15+ Best पढने वाला ऐप्स डाउनलोड करें

आज के इस आधुनिक युग में जहाँ सब कुछ ऑनलाइन होता हुआ नजर आ रहा है वहीँ पढाई करने का भी ऑनलाइन तरीका काफी उपयोगी है ऐसे में यहाँ मै आपको बेस्ट पढने वाले ऐप के बारे में बताने वाला हूँ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिए गए ऐप्स में बच्चो के पढने वाले ऐप्स से लेकर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी ऐप्स मौजूद है यहीं नहीं इसमें आपको अपनी कैरियर में आगे में बढ़ने के लिए भी कई तरह कोर्स मौजूद है

आप इन सभी पढने का ऐप की सहायता से अपनी ऑनलाइन पढाई की यात्रा को और भी आसान बना सकते है अगर आप मैथ पढने वाला ऐप्स या कोडिंग सिखने वाले बेस्ट ऐप की खोज कर रहे है तो इसके बारे में भी पढने वाला ऐप इस आर्टिकल में मौजूद है

padhne wala apps

इनमे कुछ ऐप से पढने के लिए आपको कुछ फीस देनी पड़ सकती है लेकिन अधिकतर आपको फ्री में भी पढने वाले ऐप्स भी आपके लिए उपयोगी साबित होंगे

इसलिए अपने लिए एक अच्छा पढने का ऐप प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और अपने लिए एक उचित और लाभदायक ऐप का चुनाव करें

बेस्ट पढने वाला ऐप्स

निचे दिए गए पढने वाले ऐप्स में सभी ऐप्स काफी ज्यादा बेहतर है अगर किसी में कुछ खामियां है तो उनमे कुछ मजेदार फीचर भी है जो की आपकी पढाई को बिल्कुल आसान बनाने वाले है

इसलिए सभी ऐप्स के फीचर तथा उनका आपके लिए क्या उपयोग हो सकता है ये सब देखते हुए अपने लिए एक बेहतर पढने का ऐप चुने

सभी ऐप्स में Mock टेस्ट तथा Quiz जुड़े हुए जिनका इस्तेमाल करने से आपको अपनी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी को और भी मजेदार बना सकते है

इतना ही इन ऐप्स में आपको पिछले बीते हुए सालो के पेपर के साथ भी तैयारी करवाई जाती है इनके अलावा अगर आप कोई कैरियर से सम्बंधित कोई कोर्स कर रहे है तो आपको उसका सर्टिफिकेट भी मिलता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Unacademy – Learner App

unacademy learner app

इस ऐप में आपको भारत के टॉप शिक्षक के द्वारा पढने का अवसर मिलता है जिसमे आपको Online Classes, Mock Test और बेहतरीन Quizzes हल करने को मिलता है जो की आपकी पढाई को एडवांस लेवल पर ले जाने के लिए बेहतर उपाय है

इसमें आपको IIT, JEE, NEET UG, CAT, SSC जैसे कई बेहतरीन कोर्स करवाए जाते है इनके अलावा आप CBSE बोर्ड की 6 से लेकर 12 तक की पढाई भी कर सकते है जिसमे Online Class, Doubt Solving Sessions, Test Series जैसे कई पढाई के तरीके मौजूद है

यहाँ तक आपको इसमें स्कालरशिप भी जितने का मौका दिया जाता है आप इसमें दिए गए जबरदस्त फीचर के उपयोग से अपनी पढाई के लिए प्लैनर भी बना सकते है और आप जब चाहे अपने Doubt क्लियर कर सकते है

यहाँ तक की आपको इसमें अपने साथ पढने वालो की एक ग्रुप भी बना सकते है जिससे आपको एक अच्छा कम्पटीशन भी देखने को मिले जो की आपको और भी ज्यादा बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा

इसमें आपको सभी लाइव क्लासेज की नोट्स भी डाउनलोड करने के लिए दी जाती है आप यहाँ अपना पढाई का स्कोर भी पता कर सकते है जिससे आपको पता चल जायेगा की आने वाले Comptetive Exam के लिए कितने आप कितने ज्यादा तैयार है

Byju’s – The Learning App

Byju's The Learning App

इस पढने वाले ऐप का सबसे अच्छा फीचर ये है की इसमें आपको एक साथ दो टीचर से एक साथ पढने का मौका मिलता है जिससे हमें उनके अलग अलग अनुभव के बारे में पता चलता है जिससे की हम अपनी पढाई के बारे में कई तरह के नजरिये का अनुभव करें

इसमें आपको Math, Science, Social Studies विषय भारत के टॉप शिक्षकों के द्वारा पढाया जाता है यहाँ आप अपनी चौथी क्लास से लेकर दसवीं तक की ऑनलाइन पढाई बिल्कुल आसानी से कर सकते है

वहीँ इसमें आपको ना सिर्फ CBSE की पढाई करवाई जाती है बल्कि उसके अलावा आप यहाँ ICSE तथा State Board की पढाई ऑनलाइन इस पढने वाले ऐप से कर सकते है

इसमें आपको पढाई के लिए 50000 से भी ज्यादा विडियो जो की 6 से भी ज्यादा भाषाओँ में उपलब्ध करवाई जाती है इतना ही नहीं इसमें आपको प्रैक्टिस के लिए अनलिमिटेड तरीके दिए जाते है जो की आपकी पढाई की स्थिति के बारे में आपको अवेयर करते है

वहीँ आप अपना प्रोग्रेस रिपोर्ट भी जब चाहे तब देख सकते है और जिस भी विषय में आप कमजोर है उनके बारे में जो भी Doubt है उन्हें तुरंत हल करवा सकते है

सबसे अच्छी बात ये है की इन सभी पढाई करने के मजेदार फीचर का लाभ इस ऐप के माध्यम से बिल्कुल फ्री में प्राप्त कर सकते है

Testbook – Exam Preparation App

Testbook Exam Preparation app

ऑनलाइन Comptetive Exam की तैयारी के लिए ये पढने वाला ऐप बिल्कुल जबरदस्त है यहाँ आपको Railway, Banking, PSC, Engineering, SSC इत्यादि सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है

जिसमे आपको सभी प्रकार के लाइव क्लासेज तथा उनके पीडीऍफ़ नोट्स भी डाउनलोड करने का अवसर मिलता है वही आप इसमें जब चाहे तब अपने सभी Doubt का तुरंत हल प्राप्त कर सकते है

इसमें आपको एक Testbook Pass दिया जाता है जिसके अंतर्गत आपको 60000 से भी ज्यादा सवालो का रिवीजन करवाया जाता है जिसके पश्चात आपकी परफॉरमेंस चेक किया जाता है जिससे आपका स्कोर पता चलता है

इससे आप कहाँ पर किस विषय में कमजोर पड़ रहे है इसके बारे में सभी बातें पता चलती है जिससे आप अपना फोकस उस विषय पर कर पायें

आपको यहाँ पिछले बीते कई सालों की पेपर को भी एक्सरसाइज के तौर पर करवाया जाता है वहीँ इसमें आपको नाईट मोड का भी विकल्प मिलता है

इसके सभी कोर्सेज दुनिया की कई भाषाओँ में उपलब्ध है जिससे आप अपने मातृभाषा की मदद से अच्छी तरह पढ़ तथा समझ पायें यहाँ आप रोजाना करंट अफेयर्स को पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है

Utkarsh – Govt Jobs Exam Preparation

Utkarsh govt jobs exam Prep

इस ऐप में आपको भारत की लगभग सभी सरकारी परीक्षाओं की तयारी करवाई जाती है जिसमे JEE, NEET, CUET और कई तरह के डिफेन्स एग्जाम भी शामिल है

इस पढने के ऐप में आपको Live Classes, Pdf Notes और डाउनलोड करने के कई Ebook दिए जाते है इतना ही नही यहाँ पर आपको मोटीवेट करने के लिए भी लेक्चर दिए जाते है

सबसे अच्छी बात की इस ऐप को आप बिल्कुल फ्री में रजिस्टर कर सकते है यहाँ पर आपको आपकी प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं के लिए की 500 से भी ज्यादा लोगो की टीम मौजूद है

अपने सभी Doubt को आप किसी भी समय आप हल करवा सकते है तथा उनके प्रोसेस को समझ सकते है यह ऐप बच्चो के पढाई के लिए 20 सालो से कार्यरत है

अगर आप चाहे तो इनकी ऑफलाइन क्लासेज भी अटेंड कर सकते है इनकी ब्रांच जोधपुर, जयपुर, प्रयागराज में उपलब्ध है आप इनसे डायरेक्ट मिलकर उनके अनुभव से सीख भी सकते है

upGrad – Online Learning Courses

upgrad online learning courses

यहाँ पर आपको इंडस्ट्री एक्सपर्ट के द्वारा भविष्य में आपके ड्रीम रोल के लिए तैयार किया जाता है अगर आप ऑनलाइन MBA, M.sc या फिर और भी कई PG डिग्री करने के बिल्कुल सही पढने वाला ऐप है

इतना ही नहीं इसमें आपको आज के समय को देखते हुए Management, Data Science, Machine Learning जैसे कई एडवांस प्रोफेशन के बारे में जानकारी दी जाती है

आज जहाँ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मार्किट में डिमांड देखते हुए इसकी भी तैयार करवाई जाती है किसी भी बिज़नस को चलाने के लिए इन्टरनेट के माध्यम से मार्केटिंग करना भी सिखाया जाता है

अगर आप किसी कंपनी में अभी काम कर रहे है और अपने लर्निंग को और भी बेहतर बनाना चाहते है तो ऐसे में आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है

यहाँ तक की अगर आपकी प्रोग्रेस रिपोर्ट बेहतर है तो आपको डायरेक्ट हायर भी किया जा सकता है वो भी दुनिया की बेस्ट कंपनी Amazon, Adobe, Microsoft जैसी कई बेहतर कंपनी इसके साथ जुडी हुई है

Skillshare – Online Classes

skillshare online classes

अगर आप एक क्रिएटिव इंसान है तो आप यहाँ पर अपनी इस स्किल को और भी बेहतर बना सकते है इसमें आपको ग्राफ़िक डिजाईन का कांसेप्ट भी सिखाया जाता है

आपके डिजाइनिंग सेंस को और भी बेहतर बनाने के लिए आपको यहाँ Calligraphy, Photography, Animation जैसे भी कई कोर्सेज करवाए जाते है

इसमें आप किसी भी कोर्स को बाद में देखने के लिए ऑफलाइन डाउनलोड करके भी रख सकते है लेकिन यह ऐप पूरी तरह से पेड है अगर आपको इसकी सच में जरुरत है तभी इनके Paid Plan को लें

इस पढने वाले ऐप को इसके फीचर की वजह से अभी तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है तथा इसको इस्तेमाल करने वाले यूजर ने 4.4 की रेटिंग भी प्रदान की है

Coursera – Learn Career Skills

Coursera learn Career Skills

अगर आप अपने जीवन में किसी भी करियर में अपनी बनाने की सोच रहे है तो ये सिखने वाला ऐप आपको काफी ज्यादा मदद करेगा इसके अलावा अगर आप अभी कार्य कर रहे है और अपने ज्ञान को और बढ़ाना चाहते है

इसमें आपको बिल्कुल प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है जो की आप रियल टाइम में अपने कार्य के दौरान इस्तेमाल कर सकते है

किसी भी स्पेसिफिक स्किल में मास्टर करने के लिए इस ऐप का चुनाव एक बेहतर निर्णय हो सकता है इतना ही नहीं यहाँ आप अपने सिखने के लिए अपने हिसाब से Schedule सेट कर सकते है

अगर आप किसी भी विडियो को बाद में देखना चाहते है तो आप उसे अपने फ़ोन में ऑफलाइन डाउनलोड कर सकते है

