अगर आपके फ़ोन के कैमरे की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है जिससे की आप अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक कर पायें तो ऐसे में आप यहाँ पर दिए गए फोटो खींचने वाला ऐप्स का इस्तेमाल करके काफी मजेदार और रंगीन फोटो अपने फ़ोन से खिंच सकते है
15+ Best फोटो खींचने वाला ऐप्स – फोटो को बनाने वाला कैमरा ऐप्स डाउनलोड करें
इनके अलावा अगर आपके पास पहले से ही खिंची हुई कुछ फोटो है जो की उतनी ज्यादा खुबसूरत नहीं है तो आप इन फोटो को ब्यूटी बनाने वाले ऐप्स की मदद से उन्हें भी काफी आकर्षक बना सकते है और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करके काफी लाइक्स भी प्राप्त कर सकते है
इसके अलावा आप फोटो खींचने वाले इन ऐप्स की सहायता से अपने चेहरे के दाग धब्बे, होंठ का कलर, दांतों की सफाई इत्यादि कर सकते है इनमे आपको कई लाजवाब इफेक्ट्स भी देखने को मिलते है जिससे की आप अपनी फोटो को और भी बेहतर क्वालिटी में खिंच सकते है
लड़कियों के लिए भी गजब के ब्यूटी कैमरा ऐप्स इस लिस्ट में शामिल किया गया है जिसमे उन्हें अपने सभी मेकअप के सभी फीचर देखने को मिल जाते है जिससे वो अपनी फोटो को खुबसूरत फोटो बना सकती है
इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हुए आप अपने उसी फ़ोन से बिलकुल HD क्वालिटी में फोटो खिंच सकते है और उन्हें बेहतर ढंग से सजाकर बिलकुल प्रोफेशनल बना सकते है इसलिए नीचे दिए 15 से भी ज्यादा फोटो खींचने वाले ऐप्स के फीचर के बारे में बिलकुल विस्तार से बताया गया है
Table of Contents
फोटो खींचने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
अब आपके सामने मै किसी भी फ़ोन से बेहतर फोटो खींचने वाले बेस्ट 15 से भी ज्यादा Apps के बारे में बताने वाला हूँ सभी Apps में किसी भी फोटो को अच्छी से अच्छी क्वालिटी में रंगीन फोटो खींचने के गुण मौजूद है
नीचे दिए गए फोटो खींचने वाले Apps की अलग अलग खासियत है इसलिए आप अपने फोटो को किस ढंग से और कितना आकर्षक बनाना चाहते है उस हिसाब से फोटो बनाने वाले किसी भी कैमरा Apps को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है
इनमे से कुछ Apps सेल्फी फोटो खींचने के लिए अच्छे है तो वही कुछ अपने आकर्षक फ़िल्टर के लिए जाने जाते है इसके अलावा कुछ लड़कियों के लिए मैंने मेकअप वाला कैमरा ऐप्स के बारे में भी जिक्र किया है जिसका इस्तेमाल करके लड़कियां भी अपनी फोटो काफी खुबसूरत बना सकती है
इसे भी पढ़ें:
Snapchat – Photo Khinchne Wala Best App
अगर आपको अपनी फोटो खींचते समय अलग अलग तरह के बेहतरीन फ़िल्टर का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इससे बेहतर फोटो खींचने वाली App नहीं मिलेगी यह App लोगो के बिच इतना मशहूर है की बच्चे , जवान तो क्या बूढ़े लोग भी इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है
इस App का इस्तेमाल करने में लोगो को इतना ज्यादा मजा आता है की इसे दुनिया भर में 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग सेल्फी फोटो खींचने के लिए करते है
इसमें आपको तरह तरह के आकर्षक फ़िल्टर लेंस और बिट्मोजी देखने को मिल जाते है इसमें आप किसी भी फोटो को खींचकर उसे Snapchat पर शेयर कर सकते है इसके अलावा यहाँ पर आप लोगो के द्वारा काफी आकर्षक फोटो देखने को भी मिल जायेंगे
जिसकी मदद से आप भी उन फोटो को देखकर उनकी ही तरह अपनी फोटो खिंच सकते है इसके अलावा आप यहाँ पर उन्हें अपना दोस्त भी बना सकते है और उनके साथ बात भी कर सकते है
आपने देखा की फोटो खींचने वाले इस कैमरा Apps में कितने मजेदार फीचर है लेकिन इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा जो की काफी ज्यादा आसान है नीचे मै आपको इस पर अकाउंट बनाने का काफी आसान स्टेप्स दे रहा हूँ
Snapchat फोटो खींचने वाले एप्प का इस्तेमाल कैसे करें
Step 1: सबसे पहले आप इसे Play Store से डाउनलोड करेंगे जिस प्रकार आप किसी भी App को अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करते है
Step 2: अब आप जैसे ही Snapchat App को अपने फोन में खोलेंगे आपको यहाँ लॉग इन करने का विकल्प दिखाई देगा यहाँ पर अगर आप पहली बार इस App का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको Sign up के बटन पर क्लिक करना होगा
Step 3: अब आपको यहाँ पर कुछ Permissions को Allow करने को कहा जायेगा अब आपको सिर्फ सभी Permissions को Allow पर क्लिक करते जाना है
Step 4: अब आपसे यहाँ पर आपका पूरा नाम पूछा जायेगा जिसके लिए आपको दो बॉक्स दिए जायेंगे जिसमे आपको अपना नाम लिखना होगा
Step 5: अब आपको यहाँ पर अपनी जन्मतिथि की जानकारी देनी होगी जो की आपको महिना, तिथि और वर्ष को चुनना होगा
Step 6: अब आपको अपना Username मिल जायेगा जिसे आप बदल भी सकते है अन्यथा आपको Continue के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है
Step 7: अब आपको यहाँ पर अपना एक पासवर्ड बनाना होगा जो की कम से कम 8 अक्षर का होना चाहिए
Step 8: अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जो की उस समय आपके पास होना चाहिए
Step 9: अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जो की अपने आप यहाँ पर भर दिया जायेगा
इसी के साथ आपका Snapchat पर सफलतापूर्वक अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा अब आप फोटो खींचने वाले इस कैमरा Apps से आप अपनी बेहतरीन और रंगीन फोटो को खिंच सकते हो
इसे भी पढ़ें:
Beauty Plus Cam – Selfie Editor – Photo Banane Wala Camera
किसी भी फ़ोन से फोटो खींचने के लिए Beauty Plus Cam काफी मजेदार फीचर के साथ आता है इसमें आपको आकर्षक फ़िल्टर के साथ आटोमेटिक फोटो को खुबसूरत बनाने का भी मजेदार फीचर देखने को मिल जाता है
इसके साथ आपके फोटो में एक नेचुरल लुक भी जोड़ देता है इसके अलावा इसमें आपको अपनी फोटो को खुबसूरत बनाने के लिए तरह तरह के टूल भी मिल जाते है जिसमे आँखों के डार्क सर्किल और दांतों का साफ़ सुधरा करने वाला फीचर भी शामिल है
इसके साथ ही इसमें आपको बॉडी के आकार को भी बदलने का फीचर भी मिल जाता है जो की देखने में काफी ज्यादा कूल लगता है इसके साथ ही इसमें दिए गए हजार से भी ज्यादा फ़िल्टर इस फोटो बनाने वाले कैमरा App को आपके लिए बेहतरीन बन जाता है
इस App का इस्तेमाल करना भी आपके लिए काफी ज्यादा आसान होने वाला है इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें किसी भी तरह का कोई भी अकाउंट बनाने की जरुरत भी नहीं पड़ती है
Beauty Plus Cam फोटो बनाने वाला कैमरा एप्प का इस्तेमाल कैसे करें
Step 1: इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे सबसे पहले Play Store से डाउनलोड कर लेना है और इसे आसानी से अपने फ़ोन में चालू कर लेना है
Step 2: अब आपको इस App के द्वारा मांगे जाने वाले सभी परमिशन को Allow कर देना है और अब आप इस App का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है
Beauty Plus Cam – Selfie Editor Special Features:
- Beautifying Tools
- Erasing Dark Circles
- Brightening Eyes
- Teeth Whitening Tool
- Plumping Lips
- Remove Blemishes
- 1000+ Filters
- Body Reshaping
- Photo Repair
- Blur, Crop, Rotate
- Brightness, Contrast, Saturation, Color Temp, Shadow
App Name | Beauty Plus Cam – Selfie Editor |
App Size | 67 MB |
Rating | 4.1 |
Total Downloads | 1M+ |
Youcam Perfect – Photo Editor & Camera Photo Khinchne Wala
काफी जबरदस्त इस फोटो खींचने वाला ये App एक बेहतरीन कैमरा App होने के साथ साथ एक काफी पावरफुल Photo Editor भी है इसके साथ ही इसमें आपको स्टीकर का काफी अच्छा कलेक्शन देखने को मिल जाता है
अपने फ़ोन से सेल्फी फोटो लेने के लिए Youcam Perfect बिलकुल परफेक्ट App है इसमें आपको तरह तरह के Frame देखने को मिल जाते है जो की आपके द्वारा खींचे गए फोटो काफी कूल इफ़ेक्ट देता है
इसके अलावा आपको इसमें किसी भी ऑब्जेक्ट सिर्फ एक क्लिक में फोटो से हटा देने का भी फीचर मिल जाता है इसमें आपको Magic Brush और Bright Teeth वाला फीचर भी काफी मजेदार है
किसी भी फोटो को एक झटके में काफी बेहतरीन लुक देने में इस App का जवाब नहीं इसके इतने मजेदार फीचर की वजह से दुनिया भर में इसे 100M+ ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है
Youcam Perfect – Photo Editor & Camera Special Features:
- Brighten Teeth
- Remove Object
- Decorative Photos
- 300+ Stickers & Text
- Magic Brush
- Collages & Frame
- Layer Up Photos
- Magic Retouch
App Name | Youcam Perfect – Photo Editor |
App Size | 87MB |
Rating | 4.3 |
Total Downloads | 100M+ |
B612 – Camera & Photo Badhiya Photo Khinchne Wala App
इतने मजेदार फीचर के साथ आने वाला ये फोटो खींचने वाला कैमरा App आपको गजब का कैमरा Feature देता है जिसमे आपको Real Time Filters देखने को मिल जाते है जो की काफी ज्यादा कूल दिखते है
सबसे जबरदस्त फीचर की बात करें तो आप इस फोटो बनाने वाला Camera App की मदद से अपना खुद का फ़िल्टर भी बना सकते हो और उसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो
इसमें आपको Smart Beauty, AR Makeup फीचर भी काफी जबरदस्त है इसमें आपको Gif Bounce जैसा कमाल का फीचर भी देखने को मिल जाता है काफी अधिक मात्रा में दिए गए Filters और Effect आपकी फोटो को बिलकुल गजब का स्टाइल देते है
कलर ग्रेडिंग का भी इसमें आपको काफी एडवांस रूप में अनेकों तरह से एडिट करने का विकल्प देखने को मिल जाता है बेहतरीन स्टाइलिंग वाले Fancy Border भी आपको इस App में देखने को मिल जाते है
यहाँ पर आपको Stickers और Text के अलग अलग डिजाईन भी काफी गजब है सच बताऊँ तो अगर आप इस App अच्छे से इस्तेमाल करते है तो आपके द्वारा खींचे गए फोटो का आपको काफी शानदार लुक देखने को मिल जायेगा
B612 – Camera & Photo/ Video Editor Special Features:
- Create Your Own Filters
- Smarter Camera
- AR Makeup
- 500 Free Music
- Various Filters & Effects
- Advanced Color Edit Options
- Natural Portrait Edit
- Borders & Crop
- Decorative Stickers & Text
- Powerful Video Recorder
- High Resolution & Night Mode
App Name | B612 – Camera & Photo/ Video Editor |
App Size | 143MB |
Rating | 4.2 |
Total Downloads | 500M+ |
Candy Camera – Photo Editor – Photo Banane Ka Camera
गजब के Filters और Beauty टूल के साथ आने वाले इस सेल्फी Camera App में आप काफी गजब की फोटो खिंच सकते हो इसके साथ ही एक ही फोटो पर सिर्फ स्वाइप करने से अलग अलग का फ़िल्टर का मजा आप अपनी फोटो पर उठा सकते है
इसमें आपको Beauty Mode के अन्दर Slimming, Whitening, Concealer, Lipstick, Blush, Eyeliner इत्यादि देखने को मिल जाता है जो की काफी काफी कमाल का है
इसमें आपको मेकअप वाले Stickers भी देखने को मिल जाते है जो की किसी भी फोटो को काफी कूल इफ़ेक्ट देने में काफी ज्यादा मदद करते है
इसके साथ ही इसमें आपको अलग अलग Collages के Grid देखने को मिल जाते है इसके इतने दमदार Features की वजह से इसे अभी तक 100M+ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है आइये इसके कुछ Special Features के बारे में जान लेते है
Candy Camera – Photo Editor Special Features:
- Filters For Selfies
- Beauty Functions
- Stickers
- Silent Camera
- Collages & Stickers
- AI Camera
- Real Time Beauty
- Natural & Clear Selfie Filters
- Body Editing Mode
App Name | Candy Camera – Photo Editor |
App Size | 131MB |
Rating | 4.3 |
Total Downloads | 100M+ |
Open Camera – Photo Khinchne Wala
इस App का इस्तेमाल करते समय बिल्कुल DSLR जैसी फीलिंग आएगी क्योंकि इसमें दिए गए सभी Tools और Features किसी DSLR से कम नहीं है इसमें आपको Auto Level जैसी Advance फीचर भी देखने को मिल जाता है जो की सच में आपके फोटो काफी कूल बनाता है
इसके साथ ही इसमें आपको Scenes Mode, Color Effects, White Balance, ISO जैसी सभी कमाल की DSLR में पाई जाने वाली सभी सेटिंग मौजूद है
इन सब के अलावा आपको Timestamp और Location वाला फीचर भी देखने को मिल जाता है इतना ही नहीं इसमें आपको फ्रंट कैमरा में भी Panorma का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है जो की वाकई एक कमाल का फीचर है
इसमें आपको Focus Bracketing Mode और Zebra Stripes जैसे अद्भुत फीचर भी देखने को मिल जाते है इसके इन्ही सभी गुणों में से एक कमाल की बात ये है की इस App का साइज़ सिर्फ 2.5MB का है और इसे 50M+ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है
Open Camera Special Features:
- Auto Level
- Scene Mode
- Color Effects
- White Balance, ISO, Exposure
- Screen Flash
- Timestamp & Location
- Panorma in Front Camera
- Noise Reduction
- Focus Bracketing Mode
- Ghost Removal
App Name | Open Camera |
App Size | 2.5MB |
Rating | 4.0 |
Total Downloads | 50M+ |
इसे भी पढ़ें:
Fabby – Selfie Art Camera
आपको इस App से फोटो खींचने में काफी ज्यादा मजा आने वाला है क्योंकि इसमें आपको Hair Color के साथ साथ Digital Beauty जैसा मजेदार फीचर देखने को मिलने वाला है
इसमें ज्यादातर काम आपको आटोमेटिक देखने को मिलेगा क्योंकि इसमें आपको AI का काफी अच्छा सपोर्ट देखने को मिलता है इसके अलावा आपको Full Screen Camera Mode का मजा लेने काफी मजा आने वाला है
अगर इसके Makeup टूल की बात करें तो 2 बिलियन का कलेक्शन जो की आप शायद ही कभी इस्तेमाल कर पाएंगे इसमें आपको 100 से भी ज्यादा मास्क और तरह तरह के हेयर स्टाइल भी देखने को मिलेंगे
इस फोटो खींचने वाले App को अभी तक 5M+ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है जो की इसे 4.4 की अद्भुत रेटिंग प्रदान करते है इसमें एक गजब का फीचर जो की आप किसी भी फोटो को काफी आसानी पोर्ट्रेट में बदल सकते है
Fabby – Selfie Art Camera Special Features:
- Hair Coloring
- Makeup Tools
