आज के इस डिजिटल युग में जहाँ ऑनलाइन खरीददारी से लेकर ऑनलाइन बिल पेमेंट तक लोगो के लिए बिल्कुल आम बात हो गई है ऐसे में हमारे आर्मी भाइयों के लिए भी मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी द्वारा हमराज ऐप को लांच कर दिया गया है जिससे हमारे सेना के नौजवानों को अपने पे-स्लीप, प्रमोशन जैसी जानकारी के लिए इधर उधर चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी
Hamraaz App Download कैसे करें – हमराज ऐप पे स्लीप डाउनलोड Latest 2024
ऐसे में हमराज ऐप भारतीय सेना के लिए किसी वरदान से कम नहीं है इस आर्टिकल में आप हमराज ऐप कैसे डाउनलोड करें अथवा अपने किसी भी महीने के पे-स्लीप को कैसे डाउनलोड करना है इसके बारे में सभी जानकारी विस्तृत रूप से उपलब्ध है इस ऐप का इस्तेमाल केवल सेना के जवानों के लिए है आम आदमी को इस ऐप की कोई जरुरत नहीं है
अगर कोई आम आदमी इसे डाउनलोड भी कर ले तो वो इसमें लॉग इन नहीं कर सकता क्योंकि इस ऐप में सिर्फ आर्मी के जवान ही लॉग इन कर सकते है हमराज ऐप में आप कैसे लॉग इन कर सकते है इसके बारे में भी स्टेप बाई स्टेप बताया गया है लेकिन सबसे पहले आप हमराज ऐप को कैसे और कहाँ से डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में नीचे जानें
Table of Contents
Hamraaz App Download कैसे करें – Latest Version
- Hamraaz App को आप उसके ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको https://web.hamraazmp8.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा
- यहाँ पर आपको Hamraaz App को डाउनलोड करने के दो विकल्प मिल जाते है जिसमे एक डायरेक्ट डाउनलोड लिंक की सहायता से दूसरा आप QR Code को भी स्कैन कर सकते है
- इनमे से आप किसी भी विकल्प का चयन कर सकते है आपका Hamraaz App डाउनलोड होने लगेगा
- अब आप इसमें लॉग इन करके सभी सुविधाओ का लाभ उठा सकते है
आवश्यक सुचना: 31 मार्च 2023 से आप Hamraaz App का इस्तेमाल अपने एंड्राइड फ़ोन में नहीं कर सकते है इस सेवा को अभी बंद कर दिया गया है लेकिन आप Hamraaz App के सभी फीचर का इस्तेमाल इनके अधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट से कर सकते है जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी द्वारा आपको किसी भी अन्य सोर्स से किसी फेक Hamraaz App को डाउनलोड करने के लिए मना कर दिया गया है इसके अलावा अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट को भी ऐसी फेक ऐप पर शेयर करने से बचना है लेकिन अभी भी आप उन सभी सुविधाओ का लाभ Hamraaz की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है
Hamraaz Web कैसे इस्तेमाल करें
Hamraaz Web का इस्तेमाल करने के लिए आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट https://web.hamraazmp8.gov.in/ पर चलें जाना और अपने पैन कार्ड की मदद से Sign Up कर लेना है उसके बाद आप अपने पर्सनल डिटेल के साथ इसमें लॉग इन कर सकते है
यहीं पर आपको पे-स्लीप डाउनलोड करने से लेकर Advisory तथा रिटायरमेंट बेनिफिट के सर्वे का भी उपयोग कर सकते है इन सबके अलावा जो लोग 12th के बाद कोर्स डिप्लोमा की जानकारी चाहते है वो यहाँ से गाइड बुक भी डाउनलोड कर सकते है
Hamraaz Web App पर पर्सनल लॉग इन कैसे करें
- Hamraaz Web पर लॉग इन करने से पहले आपको Sign Up करना होगा इसलिए सबसे पहले इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएँ
- अब आपको यहाँ पर अपना पैन नंबर को कैपिटल लेटर में भरना होगा
- उसके बाद दिए गए कैप्चा को फिल अप करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा
- अब आपको Personal Login पर क्लिक करना है
- यहाँ पर आपको मिले हुए Username और Password को भरना होगा