इसमें आपको मजेदार क्विज और कई प्रोजेक्ट भी दिया जाता है जिससे आप अपने काम में और भी बेहतर बन सकते है इसमें आपको दुनिया भर की कई भाषाओँ में Subtitle भी दिए जाते है

edX – Courses by Harvard & MIT

edX Courses by Harvard MIT

इसमें आपको दुनिया की 140 से भी ज्यादा इंस्टिट्यूट से 2000 से भी ज्यादा नै स्किल सिखने का मौका दिया जाता है जिसमे Harvard और MIT जैसे इंस्टिट्यूट भी शामिल है

यहाँ पर आप Blockchain, Python, C++, Java, R जैसे और भी कई बेहतर हाई डिमांड वाली स्किल सिखाई जाती है इसमें दिए गए कोर्स को आप अपने फ़ोन में ऑफलाइन डाउनलोड भी कर सकते है

यहाँ तक की अपने नॉलेज को टेस्ट करने के लिए आपको इसमें मजेदार क्विज और कई कठिन परीक्षायें करवाई जाती है जो की आपको और बेहतर बनाने के लिए महतवपूर्ण है

इसमें आपको बिल्कुल फ्री 30 से भी ज्यादा विषय पर ऑनलाइन कोर्स प्रदान किये जाते है फिर वो चाहे फिलोस्पी हो इतिहास इसमें आपको सब सिखाया जाता है

वहीँ बिज़नस करने वालो के लिए भी इसमें मैनेजमेंट से जुडी कई बेहतर स्किल मौजूद है इसमें आपको कई तरह की भाषाओँ का सपोर्ट भी मिल जाता है जिसमे English, Spanish, Mandarin इत्यादि भाषाएँ शामिल है

Khan Academy – Online Padhne Wala App

Khan Academy

इसमें भी आपको बिल्कुल फ्री में सभी जरुरी सुविधाए दी जाती है इसमें आपको हजार से भी ज्यादा विडियो कोर्सेज, एक्सरसाइज़ इत्यादि उपलब्ध है

जिसमे Math, Science, Economics, Finance, Grammar, History इत्यादि सभी जरुरी कोर्सेज शामिल है जिसका इस्तेमाल लोग अपनी पढाई के लिए 20 सालो से कर रहे है

इसमें आपको अपनी स्किल भी टेस्ट करने का विकल्प दिया जाता है जिसमे आपको मजेदार क्विज और कई मुश्किल टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है

वहीँ आप अगर किसी विषय में कमजोर है तो आपको अगली विडियो कौन सी देखनी इसके बारे में भी बताया जाता है जिससे आप उसे अच्छे से समझ पाए

आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी विडियो को ऑफलाइन डाउनलोड कर सकते है जिसे आप बिना इन्टरनेट के कभी भी देख सकते है

PW – JEE, NEET, UPSC, GATE, Bank

PW jee neet upsc gate bank

अगर आप IIT, JEE, NEET, NDA, Commerce, CA इत्यादि की तैयारी कर रहे है तो ये पढने वाला ऐप आपके लिए बहुत ही ज्यादा कारगर सिद्ध हो सकता है

यहाँ पर आपको बिल्कुल कम दामों में Live और Recorded Lecture प्रदान किये जाते है वहीँ अगर आपको इन विषयों के आधार पर किसी भी तरह का Doubt है तो उसे भी बिल्कुल चुटकियों में हल कर सकते है

इसमें आप 6 से लेकर 12 तक किसी भी बोर्ड के साथ पढाई कर सकते है जिसमे Chemistry, Maths, Engineering, Botany, Accounting और भी कई जरुरी विषयों के बारे में आप पढ़ सकते है

इसमें आपको भरपूर Mock Test और Practice Set की तैयारी करवाई जाती है अगर आप इसको PW SAARTHI के अंतर्गत अपग्रेड करते है तो आपको हर एक विषय के लिए एक पर्सनल टीचर का सपोर्ट मिलता है

इसमें आपको समय समय पर नए बैच स्टार्ट होने तथा उनकी टाइमिंग के बारे में सुचना समय पर दे दी जाती है जिससे की आप किसी से पीछे ना रह जाएँ

Vedantu – JEE NEET Class 1 to 12

vedantu jee neet class 1 to 12

इसमें आप JEE NEET की तैयारी के साथ अपने क्लास 1 से 12 तक की पढाई भी लाइव क्लासेज की मदद से ले सकते है तथा आप अपने Doubt को भी चुटकियों में हल करवा सकते है

लेकिन इस ऐप में सभी फीचर बिल्कुल फ्री नहीं है इसमें आपको कुछ स्पेशल फीचर के लिए इसका प्रीमियम प्लान लेना पड़ सकता है इसमें आपको स्टडी मटेरियल बिल्कुल फ्री में दिया जाता है

इसमें आपको सैंपल पेपर और रिविजन नोट्स डाउनलोड करने के लिए दिए जाते है इसके अलावा फार्मूला शीट इसको और भी बेहतर बनाता है

इस ऐप का इस्तेमाल लगभग 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग कर रहे है इतना ही नहीं इस पढने वाले ऐप को प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग भी प्राप्त है

Linkedin Learning – Padhne Wala App

Linkedin Learning

अगर आप बिज़नस, टेक्नोलॉजी और क्रिएटिव स्किल सीखना चाहते है तो यहाँ पर आप इंडस्ट्री एक्सपर्ट की सहायता से उन स्किल को सिख सकते है

यहाँ पर आपको 16000 से भी ज्यादा एक्सपर्ट लोगो की टीम के साथ सिखने का मौका मिलता है यह ऐप आपको फ्री और पेड दोनों तरीके प्रदान करता है जो की आप अपने जरुरत के हिसाब से चुन सकते है

इसमें आपको Graphic Design, Photography, Leadership, Programming तथा आईटी से जुडी कोर्स टुटोरिअल के रूप में देखने को मिल जाते है

इसमें दिए गए कोर्स को आप ऑफलाइन भी डाउनलोड कर सकते है और अपनी जरुरत अनुसार अपनी विडियो को बाद में देखने के लिए Watch Later की केटेगरी में डाल सकते है

आपको इसमें सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जो की आप अपनी Linkdin प्रोफाइल पर इस्तेमाल करके अपने Resume को एक नया रूप दे सकते है जिससे आप जिस क्षेत्र में चाहे वह जॉब प्राप्त कर सकते है

इसमें आपको कोडिंग लैंग्वेज के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस तथा Adobe का भी इस्तेमाल करना सिखाया जाता है जो की किसी भी कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण है

Duolingo – Language Lessons

Duolingo Language Lessons

अगर आप नयी नयी भाषाओँ को सिखने के लिए उत्सुक है तो आप इस ऐप के इस्तेमाल से सिख सकते है इसमें आपको 40 से भी ज्यादा भाषाएँ सिखाई जाती है

जिसमे Spanish, French, German, Italian, English इत्यादि भाषाएँ शामिल है इसमें आप किसी भी भाषा को पढना, लिखना, बोलना काफी आसानी से सिख सकते है

इसमें आपको मजेदार तरीके से गेम की तरह अनुभव देते हुए किसी भी भाषा को बड़ी आसानी से सिखा दिया जाता है मजेदार बात ये है की ये बिल्कुल फ्री पढने वाला ऐप है

इसमें आप अपने प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते है और एक गेम की तरह आप जितने लेवल इसमें पार करेंगे उतने ही मजेदार रिवॉर्ड आपको दिए जायेंगे जो की एक अच्छी आदत बनाने में आपकी मदद करेगा

इस ऐप को अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है जो की इसे 4.5 की आकर्षक रेटिंग के साथ और भी बेहतर बनाने में इसकी मदद करते है