- Huge Collection of Designer Styles
- Masks Background
- Makeover Effects
- Smooth Skin, Bright Eyes, White Teeth
- Blur
- Ai Powered
- Full Screen Camera Mode
App Name | Fabby – Selfie Art Camera |
App Size | 81MB |
Rating | 4.4 |
Total Downloads | 5M+ |
Sweet Snap – Beauty Face Camera
सेल्फी लेने वालो के लिए फोटो खींचने वाला ये App काफी जबरदस्त है इसमें आपको गजब के Photo Filters, Cute Stickers और Beauty Effect देखने को मिल जाते है
इसके अलावा आप इस App के इस्तेमाल से Boomrang भी बना सकते है जो की इस App में दिए गए GIF का इस्तेमाल करने के बाद और भी ज्यादा कूल फोटो बनते हुए दिखाई देते है
Real Time Beauty भी इसका एक अलौकिक फीचर है इसके साथ ही इसमें आपको Smart Cutout का भी Feature मिल जाता है जिसकी मदद से आप काफी आसानी किसी भी पार्ट को अपने फोटो से काफी आसानी से हटा सकते है
गजब के इन Features के साथ आने वाले इस App को 100M+ से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है इतना ही नहीं Play Store पर इस App को 4.1 की रेटिंग भी प्राप्त है
Sweet Snap – Beauty Face Camera Special Features:
- Photo Filters, Cute Stickers, Pretty Makeup
- Beauty Effects
- GIF Packages
- Boomerang Videos
- Filters for Snapchat
- Glitter, Neon, Sweet & Nature Effects
- Makeup Camera
- Real Time Beauty Effects
- Trending Stickers
- Smart Cutout
App Name | Sweet Snap – Beauty Face Camera |
App Size | 83MB |
Rating | 4.1 |
Total Downloads | 100M+ |
Cymera – Photo Editor Collage
शानदार फोटो खींचने वाले इस App में आपको काफी ज्यादा Selfie Filters, Blur Effects, Beauty Makeup Tool देखने को मिलने वाले है इसके अलावा इसमें आपको ब्यूटीफुल Smile Effects भी देखने को मिलने वाले है
इसके अलावा आपको अलग से इसमें Body और Face Editor का जबरदस्त टूल देखने को मिलने वाला है इतना ही नहीं यह एक प्रकार का MEME Editor भी है
इन सब की अलावा वो सभी सामान्य टूल जैसे की Brightness, Contrast, Color Grading भी देखने को मिलने वाले है इसमें आपको Camera Lenses के साथ Silent Mode का फीचर भी देखने को मिल जायेगा
अगर इस App की लोगो के बिच पसंद की गणना की जाये तो इसे अभी 100M+ से भी ज्यादा लोगो के द्वारा इसे डाउनलोड किया जा चूका है और इसे Play Store पर 4.4 की रेटिंग भी प्राप्त हो चुकी है
Cymera – Photo Editor Collage Special Features:
- Crop tool
- DSLR Blur Effect
- Lights & Fireworks Effects
- Real Time Selfie Editor
- Collage Maker & Poster Tool
- Smaller & V – shaped Face
- Body and Face Editor
- Skin Glow Tool
- Meme Editor
- Beauty Camera
App Name | Cymera – Photo Editor Collage |
App Size | 96MB |
Rating | 4.4 |
Total Downloads | 100M+ |
Bloom Camera – Selfie & Editor
इस फोटो खींचने वाले App का चेहरे को अच्छी तरह से फ़िल्टर करने का फीचर काफी गजब है इसके साथ ही इस App की मदद से आप GIF तथा Meme भी काफी आसानी से बना सकते है
इसके अलावा इसमें दिया गया ब्यूटी Camera तो जबरदस्त है ही ऊपर से इसमें दिए गए Make up टूल भी काफी अनोखा है वही बात करें ट्रेंडिंग Stickers की तो उसका भी एक बड़ा कलेक्शन आपको यहाँ पर देखने को मिल जायेगा
उसके साथ ही अपने फोटो को Retouch करना और Makeup के लिए लिपस्टिक के शेड्स और Eyeliner भी काफी ज्यादा कमाल के होने वाले है
