Top 15+ फ़ोटो एडिटिंग करने वाला ऐप्स (हाई क्वालिटी फ़ोटो एडिटर ऐप 2024)

अभी के समय में फोटो एडिटिंग करना एक आम बात है और दूसरों की एडिट फोटो को देखकर आप भी अपने फोटो को एडिट करने की सोचते हैं लेकिन Photo Editing karne wala Apps कौन सा है किस ऐप से फोटो को एडिट करना चाहिए इसके बारे में पता ना होने के कारण आप अपनी फोटो को एडिट नहीं कर पाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
photo editing karne wala apps

लेकिन इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपकी यह समस्या खत्म होने वाली है क्योंकि इसमें मैंने फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारे में विस्तार से बताया है जिससे आप भी प्रोफेशनल एडिटर की तरह ही फोटो को एडिट कर सकते हैं

देखिए दोस्तों वैसे तो फोटो एडिटर करने वाले बहुत से ऐप है जिससे बड़े बड़े एडिटर फोटो को एडिट करते हैं खैर मैंने बहुत तलाशने के बाद 15+ ऐसे Photo Editing करने वाला ऐप के बारे में बताया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं

Table of Contents

फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड

देखिए दोस्तों जैसा की हमने पहले ही बताया है की Photo Editing करने का ऐप्स Google Play Store पर पहले से ही बहुत सारे मौजूद है जिससे आप अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं

लेकिन मैंने किन्हीं 15+ ऐसे ऐप्स के बारे में बताया है जो Photo Edit करने का बेस्ट ऐप है इन सभी ऐप से आप प्रोफेशनल तरीके से फोटो को एडिट कर सकते हैं इन सभी ऐप में आप अपनी मनचाही फोटो को हाई क्वालिटी में एडिट कर सकते हैं

मुझे पूरा विश्वास है की आप इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक उचित ऐप जरूर चुन लेंगे जिससे की आप किसी भी फोटो को एडिट कर पाएंगे चलिए जानते हैं वह 15+ ऐप कौन कौन से हैं

फ़ोटो एडिटिंग करने वाला ऐप लिस्ट (2023)

इस लेख में मैंने पूरे जांच पड़ताल के बाद फ़ोटो एडिटिंग करने के कुल 15 बेस्ट ऐप के बारे में बताया है जो वाकई के कमाल के फ़ोटो एडिटर ऐप है जिससे आप अपनी फोटो को एडिट करके सुंदर बना सकते हैं जो नीचे लिखे अनुसार है:-

  • PicsArt
  • B612 Camera
  • Canva
  • Snapseed
  • Photoshop Express
  • Adove Lightroom
  • Photo Editor Pro
  • Ramini
  • Camera 360
  • Pixlr
  • PhotoDirector
  • Photo Lab
  • Epic
  • Lumii Photo Editor
  • Toolwiz
  • Fotogenic

चलिए इन सभी ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं और इन ऐप में क्या क्या विशेषता है इसके विषय में भी जानते हैं

1. PicsArt – फ़ोटो एडिटिंग करने वाला ऐप

Photo Editing करने वाला ऐप में PicsArt सबसे बेहतरीन ऐप है इसमें आप अपनी कैसी भी फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करके गुड लुकिंग और खतरनाक बना सकते हैं इस ऐप के लाजवाब फीचर के कारण यह बहुत से लोगों की पसंद बन चुका है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
photo edit karne wala app

इस ऐप में आपको 1 हज़ार से भी ज्यादा फीचर फ्री में इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं जिसका सही से इस्तेमाल करने पर आपको फोटो अच्छी लगने लगती है

बहुत से फोटो एडिटर इस ऐप का ही प्रयोग करके अपने फोटो को एडिट करके एक प्रोफेशनल लुक देते हैं कुल मिलाकर कहा जाए तो PicArt फ़ोटो एडिट करने वाला बेस्ट ऐप है

जिसे अभी तक 100 करोड़ से भी अधिक यूजर्स के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है 46 MB का इस ऐप पर अभी तक 1 करोड़ रिव्यू हो चुका है और इसे 4.2 की यूजर रेटिंग भी प्राप्त है अगर आप भी इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो Play Store से इसे डाउनलोड कर सकते हैं