ABC Kids – Tracing & Phonics

Abc Kids Tracing and Phonics

अगर आप अपने बच्चों को पढ़ने वाला ऐप की तलाश कर रहे है तो आप इस ऐप का ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते है इसका इस्तेमाल आप बिना किसी Ad के कर सकते है जो की आपके बच्चे के फोकस को टूटने नहीं देगा

अगर आपका बच्चा ABCD और गिनती को याद तो कर लेता है लेकिन उसे पहचानने में दिक्कत होती है तो इसमें दिया गया ट्रेसिंग मेथड आपकी इस समस्या को दूर करने में मदद करेगा

अच्छी तस्वीरों के साथ किसी लैटर को समझना आपके बच्चे के लिए बिल्कुल आसान हो जाता है इसकी शानदार आवाज भी आपके बच्चे के अन्दर पढाई के लिए उत्सुकता जागृत करती है

इसका इस्तेमाल दुनिया भर में 50 मिलियन से भी ज्यादा पेरेंट्स अपने बच्चो को पढ़ाने के लिए करते है जो की इसे 4.1 की शानदार रेटिंग भी प्रदान करते है

Sololearn – Learn to Code

sololearn learn to code

अगर आपको कंप्यूटर लैंग्वेज सिखने का शौक है आप पढने वाले ऐप में अपनी कोडिंग की लर्निंग को बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है

इसमें आपको वेब डेवलपमेंट के लिए HTML, CSS, Javascript, PHP, Node जैसी भाषाएँ सिखने का बिल्कुल आसान और मजेदार ऑनलाइन कोर्स प्रदान किया गया है

वहीँ एप्प डेवलपमेंट के लिए आप इसमें Java, Xml, Kotlin जैसी भाषाओँ का भी अनुभव ले सकते है इन सबके अलावा Python, C, C++ जैसी भाषाएँ भी सिखने को मिल जाती है

20 से भी ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ आने वाले इस ऐप को अभी तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है एंव इसे प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग भी प्राप्त है

पढने वाले ऐप्स से जुड़े कुछ सवाल

इंग्लिश पढने वाला ऐप कौन सा है

इंग्लिश एक ग्लोबल भाषा है और इसे सिखने के लिए भाषा सिखने वाली ऐप Duolingo का इस्तेमाल आप कर सकते है जो की आपको गेम के माध्यम से भाषा सिखने में आपकी मदद करेगा

मैथ पढने वाला ऐप कौन सा है

वैसे तो मैथ पढने के लिए के लिए सबसे बेहतर ऐप Khan Academy तथा PW मैथ सिखने वाला ऐप है लेकिन ऊपर दी गयी लिस्ट कुछ और बेहतर ऐप्स मौजूद है

बच्चो के पढने का ऐप कौन सा है

जैसा की आपको पता है की बच्चो का स्वाभाव थोडा चंचल होता है ऐसे में खेल खेल में बच्चो के पढने के लिए ABC Kids – Tracing & Phonics काफी मजेदार है

कक्षा 5 के लिए सबसे अच्छा फ्री लर्निंग ऐप कौन सा है

अगर आप कक्षा 1 से लेकर 12 तक की पढाई के लिए एक बेहतर ऐप की तलाश कर रहे है तो आप एक बार Vedantu जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते है

इसे भी पढ़ें

आज आपने क्या सीखा

अभी आपने इस आर्टिकल में सबसे बेस्ट पढने वाला ऐप्स के बारे में जाना जिसमे Govt Exam के साथ साथ कैरियर से सम्बंधित विषयों के पढने का ऐप मैंने इसमें शामिल किया

वहीँ English, Chemistry, Biology, Math पढने वाले ऐप के बारे में जानकारी दी जिससे की आप अपनी ऑनलाइन पढाई को और भी आसान बना पायें

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो की ऑनलाइन पढाई के लिए पढने का ऐप तलाश कर रहे है

वैसे तो मैंने यहाँ पर आपको पढने वाले सभी ऐप्स के बारे में बताया फिर भी अगर आपके दिमाग में इससे जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment