Top 5 फोटो पर शायरी लिखने वाला ऐप

अक्सर आपने फोटो पर लिखी हुई शायरी सोशल मीडिया पर देखी होंगी जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है अगर आप भी ऐसी ही शायरी वाली फोटो बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल में आपको फोटो पर शायरी लिखने वाले 5 बेस्ट ऐप्स के बारे में बताने वाला हूं

इन ऐप्स की सहायता से आप किसी भी फोटो पर अपनी मनपसंद शायरी लिख सकते है उसे अपना स्टेटस लगा सकते है सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो को दिखा सकते है

photo par shayri likhne wala app
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फोटो पर लिखी हुई शायरी कितनी आकर्षक लगेगी इसके पीछे फॉन्ट का काफी ज्यादा अहम भूमिका होती है इसके अलावा मजेदार इफेक्ट और इमोजी आपकी फोटो पर लिखी हुई शायरी को खूबसूरत बनाने में आपकी मदद करेंगे

फोटो पर शायरी लिखने वाला ऐप्स

यहां पर मैं आपको जितने भी फोटो पर शायरी लिखने वाला ऐप के बारे में बता रहा हूं उनमें सभी के फीचर अलग अलग है कुछ में आपको पहले से बने बनाए टेम्पलेट भी मिलते है जिनमे पहले से ही शायरी लिखी होती है इसमें आपको सिर्फ अपना फोटो लगाना होता है

इनमे से कुछ ऐप्स ऐसे भी जिससे आप किसी भी फोटो पर कुछ भी लिख सकते है उन्हे अलग तरह के डिजाइन दे सकते है फॉन्ट बदलना, इफेक्ट को लगा सकते है

सभी ऐप्स में आपको अपनी जरूरत के मुताबिक दिए गए फीचर को देखते हुए आप अपने लिए बेस्ट शायरी लिखने वाला ऐप चुन सकते है

1. Crafto: Quotes With Your Photo

crafto text with your photos

इसका इस्तेमाल शायरी वाली फोटो बनाने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है क्योंकि आपको इसमें पहले से ही शायरी के साथ बने मस्त मस्त टेम्पलेट मिल जाते है जिनमे आपको सिर्फ अपना फोटो लगाना होता है

इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसमें आपको त्योहारों के पोस्टर, मोटिवेशनल कोट्स, शायरियां और भी बहुत से Good Morning, Good Night वाले टेम्पलेट भी मिल जाते है जिनमे आप अपने फोटो को जोड़कर कहीं भी शेयर कर सकते है

अगर आप खुद के शायरी अथवा कोट्स के साथ एक अपना टेम्पलेट बनाना चाहते है तो आप ऐसा बिलकुल आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपके पास बहुत से Ideas भी होंगे जिनसे आप अपना खुद का टेंप्लेट भी बना सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2. Add Text: Text on Photo Editor

text on photo editor

यह ऐप्स आपके फोटो पर शायरी लिखने के लिए बहुत ही पावरफुल फोटो एडिटर ऐप है इसमें आपको 1000 से भी ज्यादा डिजाइन के फॉन्ट फॉर्मेट देखने को मिल जाते है जिनमे आपको Cool, 3D, Attractive Fonts भी शामिल है

इसमें आप अपने फोटो और शायरी के कई लेयर्स बनाकर उन पर अच्छी डिजाइन कर सकते है इसमें आपको मजेदार इमोजी, Shape और स्टिकर भी मिल जाते है जिनके प्रयोग से आप अपने फोटो को आकर्षक बना सकते है

वहीं आपको इसमें लिखे गए Text को डिजाइन करने के लिए Colour, Stroke, 3D Depth, Perspective इत्यादि भी बदलने का विकल्प दिया जाता है

आप इससे अपने फोटो में कई अलग तरह के इफेक्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकते है आप इसमें अपना स्टाइलिश वाटरमार्क अथवा सिग्नेचर भी जोड़ सकते है

3. Poster Maker, Flyers Design

poster makers

अपने फोटो के साथ मजेदार पोस्टर बनाने के लिए अथवा उन पर शायरी लिखने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते है इसमें आपको पहले से ही मजेदार Flyers Effect वाले टेम्पलेट मिल जाते है जिन पर आप अपनी शायरियां लगा सकते है

इसमें आपको बैकग्राउंड हटाने का फीचर और तरह तरह के स्टिकर भी मिल जाते है इतना ही नहीं आपको इसमें कस्टम फॉन्ट भी इंपोर्ट करने का विकल्प मिलता है जिससे आपके पास फॉन्ट की अनलिमिटेड स्टाइल मिल जाती है

4. Phonto – Text on Photos

phonto text on photos

इसमें आपको अपनी फोटो पर लगाने के लिए 300 से भी ज्यादा टेक्स्ट स्टाइल मिल जाता है जिसका आप कलर, टेक्सचर, साइज इत्यादि बदल सकते है

आप इन Text को Rotate भी कर सकते है इसके अलावा आप उनमें Shadow, Effect भी जोड़ सकते है आप अपनी शायरी में लिखे हुए शब्दों के बीच की दूरी को घटा बढ़ा भी सकते है

5. Photo Par Shayri Likhe

photo par shayri likhe

इस शायरी लिखने वाले ऐप का नाम फोटो पर शायरी लिखे ऐसे ही नही है इसमें आपको हजारों शायरी मिल जायेगी जिनमे दोस्ती शायरी, रोमांटिक शायरी ब्रेकअप शायरी, जन्मदिन शायरी शामिल है

इनमे से आप किसी भी शायरी को अपने फोटो पर लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको 50 से भी ज्यादा फॉन्ट स्टाइल मिल जाते है जिन्हे आप अपने फोटो पर शायरी लगाते समय इस्तेमाल कर सकते है

इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ अपनी पसंदीदा शायरी का चुनाव करना है फिर अपनी फोटो को उससे जोड़ देना है और मजेदार स्टिकर और इमोजी के इस्तेमाल से उन्हें आकर्षक बना सकते है

फोटो पर शायरी कैसे लिखें

शायरी लिखने वाले ऐप्स से शायरी का चुनाव करें फिर आप जिस भी फोटो पर शायरी लिखना चाहते है उसे चुने थोड़ा आकर्षक बनाने के लिए फिल्टर, स्टिकर इत्यादि का इस्तेमाल करें

फोटो पर आसानी से शायरी लिखने वाला ऐप्स कौन सा है

Crafto फोटो पर शायरी लिखने का सबसे अच्छा ऐप है क्योंकि इसमें आपको बने बनाए टेम्पलेट मिल जाते है जिसमे आप आसानी से थोड़े बहुत बदलाव करके अपनी शायरी वाली फोटो बना सकते है

फोटो पर शायरी कहां से लाएं

फोटो पर शायरी लिखने वाले इन ऐप्स की लिस्ट में आपको फोटो पर शायरी लगाने के लिए हजारों शायरियां भी दी गई है जिनमे रोमांटिक शायरी, सैड शायरी, दोस्ती वाली शायरी है

आज आपने क्या सीखा

अभी आपने इस आर्टिकल में फोटो पर शायरी लिखने वाले ऐप्स के बारे जाना जिससे आप किसी भी फोटो पर शायरी लगा सकते है अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे सोशल मीडिया उन लोगो के साथ शेयर करें जो की अपनी फोटो पर शायरी लिखना चाहते है इसके अलावा अगर आपके दिमाग में इससे जुड़ा कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट के माध्यम से अपने सवाल बताएं

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment