अगर आप बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते है तो आपने बिलकुल सही निर्णय लिया है इसलिए बैंक में खाता कैसे खोलें इसके बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में वो सभी जानकारियां दी है जो की किसी भी बैंक में खाता खुलवाने से पहले आपको पता होनी चाहिए
बैंक में खाता कैसे खोलें – किसी भी बैंक में खाता कैसे खोलते हैं
बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी इसके बारे में भी मैंने आपको विस्तार से बताया है इसके अलावा आपको कौन से बैंक में खाता खोलना चाहिए इसके बारे में आपको जरुर पता होना चाहिए
हर व्यक्ति के बैंक में खाता खुलवाने के पीछे अलग अलग कारण होते है इसलिए बैंक में कई प्रकार के खाते खोले जाते है तो आपका ये समझना भी काफी ज्यादा जरुरी है की आपको किस प्रकार का खाता खुलवाना चाहिए
अब हम सबसे पहले ये समझ लेते है की हमें किसी भी बैंक खाता खुलवाने के लिए क्या क्या करना होगा क्या हम बिना बैंक में गए भी अपना बैंक में खाता खोल सकते है अगर हाँ तो उसके लिए हमें क्या करना होगा तो इस आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें
Table of Contents
बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जाते है
अब यहाँ पर सबसे पहले आपको ये समझने की जरुरत है की आप बैंक में अकाउंट क्यों खुलवाना चाहते है इससे आपको ये समझने में काफी मदद मिलेगी की आपको किस प्रकार के खाते को खुलवाना चाहिए
मुख्य रूप से सभी बैंक में आपको तीन प्रकार के खाते देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग अलग जरूरतों के लिए किया जाता है अब मै आपको उन तीन तरह के खातो के बारे में विस्तार से बता देता हूँ
Saving Account (बचत खाता)
ज्यादातर व्यक्ति अपने निजी कार्यों के लिए इस तरह के बैंक अकांउट का इस्तेमाल करते हैं अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए ये एक काफी अच्छा विकल्प है इसमें आपको 3-6% तक का ब्याज दर मिल जाता है
इन्वेस्टमेंट के लिए इस तरह का बैंक अकाउंट तो बिलकुल भी अच्छा नहीं है लेकिन अपने पैसे को घर में रखकर उस पर जंग लगाने से बेहतर है की आप इसे अपने Saving Account में रखें
Current Account (चालू खाता)
इस प्रकार के खाते का इस्तेमाल अधिकतर बिजनेस में किया जाता है अधिक राशि में पैसों का लेन-देन होता रहता है इस तरह के खाते में आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं मिलता है
लेकिन इसमें आपको कई तरह के नियम और शर्तों को ध्यान में रखना होता है इसमें आपको एक निश्चित राशि हमेशा जमा करके रखनी होती है अगर आपके खाते में उस निश्चित राशि से कम रुपए होते है तो आपके ऊपर पेनाल्टी लगाई जाती है
इस तरह के बैंक खाताधारकों को एक निश्चित सीमा तक ही पैसों का लेन-देन का काफी ज्यादा ध्यान रखना होता है अगर आप एक व्यापारी है तो आप इस खाते का इस्तेमाल कर सकते हैं
Credit Account (ऋण खाता)
इस तरह के खाता का इस्तेमाल खाताधारक को किसी भी प्रकार का लोन देने के लिए उपयोग किया जाता जाता है जिसके अंतर्गत बैंक आपसे सिक्योरिटी के तौर कुछ दस्तावेज जमा करवाती है
जिसके बदले आप किसी भी तरह का लोन बैंक द्वारा प्राप्त कर सकते है इसमें लोन के तौर पर दी जाने वाली धनराशि आपके दिए गए दस्तावेजों के आकलन के तौर पर एक निश्चित धनराशि की सीमा तय की जाती है
बैंक में खाता कैसे खोलें
अगर अब आपने ये सुनिश्चित कर लिया है की आपको किस प्रकार का बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो अब आप जिस भी बैंक में खाता खुलवाना चाहते है उस बैंक की शाखा में जाए और बैंक अकाउंट खोलने के लिए बैंक के कर्मचारी से फॉर्म प्राप्त करें
अब आप उस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और उसे काउंटर पर वेरिफाई करवाने के बाद जमा कर दें अब आप 2-3 कार्यदिवस के दौरान अपना पासबुक प्राप्त कर सकते है आइए इन बैंक में खाता कैसे खोलते है इसके बारे विस्तार से क्रमबद्ध तरीके से जानें
- सबसे पहले आप जिस बैंक में खाता खुलवाना चाहते है उसकी नजदीकी शाखा में जाकर Bank Account Opening Form की मांग करें
- अब आप उस फॉर्म मांगे गए आपके व्यक्तिगत विवरण को सही सही भरें ध्यान रखें की इसके लिए आप किसी फैंसी पेन का इस्तेमाल ना करें
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे की आधार कार्ड, फोटो, इत्यादि को उस फॉर्म के साथ एक करें
- अब आपको सभी डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर करना भी काफी ज्यादा जरूरी है इसके अलावा आपको फॉर्म पर भी तीन – चार जगह हस्ताक्षर करना होगा
- इतना करने के बाद अब आप इसे जमा कर दें बैंक का कर्मचारी इसे वेरिफाई करने के बाद आपके फॉर्म को अपने पास जमा कर लेगा
- बस अब आपको 2-3 कार्यदिवस में आपको आपका पासबुक प्राप्त हो जाएगा अगर आपने एटीएम के लिए भी अप्लाई किया है तो आपके आधार कार्ड पर दिए गए पते पर 30 दिन के अंदर आपको प्राप्त हो जाएगा
बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए
- तीन से चार पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी (ओरिजिनल आधार कार्ड की भी मांग की जा सकती है)
- पैन कार्ड (उच्चतम बैंक खाते के लिए आवश्यक)
- बिजली का बिल (उच्चतम बैंक खाते के लिए आवश्यक
मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोले
किसी भी बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और ऑनलाइन तरीके से ही आपको KYC को कंप्लीट करना होगा सभी प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपको 24 घंटे के अन्दर आपका बैंक अकाउंट नंबर मिल जायेगा जिसमे आप किसी भी तरह के पेमेंट की लेन देन कर सकते है आइये इसे क्रमबद्ध तरीके से समझाते है
- सबसे पहले अपने डिवाइस की मदद से जिस भी बैंक में अपना खाता खोलना चाहते है उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है
- अब आपको यहाँ पर अलग अलग बैंक के हिसाब से बैंक का प्रकार चुनने के लिए कहा जायेगा (कुछ बैंक जीरो बैलेंस वाला खाता भी खोलते है)
- अब आपको आपकी पर्सनल जानकारी जो की आधार कार्ड से सम्मलित हो उसे यहाँ पर अपने व्यक्तिगत जानकारी के विवरण में भरे (आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक होना अनिवार्य है)
- आधार कार्ड और वो सभी व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद अब आपको अपने से सेल्फी क्लिक करनी होगी (ध्यान रखे की फोटो के पीछे का बैकग्राउंड सिंपल हो)
- अब आपको विडियो कॉल के जरिये आपकी बची हुयी KYC को कम्पलीट करना होगा जो की बिलकुल ही आसान है
- अब आपके सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जायेगा और 24 घंटे के अन्दर आपको अपने बैंक अकाउंट का नंबर प्राप्त हो जायेगा (पासबुक लेने के लिए आपको बैंक के शाखा में जाना पड़ेगा)
यहाँ पर आपको ऑनलाइन खाता खोलने के लिए निचे सभी बैंको के ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक दिए हुए जिनका इस्तेमाल आप किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए कर सकते है
बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक लिंक
Bank Name | Account Opening Form Link |
---|---|
SBI Bank | https://sbi.co.in/web/personal-banking/accounts/saving-account/savings-bank-account |
PNB Bank | https://www.pnbindia.in/saving.html |
IDFC Bank | https://www.idfcfirstbank.com/content/idfcsecure/en/open-savings-account-online.html |
Axis Bank | https://www.axisbank.com/retail/accounts/savings-account |
HDFC Bank | https://www.hdfcbank.com/personal/save/accounts/savings-accounts |
ICICI Bank | https://www.icicibank.com/personal-banking/accounts/savings-account/insta-save-account |
BOB Bank | https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/accounts/saving-accounts |
Kotak Bank | https://www.kotak.com/en/personal-banking/accounts/savings-account.html |
IDBI Bank | https://www.idbibank.in/super-saving-account.aspx |
Canara Bank | https://canarabank.com/User_page.aspx?menulevel=1&menuid=1&CatID=1 |
Bank of India | https://www.bankofindia.co.in/Details/accountform |
UBI Bank | https://www.unionbankofindia.co.in/english/saving-account.aspx |
Yes Bank | https://www.yesbank.in/personal-banking/yes-individual/savings-account/digital-savings-account |
Indus Ind Bank | https://www.indusind.com/in/en/personal/accounts/saving-account.html |
BOM Bank | https://bankofmaharashtra.in/savings-account |
Bandhan Bank | https://bandhanbank.com/personal/savings-accounts |
Federal Bank | https://www.federalbank.co.in/savings-accounts |
RBL Bank | https://www.rblbank.com/category/savings-accounts |
Bank of India | https://www.bankofindia.co.in/Details/accountform |
Indian Bank | https://apps.indianbank.in/onlinesb_new/ |
Post Office Bank | https://www.ippbonline.com/web/ippb/saving-account |
Karnataka Bank | https://karnatakabank.com/personal/savings-account/kbl-xpress-sb-account |
बैंक में खाता कैसे खोलते हैं से जुड़े कुछ अन्य सवाल (FAQ)
बैंक अकाउंट खुलने में कितना दिन लगता है
अधिकतर किसी भी बैंक में खाता खुलने में 4-5 कार्यदिवस का समय लगता है लेकिन कुछ बैंक सिर्फ 24 घंटे का समय ही लेते है
किस बैंक में खाता खुलवाना चाहिए
बैंक में खाता खुलवाते समय उस बैंक का Interest rate, Customer Support और उस बैंक पर आप कितना भरोशा कर सकते है ये सभी बातें किसी भी बैंक में खाता खुलवाने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए
जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सी बैंक में खुलता है
अधिकतर सरकारी बैंक हमेशा अपने ग्राहकों के लिए Zero Balance खाता खोलने के लिए स्कीम निकालते रहते है
इसे भी पढ़ें:
- ऑटो डेबिट स्वीप का क्या मतलब होता है
- न्यू एटीएम का पिन कैसे बनायें
- Fastag रिचार्ज कैसे करें
- सहारा का पैसे कब मिलेगा
- Paytm में KYC कैसे करें
आज आपने क्या सीखा
अगर आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा है तो अभी तक आपको समझ में आ गया होगा की किसी भी बैंक में खाता कैसे खोलते है इसके अलावा आप ऑनलाइन भी किसी बैंक में खाता कैसे खोल सकते है इसके बारे में भी आपको पूरी विस्तार से जानकारी दी है
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया और आपने इससे कुछ नया सिखा तो मेरे लिए काफी ज्यादा खुशी की बात होगी इसके अलावा अगर आपका इस लेख से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल आपके दिमाग में आ रहा हो तो आप बेझिझक नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है