अगर आप अपने फोटो को एक अलग लुक देने के लिए बेहतरीन फोटो काटने वाला ऐप्स की तलाश कर रहे है तो इस आर्टिकल में मै आपको ऐसे ही कुछ जबरदस्त Photo Cutting करने वाला ऐप्स के बारे में बताने वाले वाला हूँ
Top 10 फोटो काटने वाला ऐप्स – फोटो Cutting करने वाला Best Apps
दिए गए इन ऐप्स की मदद से आप किसी भी फोटो को Cut Paste कर सकते है इससे से मजेदार बात ये है की इन सभी फोटो काटने के ऐप्स में आपको किसी भी बैकग्राउंड को Cut करना और एक नए बैकग्राउंड को Paste करने का काम काफी आसानी से कर सकते है
इसके अलावा इन Photo Cut करने का ऐप्स की मदद से फोटो में किसी भी अनचाही चीज को काफी आसानी से काट कर बाहर निकाल सकते है इतना ही नहीं नीचे दिए 10 Best Photo Cutting Apps की मदद से Background Cut Paste, Blur Photo, Auto Background Remover फीचर का आनंद ले सकते है
Table of Contents
फोटो काटने वाला ऐप्स Best 2023
यहाँ पर दिए गए किसी भी ऐप्स का इस्तेमाल आप फोटो काटने के लिए कर सकते है लेकिन आपको नीचे दिए ऐप्स में से अपनी पसंदीदा Photo Cutting करने वाला ऐप चुनने के लिए आपको उनके सभी फीचर और रेटिंग को ध्यान से पढना होगा
वैसे तो नीचे दिए गए सभी फोटो काटने वाला ऐप्स काफी उपयोगी है लेकिन आपको अपना बेस्ट चुनने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी है और ऐसा भी नहीं है की जो ऐप पहले है वो अच्छी है क्योंकि सभी ऐप्स बेस्ट है और वो अपने अलग अलग फीचर के लिए जाने जाते है
आइये फिर एक एक करके उन सभी फोटो काटने के ऐप्स के बारे में विस्तार से समझे और अपने लिए यहाँ से एक मजेदार Photo Cutting ऐप्स को यहाँ से चुनकर अपने फ़ोन में डाउनलोड करें
Background Eraser Photo Editor – फोटो काटने वाला ऐप्स
इस बेहतरीन फोटो काटने वाले ऐप्स में आपको Auto Cut Out का जबरदस्त टूल देखने को मिल जाता है इसके अलावा आप इसकी मदद से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड को काट सकते है और उसकी जगह किसी भी नए बैकग्राउंड को पेस्ट कर सकते है
यहाँ तक की आपको इसमें पहले से ही काफी हाई क्वालिटी के 200 से भी ज्यादा बैकग्राउंड देखने को मिल जाते है जिसे आप अपने फोटो के बैकग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है जो की आपके फोटो को और भी ज्यादा कूल बनाने में आपकी मदद करेगा
इसमें आपको Simple Cutout Photo Editor भी देखने को मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करना बिलकुल ही आसान है यहाँ तक की इसमें आपको ना सिर्फ Auto Mode पर Cutout का फीचर देखने को मिलता है बल्कि आप इसका इस्तेमाल Manual Mode में भी Cut Out करने के लिए कर सकते है
App Name | Background Eraser Photo Editor |
App Size | 16 MB |
Rating | 4.7 |
Total Downloads | 10M+ |
Cut Paste Photos – फोटो काटने का ऐप
इस App में आपको एक ऐसा फीचर देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड केवल एक क्लिक में बदल सकते है इसके अलावा आपको इसमें किसी भी फोटो को Cut, Copy, Paste करने का विकल्प मिल जाता है
इतना ही नहीं इसमें आपको Face Swap जैसे आकर्षक फीचर भी देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो के चेहरे को काटकर अपनी चेहरे को लगा सकते है इसमें आपको एक एडवांस Photo Editor टूल का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है
इसमें आपको फोटो काटने के लिए और अपने फोटो को एक अच्छा लुक प्रदान करने के लिए Photo Collages, Color Pop, Photo Clone, Double Exposure जैसे और भी कमाल के फीचर देखने को मिल जाते है
App Name | Cut Paste Photos |
App Size | 10 MB |
Rating | 4.0 |
Total Downloads | 50M+ |
Cut and Paste Photos – फोटो कट करने का ऐप
फोटो कट करने का ये App आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है इसकी मदद से आप किसी भी फोटो से किसी भी ऑब्जेक्ट को काटकर निकाल सकते है और उसकी जगह अपनी मनचाही तस्वीर पेस्ट कर सकते है इतना करने के लिए आपको ज्यादा मुश्किल भी नहीं होने वाली है