PicsArt Feature

  • पिक्चर के लिए ट्रेंडिंग फ़िल्टर और प्रसिद्ध फ़ोटो प्रभाव का उपयोग करें
  • बैकग्राउंड मिटाने और उसे बदलने के लिए बैकग्राउंड मिटाने वाला फीचर का उपयोग करें
  • पिक्चर को साफ करें और वस्तु हटाने वाले फीचर के साथ अवांछित वस्तुओं को हटाएं
  • क्यूरेट की गई मिलियनों की मुफ़्त इमेज का उपयोग करें या अपनी तस्वीरों को संपादित करें
  • 200+ डिज़ाइनर फ़ॉन्ट के साथ फोटो में टेक्स्ट जोड़ें
  • बाल रंग बदलने, मेकअप स्टिकर्स और अधिक के साथ सेल्फी को सुधारें
  • इस AI पावर्ड स्मार्ट चयन टूल के साथ बैकग्राउंड को ब्लर करें
  • फोटो को तुरंत फ्लिप और क्रॉप करें
  • तस्वीरों में स्टिकर जोड़ें और अपने खुद के स्टिकर बनाएं
App NamePicsart AI Photo Editor, Video
Offered ByPicsart
Downloads1,000,000,000+ (100 करोड़+)
Rating4.2
Download Size46 MB

2. B612 Photo Editor – फ़ोटो एडिटर ऐप

फ़ोटो एडिट करने वाले ऐप में B612 ऐप का नाम भी शामिल है जिससे आप हाई क्वालिटी के फ़ोटो एडिट कर सकते हो इस ऐप में भी फोटो एडिट करने के कई फीचर मिलते हैं जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं

photo edit karne ka best app

B612 ऑल इन वन कैमरा और फ़ोटो/वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसमे आपको ट्रेंडिंग स्टिकर्स, टेंपलेट्स, लेआउट और सेल्फी के लिए ब्यूटी और मेकअप इफेक्ट जैसे फीचर मिलते हैं

इसके अलावा इस ऐप में और भी फीचर मिलते हैं जिसे सही से इस्तेमाल करने पर आप एक प्रोफेशनल इमेज बना सकते हैं इस ऐप के बेहतरीन फीचर्स के कारण इसे 50 करोड़ यूजर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं

कुल मिलाकर बात यही है की B612 फोटो एडिट करने वाला बेहतरीन ऐप है अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Google Play Store से इसे डाउनलोड कर सकते हैं जो 126 MB के साइज में हैं और इसे 4.2 की यूजर रेटिंग प्राप्त है

B612 Photo Editor Feature

  • Various Filter & Effect
  • Advanced Colour
  • More Natural Portrait Edit
  • Borders and Crop
  • Decoration Stickers and Texts
App NameB612 Camera&Photo/Video Editor
Offered BySNOW Corporation
Downloads500,000,000+ (50 करोड़+)
Rating4.2
Download Size126 MB

3. Canva – फ़ोटो एडिटर करने वाला ऐप

Canva फ़ोटो एडिट करने के लिए एक बेहतरीन ऐप है जिसमें आप अपनी फ़ोटो को एक प्रोफेशनल लुक देने के साथ गुड लुकिंग और खतरनाक बना सकते हैं इस ऐप में भी आपको इस्तेमाल करने के लिए बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जिसे आप फ्री में प्रयोग कर सकते हैं

photo ko edit karne wala apps

इसमें आपको पहले से ही बने बनाए टेंपलेट्स मिलते हैं जिसका प्रयोग करके आप फोटो को एडिट कर सकते हैं बहुत से Youtuber इस ऐप का प्रयोग अपने Youtube वीडियो के थंबनेल बनाने के लिए करते हैं

बहुत से लोग ग्राफिक डिजाइन करने के लिए Canva का ही प्रयोग करते हैं अगर आप भी एक ग्राफिक डिजाइनर बनाने की शुरुआत करना चाहते हैं तो Canva का प्रयोग जरूर करें

Canva Photo Edit Features

  • फ़ोटो आसानी से क्रॉप, फ्लिप, और एडिट करें
  • ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, सैचुरेशन से फोटो में लाइट एडजस्ट करें
  • ऑटो फोकस से फोटो के सब्जेक्ट को शार्प या बैकग्राउंड ब्लर करें
  • फोटो एडिटर से सुंदर फिल्टर्स और इफेक्ट्स, टेक्स्ट या स्टिकर्स डालें
  • फ्री फोटो कॉलेज मेकर में फोटो फिल्टर और ग्रिड यूज करें
  • फ्री लोगो मेकर में सुंदर लोगो बनाएं
App NamePhoto & Video Editor – Canva
Offered ByCanva
Downloads100,000,000+ (10 करोड़+)
Rating4.5
Download Size25 MB

4. Snapseed – फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप

फ़ोटो एडिट करने के लिए Snapseed भी एक बेहतरीन ऐप है जिसमें दिए गए फीचर्स का प्रयोग करके आप हाई क्वालिटी फ़ोटो को एडिट कर सकते हो इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जो फ्री तो यूज है

photo editor karne wala

इसमें 29 से भी ज्यादा टूल्स और फिल्टर मौजूद है जिसका प्रयोग करके एक शानदार फोटो एडिट कर सकते हैं बहुत से एडिटर इस ऐप से प्रोफेशनल फोटो बनाते हैं

इसमें आपको Healing जैसे फीचर भी मिलते हैं जिससे आप ग्रुप से किसी भी फोटो को हटा सकते हैं इसके अलावा Blur, Selective, Brush, White Balance जैसे और भी कई फीचर मिलते हैं

भारत में इस ऐप का बहुत क्रेज चल रहा है इस लिए अभी तक इसे 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और 4.2 की रेटिंग भी प्राप्त है 22 MB के इस ऐप को अभी तक 15 लाख रिव्यू मिल चुका है

अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Play Store पर यह ऐप उपलब्ध है आप वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं

Snapseed Features

  • 29 Tools and Filters, including: Healing, Brush, Structure, HDR, Perspective
  • इसे आप JPG और RAW files में ओपन कर सकते हैं
  • अपने personal looks को सुरक्षित करे और बाद में नई फोटो पर अप्लाई करें
  • Selective filter brush
  • सभी styles को ठीक सटीक नियंत्रण के साथ बदला जा सकता है
App NameSnapseed
Offered ByGoogle LLC
Downloads100,000,000+ (10 करोड़+)
Rating4.2
Download Size22 MB

5. Photoshop Express – फ़ोटो एडिट करने का ऐप

Photoshop Express भी एक फ़ोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है जिसमें आप अपनी मनचाही फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते हैं इसमें आपको फोटो एडिट करने के बहुत से फीचर मिलते हैं जिससे आप एक गुड लुकिंग फोटो बना सकते हैं

edit karne wala app

इस ऐप से पिक्चर को फास्ट और ईजी तरीके से एडिट किया जा सकता है इसी लिए करोड़ों की संख्या में लोग इस ऐप का प्रयोग कर रहे हैं क्योंकि यह ऐप क्वालिटी इमेज बनाने में सक्षम है

इस ऐप में फोटो एडिट करने के लिए Effects, Stickers, Overlays, Enhance Colour, Filters और Collage maker जैसे कई फीचर्स की सुविधा उपलब्ध है

भारत में इस ऐप को बहुत से लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है जिसे आप Play Store पर देख सकते हैं अभी तक इसे 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और 72 MB के इस ऐप को 4.3 की रेटिंग भी प्राप्त है

अगर आप भी Photoshop Express फ़ोटो एडिट करने वाले ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Play Store से इसे डाउनलोड कर सकते हैं

Photoshop Features

  • Selective Editing
  • Advance Healing
  • Perspective Correction
  • Remove Noise
  • Apply Blur
App NamePhotoshop Express Photo Editor
Offered ByAdobe
Downloads100,000,000+ (10 करोड़+)
Rating4.3
Download Size72 MB

6. Adobe Lightroom – एडिट करने वाला ऐप

फ़ोटो एडिट करने वाले बेहतरीन ऐप में Adobe Lightroom ऐप का नाम भी आता है इसके एमजिंग टूल्स और फिल्टर के कारण आप हाई क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं और यह सभी टूल्स ईजी टू यूज है

photo banane wala app

इस ऐप में आपको Camera Filter, Object Removal और बैकग्राउंड को चेंज करने के फीचर्स मिलते हैं इसके अलावा Contrast, Exposure, Highlights, Shadow, Colour Mixing Clarity और Granding टूल्स जैसे और भी फीचर्स हैं

इस ऐप के बेहतरीन टूल्स के कारण यह बहुत से लोगों की पसंद बन चुका है इसे Play Store पर लगभग 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है 84 MB के इस ऐप को 4.3 की यूजर रेटिंग मिली है

अगर आप भी इस ऐप से फोटो एडिट करना चाहते हैं तो इसे Play Store से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है

Adobe Lightroom Features

  • Contrast, Exposure, Highlights and Shadows
  • Colour Mixing and Granding tool
  • Clarity, Texture, Dehaze and Grain Sliders
  • Easily Crop & Rotate your photos
App NameLightroom Photo & Video Editor
Offered ByAdobe
Downloads100,000,000+ (10 करोड़+)
Rating4.3
Download Size84 MB

7. Photo Editor Pro – फ़ोटो एडिट करने वाला शानदार ऐप

Photo Editor Pro ऐप फोटो एडिट करने का एक शानदार ऐप है जिसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जिससे आप एक प्रोफेशनल फोटो एडिट करके फोटो को गुड़ लुकिंग और खतरनाक बना सकते हैं

photo editing karne wala

इस ऐप में आपको 500+ Stylish Effect, Face Tunes, Photo Collage, Blur Photo, Filter, Grid, Change Background और Beauty Plus Tools आदि फीचर मिलते हैं

इस ऐप के शानदार फीचर्स के कारण लोगों को यह बहुत पसंद आया है जिसे हम Play Store पर देख सकते हैं Play Store पर अभी तक 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है सिर्फ 16 MB के इस ऐप को 4.6 की रेटिंग मिली है

अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करके फोटो एडिट करने की सोच रहे हैं तो आप इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं

Photo Editor Pro Features

  • Remove Unwanted Objects from Photo
  • Photo Backgrounds Eraser & AI Cutout Tool
  • Face Retouch & Selfie Beauty
  • 200+ Filters for Pictures
  • Glitch Effects & Blur Photo Background
  • Photo Blender & Light FX
  • Body Retouch
  • Photo Collage Maker
App NamePhoto Editor Pro
Offered ByInShort Inc.
Downloads100,000,000+ (10 करोड़+)
Rating4.6
Download Size16 MB

8. Remini – फ़ोटो बनाने वाला ऐप

फ़ोटो एडिट करने के लिए Remini ऐप भी एक बेहतर पसंद है इसमें भी आपको फोटो एडिट करने करने के लिए बहुत से टूल्स और फीचर्स भी मिलते हैं इसकी मदद से आप प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग कर सकते हैं बहुत से फोटो एडिटर भी इसी ऐप से फोटो को एडिट करते हैं

photo edit karne wala

इसमें आप पुरानी से पुरानी फोटो को एडिट करके नया लुक दे सकते हैं इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह ऐप मल्टी लैंग्वेज में हैं

इस ऐप को अभी तक 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और यह ऐप 84 MB का है जिसे 4.4 की रेटिंग मिली है अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Play Store से इसे डाउनलोड कर सकते हैं

Remini Features

  • Multy Language:- English, Hindi, Japanese, Korean, Portuguese, Russian, Chinese, Spanish, and Thai
  • Repair old, blurry, scratched photos
  • Clear vintage and old camera photos
  • Sharpen and unblur out of focus pictures
  • Increase the number of pixels in low quality photos and retouch them
App NameRemini – AI Photo Enhancer
Offered ByBending Spoons
Downloads100,000,000+ (10 करोड़+)
Rating4.4
Download Size84 MB

9. Camera 360 – फ़ोटो एडिटिंग करने का ऐप

Camera 360 फोटो एडिट करने का बेस्ट ऐप है जिसमें फोटो एडिट करने के साथ साथ एक कैमरा भी है इस ऐप की सबसे खास बात यह है की जब आप इस ऐप से फोटो खींचते हैं तब एडिटिंग तभी से शुरू हो जाती है फोटो खींचते समय ही आपको आपको बहुत से फिल्टर मिल जाते है

photo editor karne wala apps

इस ऐप में फोटो एडिट करने के लिए बहुत से फीचर मिलते जिससे आप शानदार फोटो एडिट कर सकते हैं इसके अलावा इसमें आपको बेहतरीन टूल्स भी मिलते हैं जो फोटो एडिट करने में सहायक होते हैं