- एक बार और आपको कैप्चा भरना होगा और सबमिट के बटन पर आपको क्लिक करना है
- अब आपसे आपकी कुछ पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी जिसमे अपने आधार कार्ड, बैंक अकाउंट के डिटेल देने होंगे
- अब आप पूरी तरह से Hamraaz Web App का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है
ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल अपने महीने के पे-स्लीप को डाउनलोड करने के लिए करते है जिसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए कुछ जरुरी स्टेप्स नीचे की तरफ बताया जा रहा है
Hamraaz से पे स्लिप कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले Hamraaz की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाएँ
- अब आपको यहाँ पर अपनें अकाउंट डिटेल के साथ लॉग इन करना है
- अब आप Hamraaz के मुख्य पेज पर पहुँच जायेंगे यहाँ Payslip पर क्लिक करें
- अब आपको यहाँ आप जिस महीने का पे-स्लीप चाहते है उसे सेलेक्ट करें
- अब कैप्चा को फिल करें
- अब आपके सामने पे -स्लीप की पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक मिल जाएगी उसे डाउनलोड करें
- यह एक पासवर्ड के द्वारा लॉक होगी जोकि आपके पैन कार्ड के शुरुआत के चार अक्षर और आपकी जोइनिंग डेट होगी
Hamraaz App Features
- इस ऐप की मदद से आप अपनी किसी भी महीने की पे-स्लीप और फॉर्म 16 को डाउनलोड कर सकते है
- अगर आपको अपनी सर्विस के दौरान किसी भी प्रकार के समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस ऐप से ऑनलाइन कंप्लेंट भी कर सकते है
- यहाँ पर दिए गए Pay कैलकुलेटर की सहायता से भविष्य में होने वाले आपके प्रमोशन के बाद मिलने वाली इन्क्रीमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है
- यहाँ पर आपको 12th के बाद डिप्लोमा करने के लिए गाइड भी डाउनलोड करने के लिए मिल जाती है
- इसकी मदद से आप HR से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिए इधर उधर चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है आप ऑनलाइन ही अपने कार्यों को पूरा कर सकते है
- इसकी मदद से आप एएफपीपी फंड सदस्यता में परिवर्तन, जरुरी पॉप अप सन्देश, व्यक्तिगत विशिष्ट एंव अन्य जरुरी सुचना प्राप्त कर सकते है
Hamraaz App डाउनलोड से जुड़े सवाल
Hamraaz App पे स्लिप का पासवर्ड क्या है
Hamraaz ऐप का लेटेस्ट वर्जन कहाँ से डाउनलोड करें
इस ऐप का अपडेट मिलना 31 मार्च 2023 को बंद कर दिया गया था इसका लेटेस्ट वर्जन 6.52 के बाद इस ऐप को पूरी तरह से बंद कर दिया गया अब आप इसको ऐप के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते है अब आप Hamraaz ऐप की सभी सुविधाओ का लाभ इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है
इसे भी पढ़ें:
- Vidmate App डाउनलोड कैसे करें
- Genyt गेन यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें
- Play Store Download कैसे करें
- FM Whatsapp डाउनलोड कैसे करें
- E-Ganna App कैसे डाउनलोड करें
आज आपने क्या सीखा
अभी आपने इस आर्टिकल में देखा की आप किस प्रकार Hamraaz App डाउनलोड नहीं कर सकते है और इसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया है और आपको अन्य किसी सोर्स से इसे डाउनलोड करने के लिए पूरी तरह से रोक दिया गया है अब आप सभी सुविधाओ का लाभ सिर्फ इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते है
अगर आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए है तो आप इस पोस्ट को अपने सभी आर्मी के जवान भाइयों के पास शेयर करें और अभी भी अगर आपके दिमाग में कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है
जय हिन्द