E-Ganna App डाउनलोड करें 2024 – e ganna APK Download गन्ना पर्ची देखें

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आपको इसके बारे में जरुर पता होना चाहिए की उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादक राज्य के रूप में जाना जाता है ऐसे में किसानो को गन्ने की पर्ची के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ता है

लेकिन भारत सरकार ने इस मुसीबत का काफी अच्छा समाधान E-Ganna App के जरिये दिया है अब किसान भाई E-Ganna App डाउनलोड करके ऑनलाइन ही अपनी पर्ची की सभी जानकारी विस्तार से देख सकते है

E-Ganna App की सहायता से सभी किसान ऑनलाइन अपने एंड्राइड फ़ोन की मदद से अपने खेत और उसकी खेती, जोताई, रकबा, फसल गन्ना पर्ची की सभी जानकारी काफी आसानी से प्राप्त कर पाएंगे इस E-Ganna App या Cane UP गन्ना पोर्टल की शुरुआत 13 नवम्बर 2019 में किया गया था

e ganna app download
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन किसी कारणवश अगर आपने अभी तक E-Ganna App को डाउनलोड नहीं किया है तो आप अपने आपको मिले हुए अधिकारों का सही उपयोग नहीं कर पा रहे है इसलिए अगर आपको E-Ganna App को डाउनलोड करने में अथवा इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें

E-Ganna App क्या है

यह ऐप भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में गन्ने की खेती करने वाले किसानो की जिंदगी को आसान करने का बेहद कारगर कदम है जिसकी वजह से अब आपको बेवजह चीनी मीलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि आप घर बैठे इस ऐप की सहायता से अपने गन्ने की पर्ची की जानकारी को चुटकियों में हासिल कर पाएंगे

आज जहाँ सभी लोगो के पास एंड्राइड फ़ोन है ऐसे में E-Ganna ऐप सभी गन्ने की खेती करने वाले किसानो के मोबाइल फ़ोन में अवश्य होना चाहिए जिससे उन्हें अपने खेत की जोताई, रकबा, फसल गन्ना पर्ची इत्यादि की जानकारी सिर्फ एक क्लिक में प्राप्त हो जाये

अब कुछ किसान ऐसे होंगे जिन्हें मोबाइल का उतना ज्यादा इस्तेमाल करना नहीं आता होगा ऐसे में उन्हें इस ऐप को इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही होगी अथवा वो E-Ganna ऐप को डाउनलोड नहीं कर पा रहे है ऐसे में बिल्कुल आसान और सिंपल तरीका निचे बताया गया है

E-Ganna App को कैसे Download करें

इस ऐप को डाउनलोड करना बिलकुल आसान है जिस प्रकार आप अपने एंड्राइड फ़ोन में अन्य किसी भी ऐप को डाउनलोड करते है ठीक वैसे ही आप e Ganna ऐप को भी डाउनलोड करना है

  • अपने एंड्राइड फ़ोन में Play Store को खोलें
  • ऊपर की तरफ दिए गए सर्च बार में eGANNA CANE UP लिखकर सर्च करें
  • आपके सामने ऐप आ जाएगी दिए गए Install के बटन पर क्लिक करें
  • अब कुछ ही देर में e-Ganna ऐप आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा

अब आपने अपने फ़ोन e Ganna App को डाउनलोड कर लिया है तो अब आप e Ganna App की मदद से किस प्रकार अपने गन्ने की खेती से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे इसका तरीका नीचे विस्तार से बताया गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

E Ganna App से गन्ने की पर्ची कैसे देखें

Step 1: सबसे पहले आप E Ganna ऐप को खोले और अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की मदद से रजिस्टर करें

Step 2: अब आप ओटीपी को वेरीफाई करे और अब आप इसके मुख्य स्क्रीन पर पहुँच जायेंगे

Step 3: अब आपको रजिस्टर फार्मर के विकल्प पर क्लिक करना है

Step 4: अब आप यहाँ अपने UGC कोड या अपने जिले के माध्यम से भी जुड़ सकते है

Step 5: अब आपके सामने गन्ना पर्ची का पूरा कैलेंडर देखने को मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल से आप अपने काम को आसान करने के लिए कर सकते है

E-Ganna App की प्रमुख विशेषताएं

  • आप गन्ने की पर्ची से जुडी जानकारी मात्र कुछ क्लिक में ही प्राप्त कर सकते है
  • इस ऐप की मदद से आप डायरेक्ट खरीददार और बेचनेवाले के बिच बात करके अपने गन्ने को सही मूल्य पर बेच सकते है
  • इसमें आपको रियल टाइम में गन्ने का क्या रेट मार्किट में चल रहा है उसकी पूरी जानकारी मिल जाती है
  • इसके मदद से आप तुरंत गन्ने के आर्डर को बुक कर सकते है उसके अलावा आप उसे ट्रैक भी कर सकते है
  • इन सबके अलावा आपके सभी रिकार्ड्स को आप पीडीऍफ़ के रूप में कभी भी प्राप्त कर सकते है

इसे भी पढ़ें

आज आपने क्या सीखा

अभी आपने इस आर्टिकल में देखा की किस प्रकार आप काफी आसानी से E Ganna App को डाउनलोड कर सकते है इसके अलावा आप किस प्रकार अपने गन्ने की पर्ची से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है

इतना ही इसमें जो भी आपके लिए कुछ और मजेदार फीचर है जिनके बारे में मैंने विस्तार से बताया है अगर आपको ये जानकारी पसंद आई तो आप इसे गन्ने की खेती करने वाले और भी किसान भाइयों के साथ जरुर शेयर करे और उनके काम को आसान बनाये

अगर आपके दिमाग में अभी भी e Ganna App को डाउनलोड करने से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने के लिए सदैव तत्पर है

मै अजीत सिंह इस ब्लॉग का संस्थापक हूँ मैं इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें, दैनिक जीवन में काम आने वाले ऐप्स और इन्टरनेट से जुडी जानकारी शेयर करता रहता हूँ

Leave a Comment