किसी भी फोटो पर नाम लिखना उतना ही आसान है जितना की अपने फोन से एक सेल्फी क्लिक करना लेकिन सही गाइड ना मिलने की वजह से कई लोग फोटो पर नाम नही लिख पाते है जरूरी नहीं है की आपको फोटो पर नाम ही लिखना हो आपको आज मैं जो भी तरीके बताऊंगा उसकी मदद से आप ना सिर्फ फोटो पर नाम लिख पाएंगे बल्कि आप चाहे तो किसी फोटो पर नाम के साथ साथ कोई शायरी, कोई खास बात भी लिखकर किसी से शेयर भी कर सकते है
Photo पर नाम कैसे लिखें [Android & Jio Phone में फोटो पर नाम लिखें]
वैसे तो फोटो पर नाम लिखने के लिए हजारों Apps और Website मार्केट में उपलब्ध है लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको मुख्यतः तीन तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने Android Phone या Jio Phone में किसी भी फोटो पर काफी आसानी से नाम लिख पाएंगे एक खास बात Android Phone में तो आप बिना किसी App या Website की मदद लिए बगैर ही किसी भी फोटो पर अपना नाम लिख सकते हो
आजकल लगभग जो भी स्मार्टफोन आ रहे है उनमें पहले से ही एक फोटो एडिटर मौजूद होता है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से अपने फोटो पर नाम लिख सकते है
Table of Contents
Photo पर नाम कैसे लिखें – Android Phone में
अगर आपके पास Android Phone है तो जैसे की मैने कहा की आपको अपनी फोटो पर नाम लिखने के लिए किसी भी App या Website की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके स्मार्टफोन में पहले से ही एक फोटो एडिटर मौजूद है आइए इसे बारीकी से समझते है की आखिर ये फोटो एडिटर आपको कहां मिलेगा और कैसे आप इसकी सहायता से किसी भी फोटो पर नाम लिख सकते हो
स्टेप #1: सबसे पहले आपको अपनी गैलरी में चले जाना है और उस फोटो को खोज लेना है जिस फोटो पर आप नाम लिखना चाहते हो अब आपको नीचे की तरफ एक पेंसिल का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
स्टेप #2: अब आपको यहां पर Text का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर कुछ लिखा हुआ आ जायेगा आपको उस पर क्लिक करना है अब आपका की- बोर्ड खुल जायेगा अब आपको यहां पर जो भी लिखना है लिख लीजिए और इसे अपने फोन में सेव कर लीजिए
अभी आपने देखा की कैसे बिना किसी App या Website के भी आप अपने स्मार्टफोन की मदद से फोटो पर नाम लिख सकते हो इतना ही आप चाहे तो आप इसके कलर या फॉन्ट को भी बदल सकते हो लेकिन आपको यहां पर बहुत कम टेक्स्ट फॉन्ट देखने को मिलेंगे अगर आप अपने लिखे हुए शब्द के तरीके को और अच्छे डिजाइन में बदलना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक App को डाउनलोड करना होगा जिसके बारे में नीचे बताया गया है
Photo पर नाम कैसे लिखें Android App
अगर आप अपने फोटो पर बेहतरीन डिजाईन के साथ नाम लिखना चाहते हो तो आपको मै एक काफी जबरदस्त App के बारे में बताने वाला हूँ इस App का नाम Write Name on Photo है जिसे iDroid Solution के द्वारा बनाया गया है ये App मात्र 10MB की है और आप इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते हो इसमें आपको फोटो पर नाम लिखने के लिए काफी अच्छे अच्छे डिजाईन दिए गए है आइये देखते है की इस App को फोटो पर नाम लिखने के लिए कैसे इस्तेमाल करना है
स्टेप #1: सबसे पहले आप Write Name on Photo को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है इस App को डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप इसे खोलेंगे यहाँ पर आपको गैलरी और कैमरा का विकल्प दिखाई देगा जिसकी मदद से आप उस फोटो का चयन करेंगे जिस पर आप नाम लिखना चाहते है
स्टेप #2: अब आपको यहाँ पर नीचे की तरफ Text का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप फोटो पर जो भी लिखना चाहते है उसे लिखे और अपने मनपसंद डिजाईन का चयन करें और इसे अपने फोटो में जहाँ भी लगाना है वहां सेट करें और इसे अपने फ़ोन में सेव करें
अभी आपने देखा की आप कितने बेहतरीन डिजाईन के साथ अपने फोटो पर नाम लिख सकते हो इस App में आपको स्टीकर, फ़िल्टर और काफी अच्छे डिजाईन के फ्रेम भी देखने को मिल जाते है जिसे आप अपने फोटो में इस्तेमाल करके उसे और भी बेहतरीन बना सकते है अगर आप फोटो पर नाम लिखने के अपने फ़ोन में किसी App को डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो आप अपने फोटो पर ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से भी नाम लिख सकते हो जिसके बारे में नीचे बताया गया है
Photo पर नाम कैसे लिखें ऑनलाइन
अगर आप अपने फोटो पर ऑनलाइन नाम लिखना चाहते हो तो इसके लिए आप Text2photo.com का इस्तेमाल कर सकते हो इसका इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया गया है इसमें आपको तरह तरह के टेक्स्ट डिजाईन देखने को मिल जाते है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो में लिखे गए टेक्स्ट को एक बेहतरीन लुक दे सकते हो
आप अगर ऑनलाइन अपने फोटो पर नाम लिखना चाहते हो तो आपको इतना तो जरुर पता होगा की इसके लिए हमें किसी ना किसी ब्राउज़र की जरुरत पड़ेगी मै यहाँ पर आपको समझाने के लिए Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करने वाला हूँ किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हो
स्टेप #1: अब आप अपने ब्राउज़र में Text2photo.com लिखकर वेबसाइट को खोल लेंगे अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा जैसा की आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हो यहाँ पर आपको Select Image के ऊपर क्लिक करके उस फोटो का चयन कर लेना है जिस पर आप नाम लिखना चाहते हो
स्टेप #2: अब आपको यहाँ पर आपके फोटो पर Enter Text लिखा हुआ दिखाई देगा आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे आपका कीबोर्ड आपके सामने खुल जायेगा अब आप जो भी लिखना चाहते हो आप उस फोटो पर लिख सकते हो और उसे अपने फ़ोन में सेव कर सकते हो
यहाँ पर आपको स्टीकर और अपने फोटो पर Drawing करने का विकल्प भी मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को एक बेहतरीन लुक दे सकते हो
Photo पर नाम कैसे लिखे Jio Phone में
अगर आपके पास Jio Phone है तो आपको फोटो पर नाम लिखने के लिए एक ऑनलाइन टूल की जरुरत पड़ेगी क्योंकि Jio Phone के लिए अभी तक तो कोई ऐसा App नहीं बनाया गया है लेकिन आप ऑनलाइन टूल की मदद से भी अपने फोटो पर नाम लिख सकते हो कैसे आइये विस्तार से समझते है
स्टेप #1: आपको अपने Jio Phone में दिए गए ब्राउजर खोल लेना है और आपको यहां Kapwing.com लिखकर सर्च करना है अब आपको इस लिंक https://www.kapwing.com/tools/add-text-to-image को खोलना है इस ऑनलाइन टूल का इंटरफेस आपको कुछ इस तरह का दिखाई देगा अब आपको यहां पर उस फोटो को चुनना होगा जिस पर आप नाम लिखना चाहते है
स्टेप #2: अब आपको यहाँ पर Add Text के विकल्प को पर क्लिक करना करना है अब आप उस फोटो पर जो कुछ भी लिखना चाहते है जैसे की अगर आप अपना नाम लिखना चाहते है तो अपना नाम लिखकर उस फोटो को अपने फ़ोन में सेव करें
अभी आपने देखा की किस प्रकार आप Jio Phone में भी फोटो पर नाम लिख सकते है ये टूल काफी मजेदार है इसमें आपको इतने फीचर मिलेंगे की आप उसे इस्तेमाल करते करते थक जायेंगे लेकिन इसके फीचर ख़तम नहीं होंगे ये बिलकुल एक ऑनलाइन फोटोशॉप की तरह काम करता है इसकी मदद से आप अपने फोटो को मनचाहा एडिट कर सकते है
इसे भी पढ़ें:
- लड़की के साथ फोटो जोड़ने वाला ऐप्स
- रंगीन फोटो खींचने वाला ऐप्स
- फोटो एडिट करने वाला बेस्ट ऐप्स
- फोटो काटने वाला ऐप्स
- फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप्स
आज आपने क्या सीखा
अभी आपने इस आर्टिकल में देखा की किसी भी फोटो पर नाम लिखना कितना आसान है यहाँ पर मैंने आपको सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले तीन तरीको के बारे में बताया जिसकी मदद से आप ना सिर्फ अपने Android Phone में नाम लिख सकते हो बल्कि आप अपने Jio Phone के इस्तेमाल से भी अपने फोटो पर नाम लिख सकते हो
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया और आपको लगता है की दुसरो के लिए भी मददगार साबित होगा तो आप इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जिन्हें इसकी जरुरत है अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हो हमें आपके सवाल का इंतज़ार रहेगा