नमस्कार दोस्तों क्या आप Airtel यूजर हैं और Airtel का Data/Net Pack कैसे चेक करे के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आए हैं। आज Airtel के दुनिया भर में लाखों करोड़ों यूजर्स हैं लेकिन इनमें से कितने यूजर्स को पता ही नही होता है की Airtel का Data कैसे चेक करते हैं Data चेक करने का नंबर या कोड क्या होता है।
Airtel का Net Balance/ Data कैसे चेक करे- 3 आसान तरीका
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Airtel का Data/Net Pack कैसे चेक करें। जिसके बाद आप अपने फोन में कितनी MB बकाया रह गई है ये जान पाएंगे।
अक्सर होता ये है की Net चलाते समय हमारा ध्यान नहीं रहता है की हमने कितना MB का यूज कर लिया है और हम Net चलाते ही रहते हैं और फिर बाद में Net खत्म हो जाता है जिसके बाद हमें पूरा दिन बिना Net के ही काटना पड़ता है।
लेकिन आपको Airtel का डाटा कैसे चेक करते हैं के बारे में जानकारी होगी तो आप ऐसी गलती कभी नहीं करोगे और अपना Net Balance देख कर नेट का यूज करोगे जिससे की आपको पूरा दिन बिना Net के नही काटना पड़े।
Table of Contents
Airtel ka Data kaise Check kare – एयरटेल का डाटा कैसे चेक करे
ऐसे बहुत से Airtel यूजर्स हैं जिनको Airtel का डाटा कैसे चेक करे के बारे में कुछ पता ही नही है तो उन्हीं की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए मैने आज का यह टॉपिक Airtel का Data/Net pack कैसे चेक करें के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लिखी है। जिससे आप ये जान जायेंगे की Airtel का mb कैसे चेक करते हैं
Airtel का डाटा चेक करने के तीन तरीके हैं जिसे प्रयोग करके आप अपने Airtel का डाटा कैसे चेक करते हैं के बारे में जान जायेंगे।
- USSD Code से Airtel का डाटा चेक करे
- Airtel Thanks App से Airtel का डाटा चेक करे
- Online Website से Airtel का डाटा चेक करे
USSD Code से Airtel का डाटा कैसे चेक करे
Airtel का डाटा चेक करने का सबसे पहला तरीका USSD Code है। इसकी मदद से आप अपने किसी भी Airtel Sim का नंबर बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं लेकिन ध्यान रहे ये USSD Code कभी भी बदल सकते हैं। वैसे Airtel का Main Balance चेक करने का Code तो हमनें पहले ही बता दिया है अब जानते हैं Airtel का डाटा चेक करने का नंबर क्या है।
- Airtel Main Balance चेक करने का USSD Code*123# है।
- Airtel 2G डाटा चेक करने का USSD Code*123*10# है।
- Airtel 3G और 4G डाटा चेक करने का USSD Code का थोड़ा लम्बा प्रोसेस है सबसे पहले *121# डायल करें फिर 5 एंटर कर उसे Send करें फिर 3 एंटर कर उसे Send करें जिसके बाद आपके सामने 3G और 4G का ऑप्शन पहले नंबर पर मिलेगा और 2G का ऑप्शन दूसरे नंबर पर मिलेगा।
अगर ये तरीका काम न करता हो तो आप नीचे बताए गए दो तरीकों का भी प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि हमने आपको पहले ही बता दिया है की ये USSD Code बदलते रहते हैं।
Airtel Thanks App से Airtel का डाटा कैसे चेक करे
अगर किसी कारणवश पहले बताए तरीके का प्रयोग आप नहीं करना चाहते हैं या फिर आपको USSD Code याद नही रहता है तो आप दूसरे तरीके Airtel Thanks App का प्रयोग कर सकते हैं।
इस App की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें आपको बार बार USSD Code को एंटर करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती। Airtel Thanks App को Play Store से आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। App डाउनलोड करने के बाद कुछ स्टेप्स।
- Play Store से Airtel Thanks App डाउनलोड कर इंस्टॉल करें
- अपना Airtel मोबाइल नंबर एंटर करें फिर OTP Verify करें
- Airtel Thanks App के होम स्क्रीन पर अपना डाटा बैलेंस चेक करें
इसके अलावा ये App आपको बहुत सुविधाएं भी प्रदान करता है जैसे की Reacharges, DTH, Bhim UPI money transfer, Airtel Wallet, Pay Utility Bills, FASTag Recharge और Airtel Payments Bank इतियादी जैसे सुविधाएं देता है
Online तरीके से Airtel का डाटा कैसे चेक करे
कुछ Airtel उपभोक्ता का ये स्वाल रहता है की App को डाउनलोड किए बिना Airtel का डाटा कैसे चेक करे। तो मैं उन Airtel के उपभोक्ता को कहना चाहूंगा की App को डाउनलोड किए बिना अपने Airtel सिम का डाटा बैलेंस चेक करने के लिए वो Online तरीका का प्रयोग कर सकता है।
इस तरीके में आप Online वेबसाइट पर जा कर अपने Airtel का Data/Net balance चेक कर सकते हैं। जिस Airtel Thanks App के बारे में हमनें ऊपर जाना है उसी App की Official Website भी उपलब्ध है। जिस की मदद आप अपने Airtel का Net balance कैसे चेक करें का जवाब मिल जायेगा।
इसके लिए सिंपल आपको Chrome Browser में जाना है। आप जिस Browser का प्रयोग करते हैं उस Browser को ओपन करना है। इसके बाद के स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैं।
- Chrome Browser में airtel.in/s/selfcare?normalLogin वेबसाइट को Open करें आप यहां से भी जा सकते हैं
- मोबाइल नंबर एंटर करें फिर OTP को एंटर करें
नंबर एंटर करने के बाद आपका नंबर इस साइट में लॉगिन हो जाएगा जिसके बाद आप अपने फोन का डाटा बैलेंस होम स्क्रीन पर ही मिल जायेगा। इसके अलावा आप इस साइट से बहुत काम ले सकते हैं जैसे की बिल इतियादी भरने जैसा काम कर सकते हैं।
क्या Airtel Thanks सुरक्षित App है
जी हां दोस्तो Airtel Thanks App एक दम सुरक्षित है क्योंकि इस App को Airtel की तरफ से ही बनाया गया है
क्या Online तरीके से Airtel का डाटा बैलेंस चेक किया जा सकता है
जी बिलकुल अब आप Airtel Thanks के साइट पर जा कर Online Airtel का डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें:-
- Vi Sim का Data Balance कैसे चेक करें
- Airtel सिम का नंबर कैसे निकालें
- Vi सिम में 1GB डाटा लोन कैसे लें
- BSNL सिम का नंबर कैसे निकालें
- किसी भी सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
आज अपने क्या सीखा
आज हमने Airtel ka data kaise check kare के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की है। इस आर्टिकल में मैंने आपको तीन तरीकों के बारे में बताया है जिसके मदद से आप अपने Airtel का डाटा चेक कर सकते हैं।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो उसे शेयर करना ना भूलें। इसके अलावा आप हमें नीचे Comment करके भी बता सकते हैं की आपको ये आर्टिकल कैसा लगा।
ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लिख कर आपको उचित जानकारी देता रहूंगा।