गजब के इन फीचर के साथ आने वाले इस App को अभी तक 10M+ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है जो की वास्तव में एक अच्छा नंबर है वहीँ इसे Play Store पर 4.0 की रेटिंग भी मिली हुई है
- Smart Facial Recognition
- Funny Animated GIF
- Trending Stickers & Filters
- Retouch & Makeup
- Eye, Face & Lip Filters
- Hair Color
- Timestamp & Location
- Brightness, Contrast, Saturation, Sharpness
App Name | Bloom Camera – Selfie & Editor |
App Size | 63MB |
Rating | 4.0 |
Total Downloads | 10M+ |
PhotoDirector – Photo Editor
इस कमल कमाल के फोटो बनाने वाले Camera App के सबसे दमदार फीचर की बात करें तो आपको इसमें आपको अपने फ़ोन के द्वारा खींचे हुए फोटो को Animate करने का विकल्प मिल जाता है जो की एक AI टूल है
इसी App की Ai की बात करें तो इसमें आपको किसी भी ऑब्जेक्ट को बैकग्राउंड से हटाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है जिससे की आप सिर्फ कुछ क्लिक में ही किसी भी फोटो का बैकग्राउंड काफी आसानी से बदल सकते है
इसके अलावा इसमें आपको कमाल के Effects, Filters और Stickers देखने को मिल जाते है जो की आपके फोटो को गजब का लुक देता है है इसमें आपको Collages के भी काफी खुबसूरत ग्रिड देखने को मिल जाते है
इसमें आपको और भी कई गजब के टूल जैसे Face का आकार बदलना, Magic Brush, Cutout और Sky Replacement का भी फीचर देखने को मिल जाता है
इसके इतने कमाल के फीचर की वजह से इसे 50M+ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते है और अगर इस App की रेटिंग की बात करें तो आपको इस App की Play Store पर 4.4 की रेटिंग देखने को मिल जाती है
PhotoDirector – Photo Editor Special Features:
- Animate Pictures
- Remove Unwanted Objects
- Change any Background
- Animated Decoration
- Animated Overlays
- Animated Dispersion
- Face Shaper
- Sky Replacement
- Light Rays
- Magic Brush
- Photo Retouch
App Name | PhotoDirector – Photo Editor |
App Size | 103MB |
Rating | 4.4 |
Total Downloads | 50M+ |
इसे भी पढ़ें:
Beauty Camera – Selfie, Sticker 2024
इस App का जैसा नाम है है वैसा ही इसका काम भी है गजब के Beauty Camera के साथ आने वाला ये फोटो खींचने वाला App कमाल के Stickers और Filter से भरा हुआ है
इतना ही नहीं इसमें आपको Beauty Retouch, Reshape और Teeth Whitening जैसे Tools का भी काफी अच्छा मिश्रण है इसके साथ ही ये एक Powerful Photo Editor भी है
आपको इस App में Frame, Collages और काफी अधिक मात्रा में गजब के Filter भी मिल जायेंगे जो की आपके फोटो एक काफी कूल लुक देता है
वही हर Update पर नए नए Stickers, Frame और Beauty Tools को अपग्रेड किया जाता है वहीँ अगर इस App के डाउनलोड्स संख्या का अवलोकन करें तो इस App को 10M+ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इस App को 4.2 की रेटिंग भी दी है
Beauty Camera – Selfie, Sticker Special Features:
- Beauty Camera
- AR Sticker
- Beauty Filters
- Powerful Photo Editor
- Beauty Touch-up
- HD Retouch
- Reshape
- Face Tune
- Background Changer
- Amazing Collages
- Frames & Effects
App Name | Beauty Camera – Selfie, Sticker |
App Size | 46MB |
Rating | 4.2 |
Total Downloads | 10M+ |
Retrica – The Original Filter
काफी सिंपल दिखने वाला ये Retrica App गजब के 190 Filters के साथ आता है इतना ही नहीं इसमें आपको काफी मजेदार और फैंसी Special Effects भी देखने को मिलता है
यह एक फोटो खींचने वाला Camera App होने के साथ साथ एक जबरदस्त फोटो बनाने वाला App भी है इसमें आपको Image का Ratio बदलने का फीचर भी मिलता है
इतना ही नहीं इसमें आपको किसी भी फोटो को Blur, Vignette और Grain करने का भी अद्भुत फीचर मिल जाता है वहीँ आपको यहाँ हर एक Filters के साथ उसका एक Original Character भी देखने को मिल जाता है
वहीँ पर आपकी फोटो को और भी गजब लुक देने के लिए दुसरे लोगो द्वारा शेयर किये गए फोटो से आप Insipiration लेकर भी अपने फोटो काफी गजब का लुक दे सकते है
इस App के इन कमाल Features की वजह से अभी तक इस App को 100M+ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है इतना ही नहीं Play Store पर इस App को 4.2 की रेटिंग भी मिली हुई है
Retrica – The Original Filter Special Features:
- Special Effects
- 190+ Filters
- Add Vignette
- Grain Effect
- Blur Effect
- Retro Atmosphere
- Huge Collection
- Hint Inspiration
App Name | Retrica – The Original Filter |
App Size | 38MB |
Rating | 4.2 |
Total Downloads | 100M+ |
Camera 360 Photo Editor & Selfie
इस App की सबसे अच्छे फीचर की बात करें तो आप सिर्फ कुछ पल में ही अपने खींचे हुए फोटो को एक खुबसूरत Portrait में बदल सकते हो इस App में इतने कमाल के फीचर है की बच्चे और जवान क्या बुढ़े लोग भी इसे इस्तेमाल करने में पीछे नहीं हटते है
इसमें आपको Retouching Tools के साथ साथ गजब के Classic Filters भी देखने को मिल जाते है इसके अलावा इसमें आपको बॉडी और फेस को Reshape करने का भी गजब टूल देखने को मिल जाता है
इसके साथ ही अगर आप अपने फोटो को एक झटके में खुबसूरत बनाना चाहते है तो आप इसका One Touch Beauty वाला फीचर भी इस्तेमाल कर सकते है
इस App के 300 से भी ज्यादा हाई क्वालिटी Filters तो आपका मन मोह लेंगे वहीँ इसमें दिए गए Natural Makeup के Tool और Cute से दिखने वाले Stickers तो और भी कमाल के है
इस App में दिए गए गजब के इन तमाम फीचर की वजह से इसे दुनिया भर में 100M+ से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है इतना ही नहीं इसके यूजर ने इसे Play Store पर 4.3 की रेटिंग भी प्रदान की है
Camera 360 Photo Editor & Selfie Special Features:
- Awesome Portrait
- Retouching Tools
- Classic Filters
- Smooth Skin
- Small Face
- Face & Body Reshape
- One Touch Beauty
- Magic Sky
- Anime Effects
- High Quality 300+ Filters
- Cute Stickers
- Detailed Color Expressions
App Name | Camera 360 Photo Editor & Selfie |
App Size | 123MB |
Rating | 4.3 |
Total Downloads | 100M+ |
Pretty Makeup – Beauty Camera
इस App के फीचर लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आने वाले है क्योंकि इसमें आपको Auto Makeup जैसे आकर्षक टूल देखने को मिल जाता है जो की काफी ज्यादा जबरदस्त है
वहीँ इसके Selfie Beauty Camera भी Magic Makeover के साथ आता है जो की आपके द्वारा खींचे गए फोटो को काफी कूल बनाता है
वहीँ इसका पावरफुल फोटो Editor टूल भी आपको कई प्रोफेशनल टूल प्रदान करता है जिसमे आपको Auto Recognition जैसा टूल देखने को मिल जाता है
इसमें आपको Hair Styles और Lip, Eyes को भी अलग अलग लुक प्रदान करता है इसमें आपको मस्त मस्त टोपी, नेकलेस और कान में पहनने वाले झुमके भी देखने को मिल जाते है
एक और कमाल का Snappy Camera और Motion Stickers भी आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले है इसके इतने फीचर को देखते हुए इसके यूजर ने इसे गजब का प्यार दिखाते हुए इसके डाउनलोड की संख्या 50M+ से भी ज्यादा कर दी है
Pretty Makeup – Beauty Camera Special Features
- Pretty Makeup
- Beauty Selfie Camera
- Beauty Photo Editor
- Motion Stickers
- Beauty Effects
- Auto Recognition
- One Tap Beauty
- Hair Styles & Colors
- Eyewear, Hat, Necklace, Earrings
- Snappy Camera
- Motion Stickers
App Name | Pretty Makeup – Beauty Camera |
App Size | 35MB |
Rating | 4.7 |
Total Downloads | 50M+ |
Timestamp Camera
अगर आप किसी पल को यादगार बनाना चाहते है तो किसी भी फोटो को अपने फ़ोन से खींचते समय इस आप इस App में दिए गए 61 अलग अलग Timestamp का इस्तेमाल कर सकते है
यहाँ तक की अगर आप अपने फोटो में लोकेशन भी जोड़ना चाहते है तो इस फोटो खींचने वाले Apps की मदद से कर सकते है
इसमें आपको 7 अलग अलग Position देखने को मिल जाते है इसके अलावा आपको इसमें Custom Text और शानदार Emoji भी देखने को मिल जाता है
इसमें आपको एक Compass भी देखे को मिल जाता है इसके अलावा आप इसमें अपना खुद का Custom Logo का भी इस्तेमाल कर सकते है
इसमें आपको Portrait और Landscape फोटो खींचने का भी विकल्प मिल जाता है इन्ही सभी गुणों के साथ आने वाला ये Camera App 10M+ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है
Timestamp Camera Special Features:
- 61 Timestamp Formats
- 7 Position
- Custom Text
- Trendy Emoji
- Display Map
- Display Compass
- Display Custom Logo
- Add Altitude & Speed on Camera
- Opacity & Background
App Name | Timestamp Camera |
App Size | 6.2MB |
Rating | 4.4 |
Total Downloads | 10M+ |
फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स से जुड़े सवाल [FAQ]
सुन्दर फोटो खींचने के लिए कौन सा App अच्छा है
इस आर्टिकल में बताये गए 15 से भी ज्यादा Apps किसी भी फ़ोन से सुन्दर फोटो खींचने के लिए बहुत अच्छे है आप दिए गए Apps किसी को भी इस्तेमाल कर सकते है
फोटो बनाने वाला कैमरा App कैसे डाउनलोड करें
आपको Play Store ऐसे बहुत से Camera App मिल जायेंगे लेकिन मैंने आपके लिए उसमे से सबसे बेस्ट Camera Apps के बारे में विस्तार से बताया है आप उनमे से किसी को भी डाउनलोड कर सकते है
रंगीन फोटो खींचने वाला कैमरा कैसे डाउनलोड करें
रंगीन फोटो खींचने के लिए भी आपको App Store पर कई Apps मिल जायेंगे लेकिन ऊपर बताये गए Apps खोज को आसान कर सकते है
HD कैमरा वाला App कौन सा है
इस आर्टिकल में बताये गए सभी फोटो खींचने वाले Apps फोटो को HD क्वालिटी में फोटो खिंच सकते है आप किसी एक का इस्तेमाल कर सकते है
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में बताये गए फोटो खींचने वाले Apps काफी ज्यादा पसंद आये होंगे अब आप भी अपने फ़ोन से HD क्वालिटी में फोटो खिंच सकते हो
इनमे जितने भी फोटो बनाने वाले कैमरा Apps है उनकी मदद से आप काफी ब्यूटी ब्यूटी फोटो ले सकते है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करके अच्छी मात्रा में Likes पा सकते है
अगर आपको इस आर्टिकल से अच्छी फोटो खींचने वाली App मिल चुकी है तो आप इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो की अपने फ़ोन से अच्छी फोटो खींचना चाहते है ताकि उन्हें भी फोटो खींचने का मजा मिल पाए