आज के इस समय में Youtube दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing Plateform है गूगल के द्वारा इस कंपनी को ख़रीदे जाने के बाद लगभग सभी एंड्राइड फ़ोन में Youtube पहले से ही डाउनलोड होता है लेकिन कुछ ऐसे फ़ोन भी है जिनमे Youtube पहले से डाउनलोड नहीं है तो आप काफी आसानी से Youtube अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है इस आर्टिकल में मै आपको Youtube कैसे डाउनलोड करें इसके दो आसान और बेहतरीन तरीके बताने वाला हूँ
Youtube कैसे डाउनलोड करें बिल्कुल आसान तरीका
Youtube को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद आप भी अपनी पसंदीदा Movies, Songs, Tutorials इत्यादि देख पाएंगे इसके साथ ही आप चाहे तो अपनी खुद की विडियो बनाकर भी Youtube पर अपलोड कर सकते है और ये बिलकुल फ्री है इसके लिए आपके पास सिर्फ एक Email ID का होना जरुरी है खैर इस आर्टिकल को इतना लम्बा खीचना उचित नहीं होगा क्योंकि मुझे लगता है की आप जल्दी से Youtube डाउनलोड करना चाहते है जिससे की आप अपने पसंदीदा विडियो का मजा ले पायें
Youtube डाउनलोड करना है आसान तरीका
एंड्राइड फ़ोन में किसी भी App को डाउनलोड करने के लिए Play Store सबसे आसान और सुरक्षित तरीका माना जाता है तो सबसे पहले आपको कोशिश करनी चाहिए की आप Youtube को Play Store से डाउनलोड करें आइये देखते है की Play Store से Youtube को डाउनलोड करना कितना आसान है
आप सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store को खोजें और इसे Open कर लें इसके बाद आपको ऊपर की तरफ एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा उस पर क्लिक करें अब आप यहाँ पर Youtube लिखकर सर्च करें यहाँ पर आप चाहे तो बोलकर भी Youtube को सर्च कर सकते है
अब आपके सामने Youtube को डाउनलोड करने का पेज आ जायेगा यहाँ पर आपको Youtube को Install करने का एक विकल्प दिखाई देगा अब आपको अपने फ़ोन में Youtube को डाउनलोड करने के लिए Install के बटन पर क्लिक करना होगा
अब आपके फ़ोन में Youtube डाउनलोड होने लगेगा अब थोड़ी ही देर में आपके फ़ोन में Youtube डाउनलोड हो जायेगा अब ये कितनी जल्दी आपके फ़ोन डाउनलोड होता है ये पूरी तरह से आपके Internet Speed पर निर्भर करता है
अगर किसी कारणवश आप Play Store से Youtube को डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो आप नीचे दिए गए दुसरे तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते है
Youtube कैसे डाउनलोड करें दूसरा तरीका
अगर आप Youtube को Play Store को डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो अब आपको अपने फ़ोन में किसी ब्राउज़र की सहायता लेनी होगी ज्यादातर फ़ोन में Google Chrome App पहले से डाउनलोड होता है इस App की सहायता से भी आप अपने फ़ोन में Youtube को डाउनलोड कर सकते है
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Chrome Browser को खोल लेना है इसके बाद आपको यहाँ पर दिए गए सर्च बॉक्स में Youtube Apk लिखकर सर्च करना होगा जैसे ही आप Youtube Apk लिखकर सर्च करेंगे आपके सामने कुछ सर्च रिजल्ट दिखाई देंगे आप इनमे से Apkpure.Com वेबसाइट वाले खोलेंगे
यहाँ पर आपको Youtube Apk को डाउनलोड करने का एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लें जैसे ही आपके फ़ोन में Apk फाइल डाउनलोड हो जाती है अब आपको इसे अपने फ़ोन में Install करना होगा
अब आपको डाउनलोड की गयी Apk फाइल पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको इसे इनस्टॉल करने का विकल्प दिखाई देगा Install के बटन पर क्लिक करें अब आपको एक वार्निंग दिखाई जाएगी की क्या आप इस सोर्स से अपने फ़ोन में इस App को डाउनलोड करना चाहते है यहाँ पर आपको Unknown Source के विकल्प को ऑन कर देना है इसके बाद अब आपके फ़ोन में Youtube install हो जायेगा
इसे भी पढ़ें:
- Play Store कैसे डाउनलोड करते है
- Vidmate App[Original] तुरंत डाउनलोड करें
- E-Ganna ऐप कैसे डाउनलोड करें
- FM Whatsapp कैसे डाउनलोड करें
- GenYoutube से Youtube विडियो डाउनलोड करें
- न्यू मूवी डाउनलोड करने वाला ऐप्स
- गाना डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा App डाउनलोड करो
आज आपने क्या सीखा
अभी आपने इस आर्टिकल में देखा की किसी भी फ़ोन में Play Store से Youtube को डाउनलोड करना कितना आसान है इसके साथ ही आपने Youtube को डाउनलोड करने का एक दूसरा तरीका भी देखा की किस प्रकार हम Youtube के Apk फाइल को डाउनलोड करके भी Youtube को Install कर सकते है
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो की इस समस्या से जूझ रहे है बाकि अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हमें आपके सवालों का इंतजार रहेगा