अभी आपको जैसे की मैंने बताया की इस फोटो कट करने के App की मदद से आप किसी भी फोटो को सिर्फ दो क्लिक में Copy Paste कर सकते है इसको आप एक Photo Editor की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है
इसमें आपको काफी ज्यादा अलग अलग केटेगरी में फोटो का बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिल जाता है जिसमे People, Animals, Trees, Cars इत्यादि देखने को मिल जाता है इस फोटो काटने वाले ऐप की साइज़ की बात करें तो वो भी काफी ज्यादा कम है
App Name | Cut and Paste Photos |
App Size | 8.9 MB |
Rating | 4.1 |
Total Downloads | 10M+ |
Auto Photo Cut Paste – Auto Photo Cut Wala
इस App का इस्तेमाल आप किसी भी फोटो को Cut Paste करने के लिए कर सकते है जैसा की आपको नाम से ही पता लग रहा होगा की इसमें आपको Auto Photo Cut Paste करने का भी मजेदार फीचर मिल जाता है
इसके साथ ही इसमें आपको फोटो काटने के लिए और भी कई मजेदार फीचर मिल जाते है जिसमे Auto Erase, Manual Erase शामिल है इतना ही नहीं इसमें आपको अपने फोटो का बैकग्राउंड लगाने के लिए 30 से भी ज्यादा HD क्वालिटी में फोटो देखने को मिल जाते है
इसमें आपको Face Swap जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है जिसमे आपको कई सारे Animal Faces भी देखने को मिल जाते है इसके अलावा किसी फोटो में से कुछ भी काटना और उसकी जगह किसी और इमेज को लगाने जैसा फीचर भी मिल जाता है
App Name | Auto Photo Cut Paste |
App Size | 26 MB |
Rating | 4.5 |
Total Downloads | 10M+ |
Cut Paste Photo Seamless Edit – फोटो काटने के लिए
इस फोटो काटने वाले App में आपको फोटो Cut Paste करने के अलावा आपके फोटो पर लगाने के लिए जबरदस्त Effect भी देखने को मिल जाता है जो की काफी ज्यादा Funny & Attractive लगते है इतना ही नहीं इस App की मदद आप अपने दोस्त के चेहरे के साथ Swap कर सकते है
इसकी सबसे अच्छी बात ये है की इसका इस्तेमाल कोई भी बहुत ही आसानी से कर सकते है क्योंकि इस App का इंटरफ़ेस देखने में जितना ज्यादा आसान है उतना ही आसान इसका इस्तेमाल करना है
इसके आपको कई सुपरस्टार के साथ अपने Face Swap करने का विकल्प मिल जाता है इतना ही नहीं इसमें आपको कई कमाल के कूल बैकग्राउंड देखने को मिल जाते है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो काफी सुन्दर बना सकते है
App Name | Cut Paste Photo Seamless Edit |
App Size | 6.9 MB |
Rating | 4.1 |
Total Downloads | 50M+ |
PickU: Photo Editor & Cutout
इस कमाल के फोटो काटने वाला App में आपको कई ऐसे टूल मिल जायेंगे जो की आपको काफी ज्यादा पसंद आयेंगे इसके कुछ कमाल के फीचर में Background Eraser, Blur Background Blur, Cut, Copy, Paste, Magic Template इत्यादि शामिल है
वही आपको इसमें काफी अधिक मात्रा में मजेदार बैकग्राउंड देखने को मिल जायेंगे इसके अलावा ये एक पावरफुल फोटो एडिटर भी है इसमें आपको कई मजेदार Cutout Template भी देखने को मिल जाते है अपने फोटो को सुन्दर बनाने के लिए इसमें Beauty Filters भी शामिल है
इसमें आपको Double Exposure का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है इतना ही नहीं इसमें आपको कई फोटो को एक साथ जोड़ने के लिए मजेदार Collages भी मिल जाता है
App Name | PickU: Photo Editor & Cutout |
App Size | 29 MB |
Rating | 4.1 |
Total Downloads | 50M+ |
Cupace – Cut Paste Face Photo
इस App में आपको Cut Face और Paste Face का फीचर देखने को मिल जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो के Face की जगह अपना Face लगा सकते है इसके अलावा इसमें आपको Cutout का भी काफी एडवांस Version देखने को मिल जाता है
इसमें आप किसी भी फोटो में Cutout करते समय magnifying Glass का इस्तेमाल करके अपने Cutout और भी Deep & Clean कर सकते है इसमें आपको पहले से ही कई मजेदार Faces और Body देखने को मिल जाते है इसके अलावा आपको इसमें कई मजेदार Stickers भी देखने को मिल जाते है
इसमें आपको अपने फोटो के ऊपर Stylish Text को भी जोड़ सकते है इतना ही नहीं इसमें आपको अपने द्वारा काटे हुए Face को भविष्य के लिए सेव करके रख सकते है जिसे आप बाद में किसी भी फोटो में Cut Paste कर सकते है
