किसी भी नंबर की Call Details कैसे निकाले – Call History निकाले 2 मिनट में

कुछ लोग समय समय पर अपनी Call History को डिलीट करते रहते है लेकिन कई बार ये हमें किसी ऐसे संकट में डाल देता है जहाँ पर हमें किसी भी सिम के पिछले 6 महीने या फिर एक साल पहले की Call Details चाहिए होती है कुछ मोबाइल में तो कुछ हद तक की Call History रिकॉर्ड होती बाकि अपने आप ही डिलीट होती रहती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन समस्या इस कदर बढ़ जाती है की Call Details को निकालना हमारे लिए अत्यंत आवश्यक हो जाता है इसलिए आपकी इस समस्या को जड़ से ख़तम करने के लिए आज हम इस आर्टिकल में किसी भी मोबाइल नंबर की Call Details कैसे निकाले इसके बारे में विस्तार से बात करने वाले है

call details kaise nikale

आइये देखते है की कैसे हम सिर्फ कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके किसी भी मोबाइल नंबर की Call Details निकाल सकते है आप इस आर्टिकल के सहायता से अपने मोबाइल नंबर की किसी भी महीने की पूरी Call History निकाल सकते हो इतना ही नहीं हम इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की कोई भी Mobile App का इस्तेमाल नहीं करने वाले है जिसकी मदद से आप इस तरीके को अपने Keypad Mobile से भी फॉलो कर सकते हो

किसी भी नंबर की Call Detail कैसे निकाले

कुछ समय पहले तक ये काफी आसान होता था लेकिन समय के साथ बढ़ते फ्रॉड की वजह से टेलिकॉम कंपनियों ने आपकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कुछ उचित कदम उठाये ऐसा भी नहीं है की अब ये काफी ज्यादा मुश्किल है लेकिन पहले जहाँ किसी भी सिम की Call Details को सिर्फ एक Mobile App [Mubble] की सहायता से निकाला जा सकता था वो इस समय मुमकिन नहीं है

ऐसे में अलग अलग टेलिकॉम कंपनियों ने अपने कस्टमर के लिए अलग तरीके निकाले है इसलिए अगर आपके पास Jio, Airtel, Vodafone Idea की सिम है तो आपको हर एक सिम के लिए अलग अलग तरीके का इस्तेमाल करना होगा और इस आर्टिकल में Airtel Call Details कैसे निकाले, Jio Call Details कैसे निकाले, Vodafone Call Details कैसे निकाले, Idea Call Details कैसे निकाले इन सबके बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है

Airtel Call Details कैसे निकाले – पूरी Call History निकाले

कुछ समय पहले तक Airtel सिम की Call Details को निकालने के लिए आप इनके Official Website की सहायता ले सकते थे लेकिन किन्ही कारणों की वजह से इस फीचर को इनकी वेबसाइट से हटा दिया गया है अब आप सिर्फ एक मैसेज की मदद से किसी भी एयरटेल सिम की Call Details को आसानी से निकाल सकते है

Airtel कंपनी के द्वारा भेजे गए Call Details को पाने के लिए आपको एक ईमेल आईडी की जरुरत भी पड़ेगी अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो आप Email ID कैसे बनाये इस आर्टिकल को पढ़कर अपनी एक ईमेल आईडी बना सकते है तो अगर आप जिस Airtel नंबर की Call Details को निकालना चाहते है वो मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी आपके पास है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें

स्टेप #1: सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Message Box को खोल लें अगर आप एक Keypad Phone का इस्तेमाल कर रहे है तो Create New मैसेज को खोल ले

स्टेप #2: अब आपको इस मैसेज को टाइप करना है जो की इस प्रकार है
EPREBILL < SPACE > MONTH NAME < SPACE > EMAIL ADRESS

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MONTH NAME: यहाँ पर आप उस महीने का नाम इंग्लिश में टाइप करेंगे जिस महीने की Call Details या Call History आपको चाहिए

EMAIL ADRESS: यहाँ पर आप उस ईमेल आईडी को डालेंगे जिस ईमेल आईडी पर आप अपनी Call Details को प्राप्त करना चाहते है

स्टेप #3: अगर आप मैसेज को ध्यान पूर्वक टाइप कर चुके है तो अब आपको इसे 121 नंबर पर सेंड कर दें

अब आपके पास Airtel कंपनी की तरफ से एक सिक्यूरिटी कोड प्राप्त होगा जिसका इस्तेमाल आप अपने ईमेल आईडी पर आये हुए उस PDF को खोलने के लिए लिए करेंगे जिसमे आपकी सभी Call Details मौजूद होगी

Jio Call Details कैसे निकाले – पूरी Call History निकाले

अगर आपके पास एक Jio की सिम है और आप Jio Sim की Call Details निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको My Jio App की सहायता लेनी पड़ेगी My Jio App को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है अगर आपके पास Jio Phone है तो आप Jio App को Jio Store से डाउनलोड कर सकते है

अगर आपने अपने फ़ोन में My Jio App को डाउनलोड कर लिया है तो अब आपको इसे अपने उस नंबर के साथ लॉग इन कर लेना है जिस Jio सिम की Call Details या Call History आप निकालना चाहते है अगर आपने इतना सब कर लिया है तो अब आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है

स्टेप #1: My Jio App में दिए गए ऊपर की तरफ तीन लाइन्स पर क्लिक करें My Usage के विकल्प को चुनें

स्टेप #2: अब आपको यहाँ पर Data, Calls, SMS के तीन बॉक्स दिखाई देंगे इसमें से आपको Calls के विकल्प को चुनना होगा यहाँ पर आपको उस दिन का Call Details दिखाई देगा जिस दिन आप इसे चेक कर रहे है

स्टेप #3: नीचे की तरफ स्क्रीन को नीचे की तरफ सरकाएं और बिलकुल निचे चले जाये यहाँ पर आपको Do You Want to View Detailed Usage Statement का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

स्टेप #4 अब आप यहाँ पर जिस तारीख से लेकर जिस तारीख तक की Call Details निकालना चाहते है उस Date को चुने यहाँ पर अपनी Call Details को देखने को तीन तरीके दिए गए है जिसे आप अपनी जरुरत अनुसार चुन सकते है

E-Mail Statement: अगर आप अपने Jio Sim की Call Details को अपनी Email ID पर प्राप्त करना चाहते है तो आप इस विकल्प का चयन करें

Download Statement: अगर आप इसे अपने Google Drive में डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस विकल्प का चयन करें

View Statement: अगर आप इसे My Jio App में तुरंत देखना चाहते है तो आप इस विकल्प का चयन करें

अब आपके सामने आपके Jio Sim की Call Details आ चुकी है ध्यान रखे की इसमें आप अपने पिछले 6 महीने की Call Details को देख सकते है तो अभी आपने देखा की Jio सिम की Call History निकालना कितना आसान था

VI [Vodafone, Idea] Call Details कैसे निकाले – पूरी Call History निकाले

जिन लोगो के पास Vodafone या Idea की सिम है उन लोगो को इस बात की जानकारी काफी अच्छे से होगी की दोनों सिम आपस में मर्ज होकर VI सिम बन गयी है मतलब ये है की अगर हमें अपने Vodafone या Idea की Call Details को देखना है तो हम Vi Sim की Call History कैसे देखते है हमें इसकी जानकारी चाहिए

अब हम बात करेंगे की कैसे आप अपने VI Sim की Call Details निकाल सकते हैं और इसके लिए आपको VI की Official Website का इस्तेमाल करना होगा

स्टेप #1: सबसे पहले VI की Official Website पर को खोल लें और अपने उस VI नंबर के साथ इसे लॉग इन कर लें

स्टेप #2: अब आपको यहाँ पर थ्री डॉट के विकल्प पर क्लिक करना है और View Statement के विकल्प को चुन लेना है

स्टेप #3: अब आपको यहाँ पर Voice Usage को विकल्प को चुनना है और आप जिस तारीख से लेकर जिस तारीख तक की Call Details को निकालना चाहते है उसे भरना है और आप जिस ईमेल आईडी पर Call Details को प्राप्त करना चाहते है उसे भरे

अब आपके ईमेल आईडी पर 15 – 30 के अन्दर EBill के नाम से एक मेल आएगा जिसमे आपके VI सिम की पूरी Call Details एक PDF के रूप में आपको मिल जाएगी

अभी आपने देखा की आप कितनी आसानी से अपने Vodafone, Idea सिम की Call Details को काफी आसानी से प्राप्त कर सकते है

इसे भी पढ़े:

आज आपने क्या सीखा

इस आर्टिकल में आपने देखा की किसी भी सिम की Call Details निकालना कितना आसान है इस आर्टिकल में मैंने आपको Airtel सिम की Call Details कैसे निकाले, Jio सिम की Call Details कैसे निकाले, VI सिम की Call Details कैसे निकाले इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को उन लोगो के साथ शेयर करें जो अपने फ़ोन की Call Details को निकालना चाहते है अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स आपके लिए खुला है आप बेझिझक हमें कमेंट करके अपने सवालो के जवाब पा सकते है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment