गाने सुनना किसको पसंद नहीं होता है लेकिन गाना सुनने की जरूरत को पूरा करने के लिए हमारे पास एक बेस्ट गाना सुनने वाला ऐप भी तो होना चाहिए जिसकी मदद से हम अनलिमिटेड गाने बिना किसी रुकावट के सुन पाएं
ऑनलाइन/ऑफलाइन गाना सुनने वाला सबसे अच्छी ऐप्स कौन सी है
इसलिए मैं आपके लिए इस आर्टिकल में बेस्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन गाना सुनने वाला बेस्ट ऐप्स की लिस्ट के बारे में बता रहा हूं जिसकी मदद से आप बिल्कुल फ्री में सभी मजेदार गानों का मजा ले पाएंगे
अगर आप ऑनलाइन गाने सुनते समय बीच बीच में आने वाले Ads से परेशान है तो उसका भी समाधान मैं आपके लिए लेकर आया हूं जिसके लिए काफी ऐप्स सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहती है लेकिन अगर आप बिना एक पैसे खर्च किए बिना Ads के गाने सुनना चाहते है तो ध्यान से इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें
Table of Contents
गाना सुनने वाला ऐप्स
अगर मैं आसान शब्दों में कहूं तो बेशक Spotify और Youtube ऑनलाइन गाने सुनने के लिए सबसे बेस्ट ऐप्स है लेकिन इन ऐप्स में भी आपको गाने सुनते समय Ads दिखाई देता है जिसे की आप इनके प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को लेकर बिना Ads के भी गाने सुन सकते है
लेकिन अगर आपको Ads से कुछ ज्यादा दिक्कत नही है तो आप इनका इस्तेमाल फ्री में भी कर सकते है लेकिन अगर आपको बिना Ads के बिल्कुल फ्री में गाने सुनने का मजा चाहिए तो आप उसके लिए ऑफलाइन गाने सुनने के तरीके को अपना सकते है
जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने मनपसंद गानों को गाना डाउनलोड करने वाले ऐप्स की सहायता से डाउनलोड करना होगा और अब आप बिल्कुल आसानी से गाने सुनने के लिए तैयार है
यहां पर मैं आपको गाने सुनने के कुछ और बेस्ट ऐप्स के बारे में बता रहा हूं जिसकी सहायता से आप गाने सुनने के अच्छे और बेहतर ढंग से आनंद उठा पाएंगे
1. Spotify – ऑनलाइन गाना सुनने वाला ऐप
इस गाने सुनने वाले ऐप को मैं पहले नंबर पर इसलिए रख रहा हूं क्योंकि इसमें आपको पांच गाने लगातार बिना किसी Ads के सुनने को मिल जाता है जो की मुझे पर्सनली काफी ज्यादा पसंद है
इसमें आप अपने पसंद के हिसाब से अपनी खुद की Playlist भी बना सकते है इसके अलावा आपको इसमें ट्रेंडिंग गाने और बेस्ट गानों की भी लिस्ट मिल जाती है
आप जिस भी सिंगर के गाने सुनना पसंद करते है अगर आप उनको सेलेक्ट करते है तो उनके सभी Hits गाने आपको एक Playlist के जरिए दिखाए जायेंगे जिन्हे आप सुनकर अपनी आदत को बरकरार रख सकते है
आप इस ऐप में ऑनलाइन पॉडकास्ट सुनकर अपने ज्ञान का भंडार और भी बढ़ा सकते है इसके भागवत गीता से लेकर बिजनेस, सेल्स से जुड़ी सभी तरह की मजेदार पॉडकास्ट सुनने को मिल जाता है
App Name | Spotify: Music And Podcast |
App Size | 34 MB |
Downloads | 100 करोड़ |
Rating | 4.0 |
2. Youtube Music
यूट्यूब इससे कौन नही परिचित है लेकिन यूट्यूब पर बैकग्राउंड में किसी भी वीडियो को चलाने का कोई भी फीचर नही था ऐसे में गाने सुनने वाले लोगो को यूट्यूब इतना सही नही लगता था
इस परेशानी को दूर करने के लिए यूट्यूब ने अपना Youtube Music लॉन्च किया जिसकी मदद से आप ऑनलाइन गाने बैकग्राउंड में सुन सकते है लेकिन इसके इस फीचर के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा जो की मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा
लेकिन यूट्यूब का एल्गोरिथम आपको आपके पसंद के गाने आपकी फीड में दिखाने के लिए काफी जबरदस्त है ये आपके लिए आपके पसंद के गानों का एक बेहतरीन Mixes बनाने में सभी ऐप्स से आगे है
तो ऐसे में अगर आप कुछ पैसे इसके सब्सक्रिप्शन के लिए खर्च कर सकते है तो आपको काफी अच्छा गाना सुनने का अनुभव प्राप्त कर सकते है अन्यथा यह ऐप आपके लिए किसी काम का नही है
App Name | YouTube Music |
App Size | 23 MB |
Downloads | 100 करोड़ |
Rating | 4.1 |
3. Wynk Music
एयरटेल कंपनी की तरफ से आपको Wynk Music गाने सुनने के लिए काफी बेहतर ऐप्स दिया गया है इसमें सबसे मजेदार बात ये है की अगर आप एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ चुनिंदा रिचार्ज पर इसका सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिल जाता है
जिसकी मदद से आप बिल्कुल फ्री में बिना Ads के गाने सुनने का लुत्फ उठा सकते है इसमें भी आप अपनी मनचाही प्लेलिस्ट बना सकते है इसके साथ ही आप अपने मूड्स के हिसाब से भी इसमें गाने सुन सकते है
यहां तक की आपको इसमें गाने सुनने के लिए सभी छोटे बड़े फीचर देखने को मिल जाते है जैसे की आप इसमें किसी भी गाने को Repeat, Shuffle करके सुन सकते है
App Name | Wynk Music-Songs, Podcasts, MP3 |
App Size | 24 MB |
Downloads | 10 करोड़ |
Rating | 4.5 |
4. JioSaavn
जहां गाने सुनना लोगो को इतना प्रिय हो वहां Jio भी कहां शांत रह सकता है इसलिए Jio की तरफ से JioSaavn Music Player आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा इसके सभी मजेदार फीचर का आनंद लेने के लिए आपके पास Jio का सिम होना अनिवार्य है
अगर आपके पास Jio का सिम है तो आपको रिचार्ज करवाने के दौरान ही इसका सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिल जाता है जो आपके लिए बिल्कुल फ्री में बिना Ads के गाने सुनने के लिए एक बेहतर तरीका साबित हो सकता है
इसमें आपको सभी ट्रेंड्स और Hits Song सुनने को मिल जाते इसके अलावा आप इसी ऐप्स से किसी भी गाने को अपनी Jio Caller tune भी सेट कर सकते है
App Name | JioSaavn – Music & Podcasts |
App Size | 29 MB |
Downloads | 10 करोड़ |
Rating | 4.3 |
5. Amazon Music
गाने सुनने वाले इस ऐप में आपको कई बड़े धमाके देखने को मिलेंगे जिसमे 100 मिलियन से भी ज्यादा गाने बिना Ads के सुन सकते है इसमें आपको गाने ऑफलाइन सुनने का भी मजा मिल जाता है
इसमें आपको Trending & New Hits गानों के साथ बेहतरीन पॉडकास्ट भी देखने को मिल जाता है चूंकि ये Amazon के द्वारा लॉन्च किया गया है तो आप इसके साथ Alexa का इस्तेमाल करके अपने फोन को बिना हाथ लगाए गाने सुनने का अनुभव ले सकते है
इसके अलावा अगर आप किसी भी दूसरे म्यूजिक प्लेयर पर अपनी एक कमाल की प्लेलिस्ट तैयार कर रखी है तो आप उसे इस गाने सुनने वाले ऐप में एक क्लिक में Import कर सकते है
App Name | Amazon Music: Songs & Podcasts |
App Size | 66 MB |
Downloads | 10 करोड़ |
Rating | 3.6 |
6. Apple Music
एंड्रॉयड यूजर के लिए तो गाने सुनने वाले कई ऐप्स मिल जाते है लेकिन अगर आप iOS User है तो आपके लिए Apple Music ही आपके गाने सुनने की आदत को कायम रखने में आपकी मदद करेगा
इसमें सभी नए पुराने गाने बिल्कुल फ्री में सुन सकते है जिसमे की आपको बार बार किसी Ads का सामना नहीं करना पड़ेगा इसमें आपको इनबिल्ट प्लेयर के अंदर ही गाने डाउनलोड करने का भी विकल्प मिल जाता है जिससे की इसका मजा ऑफलाइन भी ले सकते है
App Name | Apple Music |
App Size | 48 MB |
Downloads | 10 करोड़ |
Rating | 3.5 |
7. Music Player (System) ऑफलाइन गाना सुनने वाला ऐप
अगर आप किसी भी तरह के गाने सुनने वाले ऐप्स के चक्कर में नही पड़ना चाहते है तो सभी स्मार्टफोन में आपको पहले से ही एक म्यूजिक प्लेयर देखने को मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है
लेकिन इसके लिए आपको अपने फाइल मैनेजर में अपनी पसंद के सभी गाने पहले से ही डाउनलोड करके रखना होगा जिसके लिए आप Vidmate जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते है
शुरुआत में आपको थोड़ा समय लगेगा लेकिन एक बार अपनी पसंद के सभी गाने डाउनलोड करने के बाद आपके लिए सब कुछ आसान होने वाला है
क्योंकि इसमें आपको किसी भी तरह का Ads अथवा इंटरनेट की आवश्यकता ही नहीं पड़ने वाली है आप जब चाहे जहां चाहे अपने डाउनलोड किए गए गानों का मजा उठा सकते है
इसे भी पढ़ें:
- पुराना वाला विडमेट ऐसे डाउनलोड करें
- GenYoutube से गाना कैसे डाउनलोड करें
- नई मूवी डाउनलोड करने वाला बेस्ट ऐप
- विडियो पर गाना लगाने वाला ऐप्स
- विडियो देखने वाला बेस्ट ऐप्स
आज आपने क्या सीखा
अभी तक आपने गाने सुनने वाले सभी ऑनलाइन ऑफलाइन ऐप्स के बारे में जानकारी प्राप्त की इसके अलावा गाना सुनने के लिए मैंने अपनी तरफ से कुछ पर्सनल टिप्स भी दी जो की आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इससे जुड़ा कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछ सकते है अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने गाने सुनने वाले दोस्तो के साथ सोशल मीडिया शेयर कर सकते है