App Name | Cupace – Cut Pasete Face Photo |
App Size | 15 MB |
Rating | 4.5 |
Total Downloads | 5M+ |
Background Eraser Photo Editor 2023
मार्केट में पहले से ही मशहूर Videoshow के द्वारा बनाया गया ये फोटो काटने वाला App काफी मजेदार और आकर्षक फीचर के साथ आता है इसमें आपको फोटो Cut Paste करने के अलावा Ai Art, Avtar Cartoon, Remove BG, Face Change, Auto Photoshop जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है
इतना ही नहीं इसमें आपको कमाल के 3D Effects भी देखने को मिल जाते है इसमें आपको प्रोफेशनल Photo Editor के साथ Collage Maker भी देखने को मिल जाता है
फोटो Cutout करने के लिए भी इसमें कई स्मार्ट तरीके मौजूद है इतना ही नहीं अपने फोटो को रियल लुक देने के लिए इसमें आपको Fusion, Blend और Blur जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है 100 से ज्यादा Layout और Template के साथ आने वाला ये App वाकई में शानदार है
App Name | Photo Editor BG Eraser MagiCut |
App Size | 74 MB |
Rating | 4.5 |
Total Downloads | 10M+ |
Background Eraser
फोटो Cut करने के लिए ये App बिलकुल सिंपल और का कम साइज़ का है इसका इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा आसान है क्योंकि इसमें फीचर के नाम पर सभी टूल बिलकुल Easy to Use है लेकिन फिर भी किसी भी फोटो से बैकग्राउंड काटने के लिए ये App काफी जबरदस्त है
अगर आपके फोटो का बैकग्राउंड बिलकुल सिंपल है तो आप इसके Magic Mode का इस्तेमाल करके एक झटके में उस फोटो के बैकग्राउंड को निकाल सकते है इसके अलावा इसमें आपको Cutout के लिए Auto और Color Mode भी देखने को मिल जाता है
ऐसा नहीं है की इसमें सिर्फ Auto Tool ही मौजूद है इसमें आपको Manual Mode में भी फोटो काटने के लिए टूल दिया गया है जिसके इस्तेमाल से आप Photo Cut Paste कर सकते है इसके अलावा आपको इसमें Pointer को भी एडजस्ट करने का भी विकल्प मिल जाता है
App Name | Background Eraser |
App Size | 5.3 MB |
Rating | 4.3 |
Total Downloads | 100M+ |
Background Remover – Remove.bg
अगर आपको फोटो का बैकग्राउंड काटने के लिए एक ऐसा App चाहिए जिससे आप सिर्फ एक क्लिक में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते है तो आप इसके इस्तेमाल किसी भी तरह के फोटो से बैकग्राउंड को हटा सकते है
इतना ही नहीं ये एक ऑनलाइन टूल है तो आप इसका इस्तेमाल इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते है और यकीन मानिये की इनका Ai Tool इतना जबरदस्त है की आप कुछ देर के लिए खुद चौक जायेंगे की जिस फोटो से हमें मैन्युअली बैकग्राउंड को काटना में मुश्किल होती उन फोटो में से भी सिर्फ एक झटके में बैकग्राउंड काट सकते है
इतना ही इसका इस फीचर आपके Adobe Photoshop में भी सम्मलित किया गया है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की ये कितना पावरफुल App है
App Name | Background Remover – Remove.bg |
App Size | 2.3 MB |
Rating | 4.3 |
Total Downloads | 10M+ |
इसे भी पढ़ें:
- बेस्ट Photo Edit करने वाला ऐप्स
- फोटो खींचने वाला ब्यूटी कैमरा ऐप्स
- फोटो छुपाने वाला कैलकुलेटर ऐप्स
- लड़की के साथ फोटो जोड़ने वाला बैकग्राउंड ऐप्स
- मस्त फोटो बनाने वाला बेस्ट ऐप्स
आज आपने क्या सीखा
अभी आपने कई फोटो काटने वाला App के बारे में जाना जो की वाकई में काफी शानदार थे इन सभी फोटो Cut करने का App आप अपने किसी भी फोटो को Cut Paste करने के लिए कर सकते है उम्मीद है की अभी तक आपने अपने लिए एक जबरदस्त फोटो Cutting करने वाला App चुन लिया होगा
अगर आपको ये आर्टिकल से अपने सवाल जवाब बिलकुल सही मिला तो आप इसे उन लोगो के साथ शेयर कर सकते है जो की फोटो काटने के लिए किसी App की तलाश कर रहे है
अगर आपके दिमाग में इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी तरह का सवाल है तो आप मुझसे नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है और इसी तरह के और भी आर्टिकल पढने के लिए आप इस ब्लॉग पर आते रहें