इस ऐप में आपको Motion Sticker और Funny Sticker, Beauty और Makeup, Exquisite Filters इत्यादि ऐसे बहुत से फीचर्स मिलते हैं

इस ऐप के इन्ही फीचर्स के कारण लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं इसी लिए Play Store पर अभी तक इसे 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और 122 MB के इस ऐप को 4.2 की यूजर रेटिंग मिली है

अगर आप भी इस ऐप से अपनी किसी फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करने के लिए इस ऐप को डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो इसे Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

Camera 360 Features

  • Motion Sticker & Funny Sticker
  • Beauty & Makeup
  • Challenge
  • Exquisite Filters
  • Photo Edit
  • Collage
  • Global Community
App NameCamera 360 – Span&Selfie&Photo
Offered ByPinguo Technology Co. LTD.
Downloads100,000,000+ (10 करोड़+)
Rating4.2
Download Size122 MB

10. Photo Lab – फ़ोटो एडिटर ऐप

एक बढ़िया और प्रोफेशनल तरीके से फोटो एडिट करने के लिए Photo Lab ऐप बहुत ही शानदार ऐप है इसमें आपको फोटो एडिट करने के लिए बहुत से फीचर मिलते हैं बहुत से प्रोफेशनल एडिटर भी फोटो एडिट करने के लिए इसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं

photo edit karne wala app download

अभी के समय में इस ऐप में आपको फिल्टर के साथ साथ 900 से भी ज्यादा Effects मिलते हैं और फोटो को Fantastic तरीके से एडिट करने के लिए इस ऐप में Montages, Photo Frame, Animated Effect, और Photo Filter जैसे और भी कई फीचर्स मिलते हैं

अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं वैसे इस ऐप को अभी तक 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और सिर्फ 30 MB के इस ऐप को 4.1 यूजर रेटिंग मिली है

Photo Lab Features

  • Neural Art Styles
  • Photo frames
  • Realistic photo effects
  • Face photo montages
  • Photo filters
  • Photo collages
App NamePhoto Lab Picture Editor & Art
Offered ByLinerock Investments LTD
Downloads100,000,000+ (10 करोड़+)
Rating4.1
Download Size30 MB

11. Pixlr – फ़ोटो एडिटिंग ऐप

Pixlr ऐप भी फोटो एडिट करने वाला बेहतरीन ऐप है इस ऐप को 5 करोड़ से भी अधिक यूजर इस्तेमाल करते हैं इस ऐप को इतना इस्तेमाल करने का रीजन इसके बेहतरीन फीचर्स हैं जो बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं

photo editing karne wala app

इस ऐप में आपको Prest Collages, Grid Style, Effects, Layer, Overlays और Filter जैसे बहुत से फीचर मिलते हैं जो फोटो एडिट करने के लिए बहुत सहायक होते हैं

अगर आप भी Pixlr फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप को डाउनलोड करके फोटो एडिट करना चाहते हैं तो इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं वैसे अभी तक इस ऐप को 5 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है

31 MB के इस ऐप को 4.2 की रेटिंग मिली है इससे पता चलता है की यूजर्स को यह ऐप कितना पसंद आया है

Pixlr Features

  • Prest Collages
  • Grid Style
  • Customized Retio and Background
  • Effects and layer
  • Filters
  • Overlays
  • Colour Splash
  • Add Impect and Focul Blur
App NamePixlr – Photo Editor
Offered ByInmagine Lab Pixlr
Downloads50,000,000+ (5 करोड़+)
Rating4.2
Download Size31 MB

12. PhotoDirector – फ़ोटो एडिटिंग ऐप

अगर आप एक बढ़िया फोटो एडिटर ऐप की तलाश में हैं तो आप PhotoDirctor ऐप को जरूर डाउनलोड करें क्योंकि इसमें फोटो एडिट करने के लिए बहुत से फीचर्स मौजूद है जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं

photo editing app

इस ऐप में फोटो एडिटर के साथ साथ Collage maker, Stylish और Animat भी मौजूद हैं इसकी मदद से फोटो को एडिट करना बहुत ईजी है इसमें फोटो एडिट करने के लिए Precision Editing Tools मौजूद है जिससे आप एक हाई क्वालिटी फ़ोटो एडिट कर सकते हैं

इस ऐप के बेहतरीन फीचर्स और एडवांस टूल्स के कारण यह बहुत से लोगों की पसंद बन गया है अभी तक Play Store पर इस ऐप को 5 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है 120 MB के इस फीचर को 4.4 रेटिंग मिली है

अगर आप भी इस ऐप से अपने फोटो को हाई क्वालिटी एडिटिंग करना चाहते हैं तो आप इस ऐप को डाउनलोड जरूर करें इसे आप Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

PhotoDirector Features

  • Incredible Photo Animation Tools
  • Creative Editing Tools
  • Thousands of stickers, filters, frames, and effects
  • Share to all your social media channels
  • Unlimited updates, features and content packs with PREMIUM
  • Powered by Shutterstock
App NamePhotoDirector: AI Photo Editor
Offered ByCyberlink Corp
Downloads50,000,000+ (5 करोड़+)
Rating4.4
Download Size120 MB

13. Epic – फ़ोटो को एडिट करने वाला ऐप

Epic भी फोटो को एडिट करने वाला ऐप है जिससे आप हाई क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं इसमें मिलने वाले एडवांस टूल जो फोटो एडिट करने में बहुत सहायक होते हैं इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं

photo editing ke liye app

फोटो एडिटिंग करने के लिए HSL, Curves, Split tone, Lux, Grain, Vignette, Crop, Rotate, Mirror, Flip, Perspective और Portraits जैसे कई फीचर मिलते हैं

इस ऐप को अभी तक 5 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और 110 MB के इस एप्लीकेशन को 4.1 की रेटिंग मिली है

आगरा आप भी इस ऐप को डाउनलोड करके फोटो एडिट करने की सोच रहे हैं तो इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं

Epic Features

  • Professional editing features
  • Perfect portraits
  • Artistic photo styling
  • Templates updated weekly
  • Unique style made by you
  • Background, Color frame, Border, AI filter, AI Expression
  • Find plenty of premium features for that perfect photo
App NameEpic – AI Photo Editor
OfferedSNOW Corporation
Downloads50,000,000+ (5 करोड़+)
Rating4.1
Download Size110 MB

14. lumii Photo Editor – फ़ोटो एडिट करने के लिए ऐप

Lumii ऐप भी फोटो एडिट करने वाला ऐप है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है इस ऐप में आपको फोटो एडिट करने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर मिलते हैं जिसके मदद से आप फोटो को प्रोफेशनल एडिट कर सकते हैं और अपनी फोटो को गुड़ लुकिंग बना सकते हैं

photoshop karne wala app

इस ऐप में आपको एडवांस टूल्स के साथ अमेजिंग फिल्टर और इफेक्ट भी मिलते हैं जो फोटो को एडिट करने में सहियोग हैं इसमें आपको Trendy Templates, Filters, Effects, BG, Frames, Curves & HSL जैसे बहुत से फीचर मिलते हैं

इसके बेहतरीन फीचर्स के कारण लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं अभी तक Play Store पर 5 करोड़ से भी अधिक यूजर्स ने डाउनलोड किया है सिर्फ 25 MB का यह ऐप जिसे 4.4 की रेटिंग मिली है

अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और हाई क्वालिटी की फोटो एडिट कर सकते हैं

Lumii Features

  • Basic Picture Editor Tools
  • Customize Photo Filters
  • Photo Effects
  • Background Eraser & Background Changer
  • Pro HSL Color
  • Curves Color Mode
  • Double Exposure
  • Glitch Photo Editor
  • Stylish Texts
  • Photo Editing History & Draft
  • Trendy Templates
App NamePhoto Editor, Filters – Lumii
Offered ByInShort Video Editor
Downloads50,000,000+ (5 करोड़+)
Rating4.4
Download Size25 MB

15. Toolwiz – फ़ोटो को एडिट करने के लिए ऐप

Toolwiz फ़ोटो एडिटिंग ऐप बेहतरीन ऐप में से एक है इस ऐप को बेहतरीन इसमें मौजूद फीचर्स और टूल्स बनाते हैं फोटो एडिट करने के लिए इसमें आपको फ्री में यूज करने के लिए बहुत से फीचर्स मिलते हैं जिससे आप अपनी फोटो को एक प्रोफेशनल फोटो बना सकते हैं

photo editor app

इस ऐप में आपको 40 से भी ज्यादा Stylish Filters और 80+ Perfect Feeling tone filters मिलते हैं जिससे आप आपने फोटो को अच्छे से एडिट कर सकते हैं

इसके अलावा इसमें आपको Blending Mixer, Layers, Rotate, Crop, Perspective, Resize, Reshape, Flip, Expand, Shrink, Patch, Healing, Lens Correction, Refit, Deskew, Lasso, Magic Cutout, Magic wand, Draw, Mosaic जैसे कई फीचर्स मौजूद है

इस ऐप के बेहतरीन फीचर्स के कारण अभी तक इसे Play Store से 1 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और 93 MB के इस ऐप को 4.3 की यूजर रेटिंग मिली है

अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करके फोटो एडिट करना चाहते हैं तो Play Store से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

Toolwiz Features

  • Magic Filters
  • Art Filters
  • Image Tone
  • Art Effect
  • Decorate
  • HDR
  • Black White
  • Drawing
  • Selfie and Polish
  • 20+ Blurs
  • 10+ Paintings Style
  • Text
  • Free Online Resource
App NameToolwiz Photos – Pro Editor
Offered ByToolwiz.com
Downloads10,000,000+ (1 करोड़+)
Rating4.3
Download Size93 MB

16. Fotogenic – फोटो बनाने का ऐप

Fotogenic भी फ़ोटो एडिट करने का बेहतरीन ऐप है जिसमे आप अपनी कैसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं इस ऐप में आपको फोटो एडिट करने के लिए ट्रेंडिंग फीचर्स मिलते हैं और यह फीचर्स इतने शानदार हैं की आप हाई क्वालिटी फ़ोटो बना सकते हैं

editing karne wala app

इस ऐप में फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करने के लिए बहुत से टूल्स उपलब्ध है फोटो की ब्यूटी के लिए इस ऐप में Smooth, Whiten, Mackup और Brounz Skin जैसे फीचर मौजूद है

Colour Adjustment के लिए इसमें Filters मौजूद है इसके अलावा आंखों का रंग बदलने के लिए Effect भी है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं

यह ऐप लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया है इस लिए Google Play Store पर अभिनय इस ऐप को 50 लाख यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया गया है 83 MB के इस को 4.8 की रेटिंग मिली है

अगर आप भी Fotogenic फ़ोटो एडिटिंग ऐप से फोटो एडिट करने के लिए इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Play Store पर यह ऐप उपलब्ध है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं

Fotogenic Features

  • Many Tools
  • Beauty
  • Colour Adjustment
  • Paint
  • Textures
  • Colour Splash
  • Filters
  • Crop and Rotate
App NameFotogenic : Photo Editor
Offered ByHDE 7 Software
Downloads5,000,000+ (50 लाख+)
Rating4.8
Download Size83 MB

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न

फ़ोटो Editing का सबसे बेहतरीन ऐप कौन सा है?

वैसे तो ऊपर बताए गए सभी फोटो एडिटिंग करने वाले ऐप बेहतरीन है लेकिन Picsart एक ऐसा ऐप है जिसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है

फ़ोटो Editing के लिए सबसे अच्छा मोबाइल एप?

अगर आप मोबाइल में प्रयोग करने वाले फोटो एडिटिंग ऐप की तलाश में हैं तो ऊपर बताए गए सभी ऐप मोबाइल में प्रयोग करने वाले ही हैं

इसे भी पढ़ें:-

आज आपने क्या सीखा

मैं आशा करता हूं की आपको फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप की उचित जानकारी मिल चुकी होगी जिसमें हमनें 15 से भी ज्यादा फोटो एडिट करने वाले ऐप के बारे में बताया है

अगर आप भी अपने फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करने के लिए किसी फोटो एडिटिंग ऐप की तलाश में हैं तो आप इनमें से किसी भी एक उचित ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं

अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है और पढ़ने में आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों एवं परिजनों के साथ शेयर करना ना भूलें

और यदि इस लेख के संबंध में आपके मन में किसी भी तरह का कोई प्रश्न है तो आप हमने नीचे कमेंट करने पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे और इस लेख को अंत तक पढ़ने केलिए आपका शुक्रिया

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment