक्य को और सजाने के लिए आप Emojis का प्रयोग भी कर सकते हैं और यह Emoji आपको About सेक्शन में भरपूर मिलेंगे जिसे आप वहीं पर एडिट कर सकते हैं

दरअसल यह सभी यूजर्स चाहते हैं की उनके WhatsApp प्रोफाइल में DP से लेकर About सेक्शन शानदार हो और सभी कुछ अच्छे से लिखा हो और सेट कर हो यकीन मानिए यह कहने में जितना सरल है उतना ही करने में भी आसान है

यदि आपने कोई अट्रैक्टिव वाक्य बना लिया है और आपको WhatsApp में About को लिखना नहीं आता है तो परेशान ना हो अभी मैं आपको बताता हूं की WhatsApp में about को कैसे लिखते हैं

  • सबसे पहले WhtasApp को ओपन करें
  • ऊपर की तरफ तीन बिंदु पर क्लिक करें
  • फिर सेटिंग के ऑप्शन का चयन करें
  • इसके बाद जहां पर आपकी फोटो लगी है उस सेक्शन पर क्लिक करें
  • फिर सबसे नीचे About और फोन नंबर का ऑप्शन आएगा आप About के सेक्शन पर क्लिक करें और अपना अट्रैक्टिव About बनाएं

WhatsApp में आपको एक और फीचर प्राइवेसी सेटिंग देखने को मिलता है जिसको जानने के बाद आप जिसे चाहे उसे अपनी DP और About दिखा सकते है और छुपा भी सकते हैं क्योंकि WhatsApp में फेसबुक की तरह हरी बत्ती नहीं होती है जिससे यह पता लगाया जा सके की सामने वाला ऑनलाइन है या ऑफलाइन है

WhtasApp एक विचार के साथ आया था जिसके अंतर्गत यदि आप ऑनलाइन हैं तो आप Available का अपडेट कर सकते हैं यदि आप व्यस्त हैं तो Busy का अपडेट कर सकते हैं और यदि आप सिर्फ जरूरी फोन कॉल्स को ही सुनना चाहते हैं तो आप Urgent Calls Only का अपडेट्स भी से सकते हैं

WhatsApp about का प्रयोग किस प्रकार किया जा रहा है

जैसा की हमने बताया है की WhatsApp about का यह फीचर एक विचार के साथ आया था जिसमें यूजर्स Self Introduction यानी की खुद का परिचय या फिर आप क्या है और रियल टाइम में आप क्या कर रहे है इसके लिए प्रयोग किया जाता था

लेकिन बदलते समय में यूजर्स ने अपने आप को और ज्यादा स्टाइलिश दिखाने के लिए About का मतलब ही बदल दिया है अब यूजर्स About में अपने बारे में छोड़ कर शायरी, मोटिवेशल कोट्स, एटीट्यूड लाइन आदि लिखते हैं जिससे लोग इनके बारे में तो नहीं लेकिन इनके मानसिकता के बारे में जरूर समझ जाता है

तो चलिए कुछ उदाहरण जानते हैं की अभी के समय में यूजर्स About में क्या लिखना पसंद करते हैं:-

  • मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तों, रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे..
  • घर वालो चिन्ता है इसको कोन मिलेगी, ओर दोस्तो चिन्ता है इसको ओर कितनी मिलेगी..
  • हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..
  • यदि कोई तुम्हे नज़र अंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, लोग अक्सर बर्दास्त से बहार महँगी चीज को नजर अंदाज कर देते हैं..
  • पैसे कमाने में इतने वस्त मत हो जाओ की ज़िंदगी जीना ही भूल जाओ

इसे भी पढ़ें:

आज आपने क्या सीखा

मैं आशा करता हूं की अब आप WhatsApp about का सही उपयोग जान चुके हैं क्योंकि WhatsApp में About के फीचर को इस लिए लाया गया था की यूजर्स अपने बारे में दूसरे यूजर्स को परिचित करा सके

और वह क्या कर रहे उसके बारे में समय समय पर अपडेट्स de सके लेकिन समय के साथ यूजर्स ने About का मतलब ही बदल दिया है जिसे हम इस लेख में विस्तृत रूप से जाना है

अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है और यह लेख आपको पढ़ने में पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ जरूर शेयर करें और उन्हें भी WhatsApp का सही उपयोग बताएं

यदि आपके मन में इस लेख के संबंध में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे अत: इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment